आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाला चावल अधिकारियों के हांसिये पर
अमृतपुर फरुर्खाबाद । आंगनवाड़ी में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं और गरीबों को मिलने वाले राशन में नटवरगिरी का खेल लगातार चल रहा है। आंगनबाड़ी के तहत जनवरी-फरवरी और मार्च माह का उठने वाला चावल कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकृतियों के पास है। अभी तक कुपोषित नौनिहाल बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जुलाई अगस्त सितंबर का खाद्यान्न 230 कुंटल 91 किलो फिर ब्लाक के कोटेदारों के पास आ गया।
इस संबंध में जब सीडीपीओ राजेपुर नवीन चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इन गांवो का जनवरी-फरवरी मार्च का चावल अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें भरखा पट्टी दारापुर, चाचूपुर जटपुरा में कोटेदार ने एक केंद्र का चावल वविता दिवाकर को रिसीव कराया है और,ढ़ाढीपुर, बदनपुर,कनकापुर,अंबरपुर गोटिया पूर्वी ,कानरपुर दत्त, अलाहदपुर भटौली, कोलासोता, लभेड़ा, हीरानगर गुड़ेरा कड़क्का, इमादपुर पमारान दौलतपुर चकई,भाऊपुर चौरासी,नगरिया जवाहर,राजेपुर राठौरी,कुसुमापुर ,गाजीपुर,डबरी, ऊजरा मऊ,हमीरपुर में बंद है। कमलुद्दीनपुर दोनो,भुसेरा, खंडौली आदि गांवों में चावल अभी तक नहीं मिला है। अमैयापुर कोटेदार जयदेवी ने अगस्त माह में ही आंगनबाड़ियों को चावल प्राप्त करने की जानकारी मीडिया को दी थी।
जुलाई से सितंबर तक का हॉट कूक्ड राशन जो गेहूं 11 कुंटल 7 किलो और 22 कुंटल 6 किलो चावल ब्लॉक के स्कूलों के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए आया है। जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी है कि जनवरी-फरवरी मार्च माह का चावल कुछ कोटेदारो के पास है। और जुलाई अगस्त सितंबर का हॉट कुक्ड गेहूं ब चावल नौनिहाल बच्चों के लिए स्कूल में खाना बनाने हेतु आया है। आंगनबाड़ी के तहत 230 कुंटल 91 किलो वह भी जुलाई से सितंबर माह तक का राशन उपलब्ध है दोनों आए हुए राशन को जल्द से जल्द आंगनबाडी कार्यत्रियों को रिसीव करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी। अगर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। और कुपोषित नौनिहाल बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द चावल प्राप्त कराया जाएगा।
Sep 12 2024, 19:39