बारिश से कार्य हुए बाधित, सरकारी कर्मचारी भीगते हुए पहुंचे ऑफिस
फर्रूखाबाद l 24 घंटे से लगातार हो रही भयंकर बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की मौज रही और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा l सरकारी कर्मचारी भीगते हुए अपने-अपने ऑफिस में पहुंचे और कार्य करते रहे यही नहीं देर रात आए तूफान से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव की बत्ती का फ्यूज उड़ गया तो कई गांव के बिजली पोल उखड़कर जमीन पर गिरने से एक सैकड़ा से अधिक गांव में रहने वाले लोग दीपक की रोशनी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहे हैं बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रही है उधर देर रात से हो रही बारिश से गली और मोहल्ले में पानी की धार बह रही है जिसके चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है l
भारी बारिश से अध्यापकों आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है l गलियों में पानी भर होने से लोगों को आने जाने व स्कूली बच्चों अध्यापकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है l
Sep 12 2024, 17:27