*संपूर्ण समाधान दिवस में आई 106 शिकायतें, आधा दर्जन को मिला त्वरित न्याय*
फर्रुखाबाद- अमृतपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सुभाषचंद्र प्रजापति द्वारा की गई। मौजूद अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुना गया और समय सीमा के अंतर्गत शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश समस्त विभागों को दिया गया। जिसमें राजस्व विभाग की शिकायतें आधा सैकड़ा से अधिक रही।
पुलिस विभाग 8, विकास भवन 18, विद्युत विभाग 6 कुल 106 शिकायतें रही।जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी के पश्चात उपजिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह ने शिकायतों को सुना। अखिलेश कुमार निवासी नगलाहूसा ने नाले पर अवैध कब्जे के संबंध में, अखिलेश कुमार पुत्र बृजेश सिंह निवासी लभेड़ा ने चकमार्ग की मरम्मत करने के संबंध में,रामसुंदर पुत्र रामहरि निवासी पिथनापुर ने चकमार्ग की पैमाइश कराए जाने के संबंध में श्यामा देवी पत्नी रामाधार निवासी अमृतपुर ने दबंगों द्वारा फसल उजाड़ देने के संबंध में,लिखित प्रार्थना पत्र दिया। 2 बजे तक चले संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग के कर्मचारी संबंधित थानों की पुलिस व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Sep 07 2024, 18:56