/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र घायल* Farrukhabad1
*सड़क हादसे में बाइक सवार छात्र घायल*
फर्रुखाबाद- सुबह आठ बजे स्कूली इको कार बच्चों को लेकर राजेपुर स्कूल जा रही थी। तेज रफ्तार कार ने ग्राम खानपुर के पास सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। जिससे थाना अमृतपुर निवासी तौफीक मडैया के रहने वाले अमित व प्रशांत पुत्रगण विश्राम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरो की सहायता से बाइक सवार दोनों घायलों को राजेपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया और परिजनों को सूचना दी गई। दोनों छात्र रस्तोगी इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद में पढ़ने के लिए जा रहे थे। अचानक उनके साथ दुर्घटना हो गई। इको कार नंबर यूपी 80 एफ एक्स 39 40 का ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
कासगंज बार एसोसिएशन के सदस्य की हत्या से अधिवक्ताओं में आक्रोश, डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद l जिला बार एसोसिएशन व अधिवक्ता संघ सामान्य सभा के अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्रा की अध्यक्षता में गुरुवार को डीएम डॉक्टर वीके सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

उसमें कहा है कि कासगंज बार एसोसिएशन की सदस्य मोहिनी तोमर को 3 सितंबर 2024 को जनपद न्यायालय कासगंज के गेट से अगवाकर उनके शव को 4 सितंबर 2024 को रजपुरा नहर में मिलने की घटना से अधिवक्ता समाज को हिला कर रख दिया है। अधिवक्ता मोहिनी तोमर एक प्रतिभाशाली और सामाजिक रूप से जागरूक अधिवक्ता थी। उनके गायब होने की खबर से हम सभी अधिवक्ता साथी इस स्तब्ध है। और उनकी मृत्यु की खबर ने हम सभी को गहरा दुख पहुंचा है।

इस घटना की जांच अधिवक्ता संघ निष्पक्ष रूप से सीबीआई के माध्यम से कराए जाने की मांग कर रहा है।

और यह भी मांग कर रहा है। कि शीघ्र जांच संपन्न कराकर घटना में सम्मिलित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, जिला महासचिव नरेश यादव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष किशोर मिश्रा, सचिव राजेश कुमार अग्निहोत्री, अनुपम दीक्षित, धीरेंद्र कुमार दीक्षित, प्रमोद शाक्य, नवनीत कुमार समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी के तहत बटने वाला चावल का नहीं चल रहा अता-पता

अमृतपुर फरुर्खाबाद।प्रदेश में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को बाल पुष्टाहार का वितरण करवातीं है। साथ में नैनिहालों को सूखा राशन के तहत प्रति माह चावल दिया जाना शासन के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। लेकिन कोटेदारों के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर वितरण नहीं किया जा रहा है। 

विकास खंड राजेपुर में कुल 203 आंगनवाड़ी केन्द्र है। जिनमें लगभग 65 पद रिक्त चल रहे हैं।शासन के द्वारा जनवरी , फरवरी, मार्च का चावल नैनिहाल बच्चों के लिए भेजा गया।जो गर्भवती को 1.50 किलोग्राम,कुपोषित बच्चों को 2.50 किलोग्राम धात्री, स्कूली बच्चों को राशन मिलना चाहिए था लेकिन चावल पूर्ति निरीक्षक कार्यालय व कोटेदारों के पास अटक गया। 5 माह बीत जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने इस बात पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।

पूर्व निरीक्षक अमित चौधरी से जब नौनिहाल बच्चों के चावल के बारे में जानकारी ली तो जानकारी देने से कतराते नजर आए और आजकल आजकल कर रहे हैं। लेकिन जानकारी अभी तक मीडिया कर्मियों को नहीं दी है। कि कितना चावल आंगनबाड़ी के तहत बच्चों का आया है। इसकी जानकारी ना तो सीडीपीओ राजपुर दे रहे हैं ना ही पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी जानकारी से अवगत कर रहे हैं जबकि पोर्ट निरीक्षक अमित चौधरी के पास इसका लेखा-जोखा है लेकिन उजागर करने में इनको डर सा लग रहा है। और जो चावल का उत्थान किया गया है जनवरी-फरवरी मार्च का वह अभी काफी गांव में वितरित तक नहीं किया गया है।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत के बढ़पुर ब्लॉक कार्यालय का हुआ शुभारम्भ

फर्रुखाबाद।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नवनियुक्त बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने ग्राम बाहिदपुर में किसानों की समस्यायों को सुनने के लिए ब्लॉक कार्यालय का शुभारम्भ भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के कानपुर मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा से फीता काट कर कराया गया तत्पश्चात एसडीएम सदर को बढपुर के किसानों की समस्याओं का पांच सूत्रीय ज्ञापन भी सौंपा |
इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए हमारे नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह ने जो ये कार्यालय खोला है वह किसानों के लिए वरदान साबित होगा बढ़पुर ब्लॉक के समस्त किसान अपनी समस्याये ब्लॉक कार्यालय पर आकर बताएं और नोट कराए ब्लॉक अध्यक्ष उन किसानों की समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराकर उनका निस्तारण कराएंगे आगे उन्होने कहा की 6 अक्तूबर को किसानों के मसीहा बाबा महेंद्र सिंह जी के जन्म दिवस को गन्ना संस्थान डौली बाग लखनऊ में मनाया जायेगा जनपद के समस्त भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान भी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे |
इस अवसर पर बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने कहा कि बढ़पुर ब्लॉक का कार्यालय खुलने से ब्लॉक के किसानों की समस्याओं का निदान कराया जायेगा |
इस अवसर पर आगे बोलते हुए जिला विधिक सलाहकार एवं प्रवक्ता अजय कटियार ने कहा की बढ़पुर ब्लॉक के अध्यक्ष शिवराम सिंह बहुत ही जुझारू किसान है इस कार्यालय के  शुभारंभ होने से इस क्षेत्र के किसानों की आवाज बनेंगे आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे किसान जो मोटर साईकिल से सफर करते है वह हेलमेट का प्रयोग, एवं को कार से से चलते है वह शीट बेल्ट का प्रयोग अवस्य करे क्योंकि आपकी जरूरत आपके परिवार के साथ साथ इस देश को भी है क्योंकि आप अन्नदाता है
इस अवसर पर जिला सचिव कृष्ण गोपाल मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी अभय यादव बढ़पुर ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम सिंह,राजेपुर ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह, अमृतपुर तहसील अध्यक्ष सुशील बाबा जी,मोहम्मदाबाद ब्लॉक अध्यक्ष संजय सिंह,सुधीर कटियार,पवन मारवाड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष कमालगंज विजय कटियार,प्रदीप कुशवाहा,नरेंद्र कुशवाह, सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित रहे|
चिकन पॉक्स बीमारी ने पसारे पांव, किसान यूनियन अध्यक्ष का बेटा हुआ बीमार, स्वास्थ्य विभाग नहीं दे रहा ध्यान

नवाबगंज फर्रुखाबाद l कस्बे में बड़ी बीमारी चिकन पॉक्स ने  पसारे पाव फिर भी स्वास्थ्य विभाग ध्यान नहीं दे रहा है इससे लोगों मे खासा आक्रोश के साथ ही साथ चिकन पॉक्स की बीमारी से लोगों में दहशत पैदा हो गई है l
क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड पर कई घरों में चिकन पॉक्स की बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है जिससे लोगों में बीमारी की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को भी दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है l उन्होंने कहा कि कस्बा नवाबगंज के मोहम्मदाबाद रोड निवासी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य के पुत्र संगम शाक्य को भी चिकन पॉक्स की बीमारी हो गई है जिसके चलते लोगों में खासियत दहशत उत्पन्न हो रही है l उन्होंने बताया कि उनके पुत्र संगम शाक्य के अलावा उनके ही पड़ोस के शिक्षक बदन सिंह पाल के पुत्र नितिन पाल और पड़ोस के रहने वाले दिनेश यादव जो कि शिक्षक है उनके पुत्र अमन यादव सहित कस्बे में कई लोगों को चिकन पॉक्स की बीमारी हो गई है l यह जानकारी भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अरविंद शाक्य ने मीडिया कर्मियों को दी, उन्होंने बताया कि यदि स्वास्थ्य विभाग इतनी बडी समस्या होने के बाद भी ध्यान नहीं दे रहा है तो नवाबगंज के स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने के लिए भी बाध्य होंगे l उन्होंने कहा कि जब इस चीज की जानकारी नवाबगंज के चिकित्सा अधीक्षक लोकेश शर्मा से करना चाहिए तो उनका फोन नॉट रीचेबल की स्थिति में था जिससे चिकित्सा अधीक्षक से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है l किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है l
गाली गलौज मारपीट करने की थाने में की शिकायत


अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुडेरा निवासी कमलेश अवस्थी पुत्र रामशरण अवस्थी ने कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर के खिलाफ गाली-गलौज की शिकायत की।घर वापस जाते समय करीब 12.30 बजे दोपहर को कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर व सुधाकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी रुलापुर व अंकुर पुत्र आरेन्द्र यादव निवासी हीरानगर थाना अमृतपुर व कुंजविहारी पुत्र सुखदेव निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर ने रुलापुर ब्रह्मदेव महाराज के स्थान के पास अचानक घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डो से मारा-पीटा जिससे प्रार्थी के काफी चोटें आयी है।दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
चोट खाए पीड़ित व्यक्ति ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद l भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व  एम एल सी प्रांशु दत्त द्विवेदी के औचक निरीक्षण करने से जिला अस्पताल लोहिया में हड़कंप मच गया lअवस्थाएं देख भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ गया और जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए कई पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं l

निरीक्षण में महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था बदहाल मिली l एस एन सी यू वॉर्ड के मेल स्टाफ नर्स अमित गौतम के 27 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद भी 31 अगस्त तक हाजरी लगती रही, हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष को एस एन सी यू वॉर्ड के निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित मिले l

निरीक्षण की सूचना पर कुछ देर बाद अनुपस्थिति डॉ शिवाशीष पहुंचे और उन्होंने एमएलसी को अजीबोगरीब जबाब दिया l
भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष से डॉ शिवाशीष बोले भूख लगी थी, इसीलिए ड्यूटी के बीच खाना खाने चला गया था l
एसएनसीयू वॉर्ड में 1 दिन से लेकर 28 दिन तक के नवजात शिशु इलाज के लिए भर्ती किए जाते हैं l चिकित्सक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टाफ नर्सो के हवाले  मासूम बच्चों की जिंदगी छोड़ गए इसी प्रकार की लापरवाही के चलते शुक्रवार रात को एक 13 दिन के नवजात की एस एन सी यू वॉर्ड में तड़प तड़प कर मौत हो चुकी है l

ब्लड बैंक में तैनात एलटी फराह अनुपस्थित मिली l मरीजों ने टंकी में पानी न आने की भी शिकायत की है l पुरुष अस्पताल में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को कैमरे बंद मिले और डी वी आर मात्र दो दिन की मिली थी l पुरुष अस्पताल में बाहर की दबाई लिखे जाने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जताई है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष व एम एल सी ने कहा कि जो भी लोग मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत जनता को परेशान करने का काम करेंगे उन पर कठोर कार्रवाई निश्चित होगी l वह पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शासन को भी भेजेंगे, मरीज को बेहतर उपचार मिल सके, यह हर कीमत पर सुनिश्चित कराया जाएगा l

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी दवाइयों को शमशाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी में बड़ी मात्रा में फेंका है l गंगा नदी के भरे पानी में बड़ी मात्रा में दवाइयां तैरती हुई मिलीं है l बीते दिन सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी बरौन का औचक निरीक्षण किया था l निरीक्षण में बड़ी मात्रा में कमरे के अंदर एक्सपायर दवाइयां भरी पड़ी थीं l सांसद के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्रों पर हड़कंप मच गया था l स्वास्थ्य केंद्र से गंगा नदी में बड़ी मात्रा में  सीरप व टैबलेट फेंकी गई l स्वास्थ्य विभाग गरीब असहाय मरीजो को सरकारी दवाइयां न देकर कमीशन खोरी के चलते बाजार से लिखने में लगे रहते हैं  l डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेशों की स्वास्थ्य विभाग धज्जियां उड़ा रहा है l डिप्टी सीएम ने बाजार से दवाइयां न लिखने के डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए थे l
ई रिक्शा चालक रूट के लिए आवेदन करें, फुटपाथ पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई


फर्रुखाबाद l  जिलाधिकारी डॉ०वी०के०सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन व ई रिक्शा संचालन के संवंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टी०एस०आई०को निर्देशित किया गया कि जनसमान्य द्वारा सड़को व उनके किनारों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा आवश्यक होने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर पुलिस लाइन में जमा कर दिया जाये, ई रिक्शा संचालन के संवंध में ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा उन्ही ई रिक्शा को चलने के लिये अधिकृत किया जाये जिन पर आगे व पीछे एच० एस०आर०टी०सी० नंबर प्लेट लगी हो तथा ई रिक्शा चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो व वीमा व फिटनेस प्रमाणपत्र एवं टैक्स अधतन जमा हो साइड मिरर लगे हो व ई रिक्शे में साउंड सिस्टम न लगा हो, ई०ओ० फर्रुखाबाद द्वारा बताया गया कि नगर में संचालित होने बाले ई रिक्शा को निर्धारित रुट कर कलर कोड दिया जायेगा l उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालक अपना प्रत्यावेदन नगर पालिका में प्रस्तुत कर अपना रुट आवंटित कराये,ए० आर० टी० ओ०  टी० एस० आई० द्वारा संयुक्त रूप से अवगत कराया कि किसी भी ई रिक्शा द्वारा क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती है या माल ठुलाई की जाती है तो उसे सीजकर लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा,बैठक में निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट वेंडर पल्ला पार्क व घुमना सब्जी मंडी में आवंटित की गई जगह पर ही बैठे वरना आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संवंध में शुरू में दो मुख्य मार्गो को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया था l इस संवंध में चर्चा की गई और सर्व सम्मति से मऊदरवाजा से चौक व चौक से लाल सराय गेट तक के मार्ग चिन्हित किये गये इन मार्ग पर  फड़, ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण करने बालो व सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना अतिक्रमण  स्वयं हटा लें, नगर पालिका की नाली के पीछे तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखे अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा l  नगर पालिका व संवंधित थाना प्रभारी द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा रोहित गोयल द्वारा सुझाव दिया गया कि  इन मार्गो से जुड़ने बाले ऐसे मार्ग जो वनवे है उनको भी अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। रविवार को नेहरू रोड पर लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लिंजीगंज व मन्नीगंज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही फतेहगढ़ में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को भी उचित स्थान चिन्हित कर शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन, ई0ओ0नगर पालिका, जी0एम0डी0आई0सी0,टी0एस0आई0,रोहित गोयल चैयरमैन आई0आई0ए0,सरल दुबे,द्रवित जैन उपस्थित रहे।
सेवा चयन आयोग में जिले के दो अवर अभियंता को दिया गया नियुक्ति पत्र

फर्रूखाबाद l एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान लोकभवन लखनऊ में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया l इस भर्ती में पूरे प्रदेश में कुल1335 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है इसमें से जनपद के कुल 02 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ,जिसमे से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित कु0 रश्मि निवासी नेकपुर कलां को लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया l

कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित सूर्यकांत गंगवार नि० ग्राम व पोस्ट भटासा, कायमगंज को एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान पी०डी० डी०आर०डी०ए०, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिषासी अभियंता सिचाई व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,पोल पर टूटे लटक रहे तार में करंट लगने से अनुदेशक की मौत

फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत 13 में आज सुबह लगभग 6:00 बजे बिजली के पोल से लटक रहे तार में करंट था कि मृतक भानु प्रताप सिंह उर्फ सचिन की बिजली के पोल से लटक रहे तार का करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 6:00 बजे भाई भानु प्रताप सिंह उम्र 38 वर्ष खेत देखने जा रहे थे घर से निकलकर ई रिक्शा के तार के पास बिजली का तार टूटा पड़ा था जिसे उन्होंने हटाया तो मृतक भानु प्रताप को करंट लगने से उनकी मौत हो गई भानु प्रताप दोनों पैरों से दिव्यांग थे ।

कंपोजिट स्कूल गेसिंगपुर में अनुदेशक के पद पर नियुक्त थे l मृतक भानु प्रताप की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी उनकी पत्नी किरन भी 50 प्रतिशत दिव्यांग है उनके दो बेटी एक बेटा है बेटी रितिका उम्र 8 वर्ष, सिद्धि उम्र 6 वर्ष और आदविक प्रताप उम्र 5 वर्ष परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है l थाने में सूचना देने के बावजूद भी 2 घंटे हो गए लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची बाद में शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।