आंगनबाड़ी के तहत बटने वाला चावल का नहीं चल रहा अता-पता
अमृतपुर फरुर्खाबाद।प्रदेश में सरकार कुपोषण को दूर करने के लिए बच्चों को बाल पुष्टाहार का वितरण करवातीं है। साथ में नैनिहालों को सूखा राशन के तहत प्रति माह चावल दिया जाना शासन के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। लेकिन कोटेदारों के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी कर वितरण नहीं किया जा रहा है।
विकास खंड राजेपुर में कुल 203 आंगनवाड़ी केन्द्र है। जिनमें लगभग 65 पद रिक्त चल रहे हैं।शासन के द्वारा जनवरी , फरवरी, मार्च का चावल नैनिहाल बच्चों के लिए भेजा गया।जो गर्भवती को 1.50 किलोग्राम,कुपोषित बच्चों को 2.50 किलोग्राम धात्री, स्कूली बच्चों को राशन मिलना चाहिए था लेकिन चावल पूर्ति निरीक्षक कार्यालय व कोटेदारों के पास अटक गया। 5 माह बीत जाने के बाद भी पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने इस बात पर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा।
पूर्व निरीक्षक अमित चौधरी से जब नौनिहाल बच्चों के चावल के बारे में जानकारी ली तो जानकारी देने से कतराते नजर आए और आजकल आजकल कर रहे हैं। लेकिन जानकारी अभी तक मीडिया कर्मियों को नहीं दी है। कि कितना चावल आंगनबाड़ी के तहत बच्चों का आया है। इसकी जानकारी ना तो सीडीपीओ राजपुर दे रहे हैं ना ही पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी जानकारी से अवगत कर रहे हैं जबकि पोर्ट निरीक्षक अमित चौधरी के पास इसका लेखा-जोखा है लेकिन उजागर करने में इनको डर सा लग रहा है। और जो चावल का उत्थान किया गया है जनवरी-फरवरी मार्च का वह अभी काफी गांव में वितरित तक नहीं किया गया है।
Sep 05 2024, 19:22