एफएसडीए टीम ने छापा मारकर,जांच के लिए दूध के चार नमूने लिए
फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। ट्रांसपोर्ट नगर, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सोमवीर पुत्र पंकज सिंह से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
पुलिया पुल गालिब, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता जर्मन सिंह पुत्र बालकराम से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
सी0पी0 गेस्ट हाउस के पास, जटवारा रोड, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सुरजीत सिंह पुत्र राम आसरे से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
* अताईपुर रोड, लालबाग, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता गंगादीन पुत्र राम विलास से भैंस का दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।
Sep 04 2024, 22:00