भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
फर्रुखाबाद l भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एम एल सी प्रांशु दत्त द्विवेदी के औचक निरीक्षण करने से जिला अस्पताल लोहिया में हड़कंप मच गया lअवस्थाएं देख भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ गया और जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए कई पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं l
निरीक्षण में महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था बदहाल मिली l एस एन सी यू वॉर्ड के मेल स्टाफ नर्स अमित गौतम के 27 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद भी 31 अगस्त तक हाजरी लगती रही, हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष को एस एन सी यू वॉर्ड के निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित मिले l
निरीक्षण की सूचना पर कुछ देर बाद अनुपस्थिति डॉ शिवाशीष पहुंचे और उन्होंने एमएलसी को अजीबोगरीब जबाब दिया l
भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष से डॉ शिवाशीष बोले भूख लगी थी, इसीलिए ड्यूटी के बीच खाना खाने चला गया था l
एसएनसीयू वॉर्ड में 1 दिन से लेकर 28 दिन तक के नवजात शिशु इलाज के लिए भर्ती किए जाते हैं l चिकित्सक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टाफ नर्सो के हवाले मासूम बच्चों की जिंदगी छोड़ गए इसी प्रकार की लापरवाही के चलते शुक्रवार रात को एक 13 दिन के नवजात की एस एन सी यू वॉर्ड में तड़प तड़प कर मौत हो चुकी है l
ब्लड बैंक में तैनात एलटी फराह अनुपस्थित मिली l मरीजों ने टंकी में पानी न आने की भी शिकायत की है l पुरुष अस्पताल में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को कैमरे बंद मिले और डी वी आर मात्र दो दिन की मिली थी l पुरुष अस्पताल में बाहर की दबाई लिखे जाने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जताई है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष व एम एल सी ने कहा कि जो भी लोग मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत जनता को परेशान करने का काम करेंगे उन पर कठोर कार्रवाई निश्चित होगी l वह पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शासन को भी भेजेंगे, मरीज को बेहतर उपचार मिल सके, यह हर कीमत पर सुनिश्चित कराया जाएगा l
स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी दवाइयों को शमशाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी में बड़ी मात्रा में फेंका है l गंगा नदी के भरे पानी में बड़ी मात्रा में दवाइयां तैरती हुई मिलीं है l बीते दिन सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी बरौन का औचक निरीक्षण किया था l निरीक्षण में बड़ी मात्रा में कमरे के अंदर एक्सपायर दवाइयां भरी पड़ी थीं l सांसद के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्रों पर हड़कंप मच गया था l स्वास्थ्य केंद्र से गंगा नदी में बड़ी मात्रा में सीरप व टैबलेट फेंकी गई l स्वास्थ्य विभाग गरीब असहाय मरीजो को सरकारी दवाइयां न देकर कमीशन खोरी के चलते बाजार से लिखने में लगे रहते हैं l डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेशों की स्वास्थ्य विभाग धज्जियां उड़ा रहा है l डिप्टी सीएम ने बाजार से दवाइयां न लिखने के डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए थे l
Sep 04 2024, 18:22