झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र, डॉक्टर पर गलत इलाज करने से पति की हुई मौत
फरुर्खाबाद । पीड़ित आस्मा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद शकील उर्फ फिरोज निवासी हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी थाना मऊ दरवाजा फरुर्खाबाद की रहने वाली हैं । मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रार्थना पत्र दिया है ह्ण पीड़िता ने एसपी के सामने झोलाछाप डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव के ऊपर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से इलाज किया ह्ण पीड़िता ने बताया कि पुत्री ने मना भी किया कि पिता को शुगर है इनके बोतल नहीं लगाओ लेकिन डॉक्टर नहीं माना और मनमानी करने के बाद पिता शकील की हालत गंभीर होती चली गई ।
पीड़िता पति को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची तो लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने डॉक्टर ने बताया कि उनके पूरे शरीर में जहर फैल चुका है। डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया कानपुर पहुंचने पर इलाज के लिए हैलेट में भर्ती कराया वहां पर चेकअप करने के दौरान पीड़िता के पति के गुर्दे पर किडनी एवं पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिस कारण पति की कानपुर हैलेट में मृत्यु हो गई । पीड़िता पति शकील का शव लेकर अपने घर पहुंची ।
अवैध क्लिनिक संचालक फर्जी डॉ0 रविंद्र सिंह यादव जो कि पूर्व प्रधान संतोष यादव की दुकान पर संचालित कर रहे हैं । पीड़िता के घर पर अपने गुर्गों द्वारा लगातार समझौता करने का निरंतर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें 5- 10 हजार रुपए देकर समझौता करने का दबाव बनाया गया । पिता के जमाल पुत्र मुजीब एवं परिजन द्वारा समझौता करने से मना किया तो गुर्गों द्वारा पीड़िता के पुत्र दिलशान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि समझौता नहीं हुआ तो पूरे परिवार को जान से मारने की गुर्गो ने धमकिया दी हैं । पीड़िता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध क्लिनिक संचालक और डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।
Sep 03 2024, 17:19