गैस प्लांट में ड्यूटी पर जा रहे हैं युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत
फर्रुखाबाद- थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सकवाई में स्थित गैस प्लांट पर ड्यूटी करने जा रहे युवक की प्लांट के अंदर बेहोश होकर गिरने से मौत हो गई। प्लांट परिसर में गिरने पर अन्य कर्मचारियों ने उसके बेहोश होने की जानकारी प्लांट के उच्च अधिकारियों को दी। उच्च अधिकारी आनन-फानन में निजी चिकित्सक के पास ले गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां से सीधे लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ऊसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के भतीजे शुभम राठौड़ ने मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को शिकायती पत्र दिया है कि 31 अगस्त को करीब सुबह 5:30 बजे चचेरे भाई जोगेंद्र सिंह जो घर से गैस प्लांट गैसिंहपुर में लगभग 20 वर्ष से नौकरी कर रहे थे जो सुबह 6:00 बजे गैस प्लांट पर ड्यूटी कर रहे थे तभी सुबह 7:30 बजे काम करने के दौरान अचानक गिर पड़े और बेहोश हो गए उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों ने उच्च अधिकारी किशोर कुमार बेहरा प्रकाश वर्मा और भीम सिंह नेगी को सूचना दी इन लोगों ने परिजनों को सूचना दिए बगैर ले गए। उनके साथ काम करने वाले लोग साथ गए हुए थे। परिजनों का आरोप है कि क्लीनिक प्रांत अधिकारी छोड़कर चले गए थे उसके बाद लोहिया अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों द्वारा चचेरे भाई की मृत घोषित कर दिया गया। पीड़ित ने थाना प्रभारी से पोस्टमार्टम करा ए जाने और उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
Aug 31 2024, 17:36