/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz 5 सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा मित्रों ने महत्वपूर्ण बैठक कर बनाई  रणनीति sksingh988962
5 सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा मित्रों ने महत्वपूर्ण बैठक कर बनाई  रणनीति
संजीव सिंह  बलिया।सिद्धार्थनगर:5सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा मित्रों ने महत्वपूर्ण बैठक कर बनाई  रणनीति आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को पूर्व निर्धारित समयनुसार 4 : बजे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ब्लाक इकाई खेसरहा की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सूचना के आधार पर दिन- शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र खेसरहा पर संपन्न हुआ । सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र के प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला  के नेतृत्व में  होने जा रहा है ।तथा संगठन की ओर से प्रमुख मांग स्थायीकरण होने तक हमे सामान कार्य, सामान वेतन लागू किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे* शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल,सीएल,चिकित्सा अवकाश,प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है, लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा। जिला संरक्षक / ब्लाक अध्यक्ष  श्याम नारायण त्रिपाठी  ने कहा कि हम सब एक जुट होकर लखनऊ के धरने के लिए जिले से भारी संख्या में प्रतिभाग करें ,सरकार को समय रहते हुए हमारी जायज मांगों को शीघ्र पूरा करे,तभी सबका साथ सबका विकास के नारे पर सफल होगा एवं इस महंगाई के दौर में शिक्षा मित्र को मात्र 10 हजार रुपये में जीविकोपार्जन नही हो पा रहा है, इस स्थिति में सरकार को चाहिए कि समय रहते हुए तत्काल प्रभाव समान कार्य समान वेतन देना चाहिए !! हम सबके वारिष्ठ साथी एवं स्वः लीलावती चौधरी  के पति संकटा चौधरी
ने कहा कि जब तक सरकार समान कार्य समान वेतन देने का राजज्ञा जारी नही कर देगी तब- तक प्रदेश का शिक्षा मित्र धरना स्थल से हटेगा नही चाहे जो भी कुछ हो जाए हम लोग इस बार हम लोग किसी भी कीमत पर विना आदेश लिए हटेंगें नही एवं आप सभी एक- एक शिक्षा मित्र साथियों से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे और उन्होने यह भी कहा कि आज भले ही हमारी धर्म पत्नी स्वः लीलावती  इस दुनिया नही है लेकिन हम शिक्षा मित्र परिवार के लिए हमेशा हर संघर्ष के मोड़ पर एक अभिभावक के रूप में तन मन धन से हमेशा सहयोग मिलेगा और इस संघर्ष में तुरंत पांच सौ रुपये का आर्थिक सहयोग किया* कहा कि आप सबके आशीर्वाद से हम हर तरह से सम्पन्न है तथा विजय दिलाने में हमेशा सहायक रूप खडे होंगे !! इसी क्रम में ब्लाक महामंत्री खेसरहा के घनश्याम पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि से शत प्रतिशत शिक्षा मित्र भाई- बहन आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ के इको गार्डन में भारी संख्या में पहुंचे इस अवसर पर *ब्लाक कोषाध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि खेसरहा ब्लाक से भारी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ पहुंचेंगे !!तथा इस अहम बैठक में उपस्थित शिक्षा मित्रों ने एक स्वर कहा कि इस बार धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक होगा और कहा कि समय रहते हुए सरकार को हमारी मागें पूर्ण करें।

नागेन्द्र कुमार निषाद
जिला मीडिया प्रभारी
विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया 60 वां स्थापना दिवस सभी नवागत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान षष्ठीपूर्ति पर सभी लक्ष्य हुए पूर्ण : सगुण
संजीव सिंह  बलिया।
बलिया:विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया 60 वां स्थापना दिवस सभी नवागत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान षष्ठीपूर्ति पर सभी लक्ष्य हुए पूर्ण : सगुण हिन्दू मानबिन्दु, संस्कृति एवं परिवारों की रक्षा के लिए तत्पर प्रबल हिन्दुत्ववादी संगठन "विश्व हिन्दू परिषद" के 60 वें स्थापना दिवस "षष्ठीपूर्ति" वर्ष का आयोजन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवम् श्री राम दरबार एवम् भारत माता के चित्र पर पुस्पर्चन करके किया गया। इसके पश्चात जिला सत्संग प्रमुख संजेश तिवारी जी द्वारा एवम् इसके पश्चात बजरंग दल जिला सह संयोजक सौमित्र पांडेय द्वारा मंचासीन महानुभावों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बलिया के प्रसिद्ध गायक कृष्णा जी मिट्ठू ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद अपने बीते हुए 60 वर्षों तक अनवरत चलते हुए राष्ट्रव्यापी हिन्दू मानबिंदुओं का संरक्षण करता रहा है I मुख्य अतिथि सगुण श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से ही विश्व हिन्दू परिषद न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं, संस्कृति एवं हिन्दू हितों के प्रति सक्रिय रहा है एवं देश में बढ़ रहे अधर्म एवं दुराचार का विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति का संरक्षण करता रहा है I विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई स्थित महर्षि सन्दिपनी आश्रम में पुज्य साधु संतों द्वारा हिन्दू संस्कृति के संरक्षण एवं पुनरुधान के लिए किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण कर चुका है और इस कालखंड में अपने सामने आने वाले अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने का काम किया है। प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने सभी को बजरंग दल का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्र और धर्म पर जब जब भी प्रहार हुआ है, हिन्दू बहन बेटियों, गौ माताओं पर प्रहार हुआ है तब तब बजरंग दल ने संरक्षण देने का कार्य किया है I चाहे गौ तस्करी हो या धर्मांतरण या फिर राम मंदिर के लिए संघर्ष हो, बजरंग दल सदैव अपने प्राणों को अपने हाथो में लेकर चलता है I इसके पश्चात कार्यक्रम की कड़ी में सभी प्रखण्ड अध्यक्षों, संयोजकों एवम् नवीन पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभाग मंत्री विवेकानंद पांडेय, जिला मंत्री भानू तिवारी, प्रांत प्रचार प्रभारी अजय श्रीवास्तव , अयोध्या के पूज्य संत महंत सुजीत दास जी, विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, भारती सिंह, वीना शुक्ला, बबली मिश्रा, पवन पाठक, अर्जुन गुप्ता, पीयूष सिंह, अमित उपाध्याय, अंबादत्त पाण्डेय , सनक पाण्डेय, सुनील ठाकुर, अरविंद पांडेय, अवनींद्र चतुर्वेदी, राजू पटेल, अरुण सिंह, रितेश मौर्य, विनोद गुप्ता, अभिषेक दुबे, शुभम यादव, यश गिरी, अमन शर्मा, विजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी सह एवम् संचालन एड• चंदन अखिलेश पाण्डे ने किया।
सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है:चौधरी
संजीव सिंह बलिया। बांसडीह:सरकार झूठे आश्वासनों से बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।अधिकारी जान मारने के लिये नही होते अधिकारी और कर्मचारी से सरकार से पैसा दिलवाकर कार्य कराया जाता है।बांसडीह विधानसभा के मनियर,टुकड़ा नंबर 2,ककरघट्टा, रिगवन,खादीपुर, सुल्तानपुर, पर्वतपुर ,सारंगपुर,खेवसर,रेगहा,रामपुर नम्बरी, चितबिसाव कला,महाराजपुर, आदि बाढ़ से ग्रसित गाँवो का दौरा कर ग्रामीणों के बीच पंहुचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी ने बाढ़ पीड़ितों की बेबसी देखकर भावुक हो गए। और कहा कि जो बाढ़रोधी काम अप्रैल के महीने में हो जाना चाहिए ।उस कार्य को न जाने किस माया मोह में रोक कर रखा गया था। और परिणाम यह हुआ कि भोजपुरवा का राजस्व गाँव टीकूलिया दीयर सरयू नदी में विलीन हो गया। कहा कि मैंने पांच पांच बार मुख्यमंत्री व जलशक्ति मंत्री समेत प्रदेश के सभी प्रमुख अधिकारियो को पत्र लिखकर क्षेत्र में बाढ़ विभीषिका से प्रभावित गाँवों की स्थिति से अवगत कराता रहा ।लेकिन सरकार की ओर से गाँव गरीब को बचाने के लिए अब तक कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की सत्कार थी ।उस समय भी बाढ़ आयी थी ।तब हमने जान -माल को बचाने के लिए आटा, चावल, नमक, दाल, कपड़ा तथा जानवरों के लिए चारा आदि समेत हरसम्भव सहायता किया था।ढोंग व प्रपंच नही किया था।आज की बिधायक के सभी लोग सरकारी चीज बाट रहे हैं।यह सरकार के अधिकारियों कर्मचारियों का कार्य है। यह सरकार बाढ़ पीड़ितों के रंचमात्र हिस्सा भी मदद नहीं कर रही। उलटे झूठे आश्वासन देकर उनके जख्मो को कुरेदने का काम कर रही है।श्री चौधरी ने कहा कि राजनीति करने के लिए बहुत समय है यह वक्त इंसान और इंसानियत बचाने का है। खादीपुर में ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगो की जमीन सब सरयू में समाहित हो गई। तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री ,जलशक्ति मंत्री सहित अधिकारियों को पत्र लिखकर ,उनसे बात कर आपके खेत का मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा। पूर्व नेता प्रतिपक्ष के साथ विधानसभा अध्यक्ष उदय बहादुर सिंह, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी"आशीष सिंह,पूर्व प्रमुख अशोक यादव,धर्मेंद्र माणिक,कमलाकर यादव,चंद्रशेखर यादव, बेद प्रकाश सिंह,विजय सिंह,देवेंद्र यादव,जिला पंचायत सदस्य अनिल यादव,जितेंद्र,रामजी यादव,अवधेश,ललन बैशाखी,जय प्रकाश ,सुनील मौर्य,सुदामा गोंड़,प्रभुनाथ यादव, जगमोहन ,रामाशंकर,प्रभात मौर्य आदि रहे।
पाँच सितंबर को लखनऊ में इतिहास लिखेंगे शिक्षामित्र,करो मरो के नारे के साथ होगा निर्णायक आंदोलन संघर्ष से ही मिलेगी सफलता: वीरेन्द्र छौंकर
संजीव सिंह बलिया ।आगरा: आज दिनाँक 30/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ विकासखंड अछनेरा की बैठक बीआरसी केंद्र पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षामित्र साथी खजान सिंह इंदौलिया ने की तथा संचालन शैलेन्द्र शर्मा के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक शिशुपाल सिंह चाहर ने कहा कि 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन में होने बाला धरना प्रदर्शन शिक्षामित्रों के जीवन में मील का पत्थर साबित होगा । ब्लॉक अछनेरा के सभी शिक्षामित्र साथी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए चलने की तैयारी अभी से शुरू कर दें । पाँच सितंबर का कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक होगा शिक्षामित्रों में रोष ब्याप्त है सरकार द्वारा लगातार की जारी उपेक्षा से शिक्षामित्र आक्रोश में हैं अब आश्वासन नहीं स्थाई समाधान चाहिए । जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें सरकार 2017 से गुमराह कर रही है इन 7 सालों में सरकार ने शिक्षामित्रों को सिवाय आँशुओं के कुछ नहीं दिया है अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । सभी शिक्षामित्र साथी अपने हक,हकूकों की आवाज को बुलंद करने और इस अंधी,गूंगी,बहरी सम्बेदन हींन सरकार से अपने 24 साल का हिसाब लेने 5 सितंबर को लखनऊ जा रहे हैं जो कुछ भी प्राप्त होगा संघर्ष के बल पर ही होगा ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह जादौन ने कहा कि सभी शिक्षामित्र 4 सितंबर की शाम को अछनेरा से बस द्वारा लखनऊ के लिए रवाना होंगे । बैठक को जिला उपाध्यक्ष भोलाराम पचौरी, ब्लॉक मंत्री सौरव यादव,इंद्रजीत राजावत,ख्यालीराम,ब्रजकिशो,ओमप्रकाश,अरविंद परिहार,अशोक कुमार,महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा यादव ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक में प्रमुखरूप से लालसिंह,रामगोपाल, पीयूष कुमार, सुल्तान,श्याम सुंदर,महेन्द्र सिंह,वीरेन्द्र सिंह सिकरवार, संतोष,चंद्रभान, बच्चू सिंह,बनैसिंह,विजयपाल सिंह,रामप्रकाश शर्मा,पुष्पा, चंद्रकांता,अंजू रावत,सत्यवती,सोनिया,हुस्ना, सहित आदि शिक्षामित्र प्रमुखरूप से उपस्थित रहे ।
महिला शिक्षक संघ मनियर ब्लॉक की अध्यक्ष बनीं रंजना प्रभाकर

संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य है । बलिया महिला शिक्षक संघ का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह कर रही है।वर्तमान में जनपद के ब्लॉको में ब्लॉक कार्यकारिणीका गठन गतिमान है।इसी के क्रम में आज दिनांक 29.08.2024 दिन वृहस्पतिवार को महिला शिक्षक संघ इकाई बलिया की जिलाध्यक्ष श्रीमती अन्नू सिंह द्वारा और उनकी कार्यकारिणी द्वारा महिला शिक्षक रंजन प्रभाकर को शिक्षा क्षेत्र-मनियर की ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित किया गया।शिक्षका रंजन प्रभाकर उच्च प्राथमिक विद्यालय बड़ागांव,मनियर पर सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है।आज ब्लॉक अध्यक्ष के पद को ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने सम्मानित जिलाध्यक्ष जी को पूरा आश्वासन दिया कि जिस तरह वह अपने विद्यालय पर बेहतर कार्य करती है ठीक उसी तरह संघ के लिए भी निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगी।महिला शिक्षक कर्मी, शिक्षामित्र और अनुदेशक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कर्मठता पूर्वक कार्य करने पर बल दिया।अंत में जिलाध्यक्ष अन्नू सिंह ने कहा कि संगठन के सहयोग से महिला शिक्षकों की आवाज को बुलंद किया जायेगा ।इस कार्यक्रम में जिला महामंत्री सिंपल चौरसिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीता सिंह,उपाध्यक्ष रमिता ठाकुर, मणि सिन्हा,संयुक्त मंत्री सरोज सिंह,संगठन मंत्री नीलम गुप्ता ,मीडिया प्रभारी पूनम सिंह सोहाव ब्लॉक अध्यक्ष नीनू गौतम,हनुमानगंज ब्लॉक अध्यक्ष शर्मिला सिंह,चिलकहर ब्लॉक अध्यक्ष प्रियंका सिंह शिक्षिका सरोज यादव आदि शामिल रहीं।पूनम सिंह  मीडिया प्रभारी
बांग्लादेशी मे हो रहे हिन्दू नरसंहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल RSS बलिया विचार परिवार ने किया जोरदार प्रदर्शन*
संजीव सिंह  बलिया।बांग्लादेश में चल रहे हिन्दू एवं बौद्ध नरसंहार एवं लक्षित हत्या, महिला उत्पीड़न एवं धार्मिक स्थानों पर प्रहार के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद एवं अनुसांगिक संगठनो ने 29 अगस्त को रसड़ा गांधी मैदान से पूरे नगर में भ्रमण में विशाल जन आक्रोश प्रदर्शित किया I बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री के देश छोड़ने के बाद हिन्दुओं का वहां के इस्लामिक जेहादियों द्वारा चुन चुनकर मरना प्रारंभ किया गया एवं विरोध के नाम पर हिन्दू हत्या, लूटपाट एवं महिलाओं का शोषण किया गया I बलिया विभाग सहसंयोजक बजरंग दल दीपक गुप्ता  ने सभी को बांग्लादेश में हो रहे इस्लामिक अत्याचार को बताते हुए सभी को जिहाद के विरुद्ध आव्हान करते हुए कहा कि सनातन संस्कृति संसार की आत्मा है और पूरे विश्व के हिन्दू हमारे अपने हैं I हम "वसुधैव कुटुम्बकम " की बात तो करते हैं पर पूरी दुनिया को मानवता सिखाने वाले हिन्दुओं पर लगातर बर्बरता हो रहीं हैं I बांग्लादेश में चल रहे इस प्रकार की जिहादी गतिविधियों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं समस्त हिन्दू समाज आक्रोशित हैं और इसकी कड़ी निंदा करते हुए बांग्लादेश पर भारतीय प्रभाव स्थापित करके वहाँ के हिन्दू अल्पसंख्यकों के प्राण, धन एवं सम्मान की रक्षा की माँग करता हैं I उक्त अवसर पर श्री नाथ मठ के महंत श्री कौशलेंद्र गिरी  महाराज ,विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल, नगर अध्यक्ष संतोष आर्य , कौशल  मास्टर , अविनाश सोनी, गोपाल सोनी, वेद प्रकाश सिंह, राजेंद्र सोनी ,विपिन कुमार, कन्हैया ,धीरज ,जय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे I
बलिया में बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने दिये आवश्यक निर्देश बेसिक सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची जारी
संजीव सिंह  बलिया।बलिया में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिये आवश्यक निर्देश बेसिक सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची जारी शैक्षिक सत्र 2024-25 में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के समायोजन की कार्यवाही जनपदीय स्थानान्तरण/समयोजन की समस्त कार्यवाही ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण पारदर्शी रूप से समय सारिणी के अनुसार सम्पादित होगी, जिसमें उल्लिखित किया गया है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अन्तिम रुप से लाक किये गये डाटा को कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जायेगा। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि जिन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का समायोजन शैक्षिक सत्र 2024-25 में हो रहा है, उनकी सूची एनआईसी लखनऊ द्वारा उपलब्ध करायी गयी। चिन्हांकित सरप्लस अध्यापकों एवं डेफिसिट विद्यालयों की सूची https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in वेबसाइट एवं कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। बीएसए ने संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को निर्देशित किया है कि उक्त सूची का अवलोकन कर अपनी आपत्ति 30.08.2024 तक अनिवार्य रुप से आनलाइन पोर्टल पर आफलाइन अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्राप्त कराते हुए उसकी एक प्रति अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी उसी तिथि में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं होगी।
पाँच सितंबर के आंदोलन को लेकर मऊ के शिक्षामित्रों ने बैठक कर बनायी रणनीति*।
संजीव सिंह  बलिया।घोसी:दिनाँक 28/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ब्लाक घोसी की बैठक बीआरसी पर आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता उपेन्द्र राय ने की तथा संचालन जिला संगठन मंत्री हरि गोविंद जी के द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला संरक्षक राम कवल यादव ने कहा कि 5 सितंबर को राजधानी लखनऊ के इकोगार्डन में होने बाला धरना प्रदर्शन शिक्षामित्रों की दिशा व दशा तय करेगा । ब्लॉक का एक एक शिक्षामित्र साथी आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए चलने की तैयारी अभी से शुरू कर दें 4 सितंबर की शाम को ट्रेन द्वारा सभी शिक्षामित्र मऊ से लखनऊ के लिए रवाना होंगे । संगठन के जिलाध्यक्ष जे. बी. राणा ने कहा कि ये निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है सभी शिक्षामित्र अपने सिर से कफ़न बाँधकर घर से निकलें जिस तरह से 2010 में प्रशिक्षण को लेकर पूर्ववर्ती बसपा सरकार में जो आंदोलन हुआ था उससे भी ज्यादा ब्यापक होगा । क्योंकि अब हमारे पास कोई और रास्ता शेष नहीं रह गया है संगठन द्वारा सरकार के साथ सामंजस्य बनाने के लिए अपने स्तर से हर सम्भव प्रयास किया गया लेकिन सरकार की तरफ से कोई संतोषजनक जबाब सुनने को नहीं मिला है विगत 7 साल से प्रतिमाह मिलने बाले मानदेय में कोई वृद्धि नहीं की गयी है जबकि स्वयं मुख्यमंत्री दो बार घोषणा कर चुके हैं महँगाई के इस दौर में अल्प मानदेय में परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो रहा है । इस बीच में अपने भविष्य की चिंता में आर्थिक तंगी, मानसिक अवसाद,ह्रदयघात यथा आत्महत्या कर अबतक हजारों शिक्षामित्र असामयिक ही दम तोड़ चुके हैं यह शिलशिला लगातार जारी है फिर भी सरकार की तरफ से कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है इसलिए अब हमारे पास संघर्ष ही अंतिम विकल्प है सभी शिक्षामित्र पूरी तैयारी के साथ चलें जबतक सरकार हमारी माँगों को पूरा नहीं कर देती आंदोलन अनवरत जारी रहेगा । इस बार हम खाली हाथ लौटकर बापिस नहीं आएंगे । ब्लॉक अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि घोसी ब्लॉक तन,मन,धन से बढ़ चढ़कर संघर्ष में आगे रहेगा । बैठक को जिला महामंत्री विद्या सागर जी, ब्लाक उपाध्यक्ष चन्दनमणि त्रिपाठी, राजेश कुमार, सुनील कुमार संगठन मंत्री, ममता दूबे जी ने सम्बोधित किया।
बलिया के चौकिया -उभांव मार्ग पर रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;"> संजीव सिंह  बलिया।बेल्थरारोड:उभांव थाना क्षेत्र के चौकिया-उभांव मार्ग पर बुधवार को रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

oppins,sans; font-size:16px; font-style:normal; font-variant-ligatures:normal; font-variant-caps:normal; font-weight:400; letter-spacing:normal; orphans:2; text-indent:0px; text-transform:none; widows:2; word-spacing:0px; -webkit-text-stroke-width:0px; white-space:normal; background-color:rgb(255,255,255); text-decoration-thickness:initial; text-decoration-style:initial; text-decoration-color:initial; text-align:left;">असरेपुर गांव निवासी विनय कुमार (28) अपनी बाइक से घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि रास्ते में उनकी बाइक आगे चल रही एक पल्सर बाइक से टकरा गई। जिससे विनय असंतुलित होकर सड़क पर गिर गए। उसी समय चौकिया मोड़ की ओर से आ रही एक रोडवेज बस ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। आस-पास के लोगों ने युवक को तुरंत सीएचसी सीयर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई मान्यता विहीन अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरूद्ध खंड शिक्षा अधिकारियों को दिये निर्देश
संजीव सिंह बलिया ।बलिया में मान्यता विहीन अवैध रूप से संचालित विद्यालयों के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा है कि आप भली-भांति अवगत हैं कि शासन/विभाग एवं जिलाधिकारी बलिया तथा अन्य माध्यम से बार-बार इस आशय की शिकायत प्राप्त हो रही है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। ऐसे विद्यालयों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। इस सम्बन्ध में आपको भिन्न-भिन्न पत्रों एवं बैठकों तथा व्यक्तिगत रूप से भी यह निर्देशित किया गया है कि यदि आपके शिक्षा क्षेत्र में इस तरह के विद्यालय संचालित हैं तो उनके विरूद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायें, किन्तु खेद का विषय है कि आप द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। बीएसए ने जिलाधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि जनपद में अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये संचालित विद्यालयों को तत्काल बंद करावें। यही नहीं, प्रत्येक दशा में 27.08.2024 को सांय 05:00 बजे तक इस आशय का शपथ पत्र अधोहस्ताक्षरी को प्रस्तुत करें कि आपके शिक्षा क्षेत्र में कोई अवैध रूप से बिना मान्यता प्राप्त किये विद्यालय संचालित नहीं है। साथ ही यदि भविष्य में अधोहस्ताक्षरी द्वारा या किसी अन्य अधिकारी या समाचार पत्रों द्वारा आपके शिक्षा क्षेत्र में अवैध विद्यालय संचालन के सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से आपकी होगी। इसके लिए आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जायेगा।