/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz जनपद के समस्त थानों पर की गई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये सुझाव व निर्देश,चेहल्लुम त्योहार को भी मनाने की तैयारी Chandauli
जनपद के समस्त थानों पर की गई पीस कमेटी की बैठक, दिए गए ये सुझाव व निर्देश,चेहल्लुम त्योहार को भी मनाने की तैयारी

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/  जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा आज   आगामी त्यौहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त थानों द्वारा आगामी त्यौहार पर शोभायात्रा एवं जुलूस आयोजकों व प्रबन्धकों, धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को त्यौहारों के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

मीटिंग के दौरान उपस्थित लोगों को बताया गया कि त्यौहार के दौरान कोई भी शोभायात्रा एवं जुलूस बिना अनुमति के न निकाला जाए तथा निकलने वाले शोभायात्रा या जुलूस एवं उनके रूट आदि की सूचना प्रशासन एवं पुलिस को अवश्य दें, जिससे समुचित पुलिस प्रबन्ध किया जा सकें और शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार सम्पन्न कराया जा सकें।
विद्यालय में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव,श्री कृष्ण राधा के वेशभूषा मे सजे नन्हे मुन्ने बच्चे
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां बृजनंदनी कान्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चे श्री कृष्ण और राधा के रूप में सजधज कर श्रीकृष्ण बाल लीला व सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन को मोह लिया।
              
इस दौरान नन्हे मुन्नों बच्चों ने कृष्ण, राधा, सुदामा, गोपी, ग्वाल के रूप में सजे हुए थे । बच्चों का ड्रेस प्रतियोगिता के साथ - साथ राधा कृष्ण से जुड़े नृत्य संगीत के साथ सुंदर झांकी प्रस्तुत करने के साथ ही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा 7 वीं के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में बाजी मारी। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ.अखिलेश अग्रहरी ने सभी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए श्री कृष्ण के विषय और जीवन आदर्शों से बच्चों को रूबरू कराया। गीता पर उनका उद्बोधन सबके लिए अनुकरणीय रहा। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास बहुत ही जरूरी है । इसी क्रम में विद्यालय लगातार ऐसे आयोजन करवाता रहता है । जिससे कि बच्चे अपनी संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होते रहें। ऐसे आयोजन बच्चों के जीवन नवतरंगो का संचार करते हैं।
        
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० एन पी सिंह, प्रेमशंकर पाल, विकास सिंह, नेहा यादव, नमिता श्रीवास्तव, अंकित, अभिषेक, पूजा पाठक, सुषमा, अल्पना, विधु मिश्र, वेद, संध्या, आरिफ खान, एस एन खुराना, कात्यायनी पाठक, कुलप्रीत आदि लोग उपस्थित रहे।
*कीनाराम महोत्सव अब 8 दिन शेष है तो याद आयी पाइप बिछाने की*

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली- चहनियां,बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी के निर्देश पर कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त किया जा रहा है तो दूसरी तरफ जलजीवन मिशन के एक्सीयन द्वारा लक्ष्मणगढ़ वाया रामगढ़ मुख्य मार्ग पर ही गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हुआ। जबकि कीनाराम महोत्सव शेष आठ दिन और है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह ने जिलाधिकारी से किया है।रामगढ़ स्थित मठ में बाबा कीनाराम का तीन दिवसीय जन्मोत्सव समारोह 1 से 3 सितंबर को है । 1 अगस्त को जिलाधिकारी चन्दौली ने बैठक कर कीनाराम धाम रामगढ़ जाने वाले सभी मार्गो को दुरुस्त करने का निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिया था। लोक निर्माण विभाग द्वारा जब सभी मार्गो को दुरुस्त कराये जाने का कार्य शुरू हुआ तो इसी में जलजीवन मिशन द्वारा भी गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने का कार्य शुरू हो गया है । लक्ष्मणगढ़ मार्ग से हजारो की संख्या में लोग बाबा कीनाराम धाम जाते है । यहां जलजीवन मिशन द्वारा गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाया जा रहा है । जबकि महोत्सव मात्र आठ दिन और शेष रह गया है । इस समय गढ्ढा खोदकर पाइप बिछाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध भी किया ।

कीनाराम महोत्सव के संयोजक अजीत सिंह ने विभाग के एक्सीयन से बात भी किया । कोई सन्तुष्ट जबाब न मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत मैसेज से जिलाधिकारी को किया। अजीत सिंह ने कहा कि कीनाराम महोत्सव में लाखों की भीड़ आती है । यदि जरा सी भी बारिश हो जाय तो मार्ग पर चलना दुश्वार हो जायेगा । एक तरफ लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़को के निर्माण कार्य चल रहा है तो इसी समय इनका भी नाटक शुरू हो गया है।

जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम आए बच्चों को किया गया सम्मानित

श्रीप्रकाश यादव

चन्दौली- जनपद में हाल ही में सम्पन्न हुए जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में खण्डवारी देवी इंटर कालेज चहनियां के सभी वर्ग में बच्चों ने प्रथम स्थान लाकर विद्यालय व गांव का नाम रौशन किया है। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चो को सम्मानित करते हुए आशीर्वाद दिया। अब ये सभी बच्चे मण्डल में प्रतिभाग करने जायेंगे।

जनपद स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन चन्दौली में 20 अगस्त को हुआ था। जिसमे खण्डवारी देवी इंटर कालेज के छात्र छात्राओं, 17 वर्षीय बालक वर्ग में शांतनु गुप्ता व कृष्णा रस्तोगी,19 वर्षीय बालक वर्ग में आनन्द चौहान व चीकू,14 वर्षीय बालिका वर्ग में अन्यया रस्तोगी, शगुन गुप्ता सोनाली, 19 वर्षीय बालिका वर्ग में नव्या त्रिपाठी,श्वेता व पूर्णिमा ने कोच डा. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद में सभी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

कोच डा.अजय कुमार सिंह ने बताया कि ये सभी बच्चे 6-7 सितंबर को वाराणसी में मण्डल स्तरीय बैडमिंटन में प्रतिभाग करने के लिए जायेंगे। पूर्व प्रधानाचार्य व वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बच्चो को सम्मानित व आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस बिद्यालय के बच्चे हमेशा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाकर ख्याति प्राप्त कर चुके है । उम्मीद है ये बच्चे भी मण्डल ही नही प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. आशुतोष कुमार सिंह,डॉ. अजय कुमार सिंह,सुशील पाण्डेय,बाबूलाल यादव,शिवकुमार सिंह,मुसाहिद हुसैन आदि उपस्थित थे।

रिश्तेदारी से लौट रहे युवक की बाइक टकराने से मौत
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय युवक प्रह्लाद यादव की शुक्रवार की रात में इलिया के हतवा नवही गांव के समीप आपस मे बाइक टकराने से मौत हो गयी। घटना की जानकारी पर पहुँची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया।
             
चकरा गांव के रहने वाले प्रहलाद यादव पुत्र स्व0 सियाराम शुक्रवार को इलिया अपने साढू के घर उनके पिता की तबियत खराब होने पर देखने गये थे। रात्रि में लौटते समय नवही हतवा के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। जिससे सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रही भी प्रहलाद के ऊपर चढ़ गई। जिससे तत्काल वही मौत हो गयी। आसपास के लोगो ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया जो मौके पर पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। युवक के एक दस वर्सीय लड़की आस्था व 8 वर्षीय अंशु है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। प्रहलाद घर मे भाइयों में सबसे छोटा था। पत्नी रूबी यादव,माता सुलाबी देवी,भाई पलटू, भैरव, पाहालु, बच्चे आस्था, अंश व अन्य परिजनों का रोकर बुरा हॉल है।

ठेकेदार के यहां पड़ा है ढाई सौ केबीए का ट्रांसफॉर्मर, 6 महीने बाद भी न लगने से ग्रामीणों में गुस्सा, प्रदर्शन जताया विरोध
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- चहनियां स्थित कस्बा व गांव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा दिये गये ट्रांसफॉर्मर न लगने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है। दरअसल, ट्रांसफॉर्मर 6 माह से आकर ठेकेदार के पास रखा गया है।
             
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा तीन चहनियां कस्बा व एक चहनियां गांव के लिए ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश बीते 6 माह पूर्व दिया था। चहनियां कस्बा में दो ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है किन्तु एक ट्रांसफार्मर कस्बा में व एक गांव में नहीं लगाया गया। जबकि गांव में फाउंडेशन बनकर तैयार है। कस्बा में कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन के सामने फाउंडेशन बनाने पर विरोध किया गया था।

विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यहां ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर विगत 6 माह से ठेकेदार के पास आकर रखा गया है । जिसे लगवाने की जरूरत नही समझी जा रही है । जो सौ केबीए का ट्रांसफार्मर है अक्सर जल जाता है । इसी समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर पूर्व केंद्रीय ने दिया है । जिसे लगाने में ठेकेदार कोताही बरत रहे है । ग्रामीणो ने चेतावनी दिया कि यदि एसडीयो व जेई ने इस पर ध्यान नही दिया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे ।
           
प्रदर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा,ओम प्रकाश मिश्रा,अजीत मिश्रा,गुड्डू गुप्ता,गणेश गुप्ता,अमर,मार्कण्डेय संजयकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे ।
पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से अवैध गांजा भी बरामद
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौल- थाना धानापुर पुलिस की प्रथम टीम  द्वारा 3 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गांजा व 3000 रूपये के साथ 3तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तथा दूसरी टीम द्वारा 2 किग्रा 300 ग्राम नाजायज गांजा औरा 2000 रूपयों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पांचो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस की प्रथम टीम के कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भदाहूं मय टीम को उस समय सफलता मिली जब पुलिस टीम द्वारा रात्रि में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर बाद धानापुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे टार्च जलाकर रोकने का इशारा किया गया परन्तु बाईक चालक ने पुलिस टीम से लगभग 30 मीटर पहले गाड़ी रोक दिया तथा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये। किंतु गाड़ी बंद हो गई इतने में संदिग्ध अपराधी की आशंका में पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से मोटरसाईकिल सवारों को रोक लिया गया। मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। उनसे नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगल प्रसाद निवासी कांटा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली बताया तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पुत्र भोला यादव निवासी कटवा माफी थाना शहाबगंज जनपद चंदौली बताया तथा जिनके हाथ में एक प्लास्टिक की बोरी है जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमें कपड़े इत्यादि हैं। पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजय केसरी पुत्र राधेश्याम केसरी निवासी बबुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली बताया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब 03 किलो 680 ग्राम गांजा व कुल 3000 रूपये नगद तथा तीन मोबाईल प्राप्त हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 147/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

इसी क्रम में दूसरी टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक का झोला लिये अवही मार्ग पर सकरारी तालाब के पास बैठे हैं  जिनके पास नाजायज गांजा हैं जो कहीं जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं।  सूचना पर धानापुर पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से सकरारी तालाब के पास पहुंचकर लुक छिपकर आगे बढ़ने लगी कि कुछ दूरी से मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया की चबूतरे पर बैठे दो व्यक्ति वहीं है, जिनके पास झोले में नाजायज गांजा है, यह इशारा करके मुखबिर मौके से हट - बढ़ गया, पुलिस टीम एक बारगी दोनों व्यक्तियो के पास पहुँचीं तो दोनों व्यक्ति चबूतरे से उठकर झोला लेकर भागने का प्रयास किये जिन्हें हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो हांथ मे लिये झोले वाले व्यक्ति ने अपना नाम शुभम यादव पुत्र रामदुलार यादव नि0ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष व साथ मे भाग रहे व्यक्ति ने अपना नाम वारिश रसीद पुत्र मो0 इजहार नि0 ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताये कि हमारे पास  सफेद झोले मे लगभग 2 किलो ग्राम नाजायज गांजा पुड़िया में है इसलिए हम लोग पुलिस को देखकर भागने लगे । पकड़े गये व्यक्तियो के पास नियमानुसार तलाशी में नगद रूपये 2000/- तथा दो मोबाईल व पुड़िया में गांजा कुल वजन 02 किलो 300 ग्राम पाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 148/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाःचंदौली में 3044 ने छोड़ी परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिली निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा*

*श्रीप्रकाश यादव* चंदौली- जनपद के 10 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी दुर्व्यवस्था के सकुशल सम्पन्न हो गई। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 7152 परीक्षार्थियों में से 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से आला अधिकारी ने सभी केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की निगरानी भी की। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था व शुचिता के साथ परीक्षा कराने के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की थी। इसके बावजूद, कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करते देख गए। जिससे रोडवेज बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने की संभावना बनी रही। उसको लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए इन दो अफसरों की हरकतों से डीएम साहब नाराज, मीटिंग में ही दिया कार्रवाई का आदेश शासन के मंशानुरूप पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 को जनपद में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष और शुचिता पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए डीआईजी ओ पी सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अदित्य लांघे ने भ्रमण कर गेट एवं चेकिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, क्लॉक रूम, बायोमैट्रिक जांच, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम सहित अन्य का भ्रमण कर व्यवस्था देखी गई। इस दौरान दो अफसरों की हरकतों से डीएम नाराज हो गए और मीटिंग में ही कार्रवाई का आदेश दे दिया। इन विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज पर आयोजित हुई परीक्षा। कुल दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में कुल मिलाकर 3576 अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा देना था। पहली पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1544 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1500 पायी गयी। इस तरह से आज सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दी और 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रख सड़क किया जाम

श्रीप्रकाश यादव , चंदौली/ जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रसूता की मौत हो गई । परिजनों ने मौत का जिम्मेदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को ठहराया । कार्यवाही व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर घंटो से जाम कर बैठे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सहाबगंज थाना क्षेत्र के लटाव गांव की निवासिनी प्रसूता संजू देवी 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे लेकर परीजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहाबगंज में पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के लिए मरीज को लेकर परिजन निकले ही थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहाबगंज के चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से अस्पताल में ही हो गई थी। मौत के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा था। मौत होने पर दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्यवाही करने और गरीब प्रसूता को मुआवजा के लिए ग्रामीण मांग कर रहे है।

दोषियों पर कार्यवाही, मुकदमा दिलवाने का आश्वासन

सूचना के बाद चकिया उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को दोषियों पर कार्यवाही करने मुकदमा दिलवाने का भी आश्वासन देकर मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने । अभी भी शव को सहाबगंज कस्बा के इलिया सड़क पर शव रखकर जाम किए हुए हैं। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित है। जिससे लोगों को भी समस्या हो रही है। पुलिस ग्रामीणों को समझने में डटी हुई है और पीएससी सहित और भी फोर्स की मांग की गई है। मौके पर फोर्स पहुंच रही है। ग्रामीणों को समझने के लिए अभी भी मौके पर उप जिला अधिकारी चकिया डटी हुई है । ग्रामीणों की मांग पर पुलिस चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तैयार है और तहरीर की मांग कर रही है। लेकिन ग्रामीण अभी भी शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम किए हुए हैं।

विवाहिता का कमरे में लटकता मिला शव,भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत नैढी गांव में शुक्रवार की रात विवाहिता 24 वषीर्या गौरी देवी ने आत्महत्या कर ली । सुबह परिजनों ने देखा तो शोर मचाने लगे । घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मौके पर पहुँचकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।उधर उसके भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है । पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गयी है ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नैढी के रहने वाले सुदामा यादव के पुत्र घूरे यादव का शादी सरौली के गौरी यादव पुत्री स्व0 सुग्रीव यादव से मई 2022 में हुआ था । मृतका के कोई बच्चे नही है । गुरुवार की रात मृतका के पति, ससुर व सास बरामदे में सो रहे थे । गौरी कमरे में चली गयी । शुक्रवार की सुबह कमरे के छत में लगी कुण्डी में कपड़े की रस्सी के सहारे विवाहिता का शव लटकता मिला ।

घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी रघुराज व बलुआ थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने शव को फंदे से उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही ग्रामीणो व परिजनों से पूछताछ किया ।मृतका के एकलौता भाई मुलायम यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बहन के पति,ससुर व सास दहेज के बाद भी गाड़ी व रुपये की मांग करते थे ।हमेशा घर से बाहर भगाने की घमकी देते थे । परिणाम स्वरूप दहेज के लिए हत्या कर दी । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि भाई के तहरीर पर जांच कर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा ।