/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली की सीज, ई-वेबिल के बिना जाते हुये पान मसाला का ट्रक किया सीज Farrukhabad1
अवैध खनन की ट्रैक्टर ट्राली की सीज, ई-वेबिल के बिना जाते हुये पान मसाला का ट्रक किया सीज

फरुर्खाबाद । एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत तथा खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह की टीम द्वारा थाना राजेपुर क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग के दौरान खनन सामग्री ढोने वाले ट्रकों के ओवरलोड होने तथा खनन विभाग के प्रपत्रों की जांच की गयी। जांच के दौरान अमृतपुर से आने वाले तथा शाहजहांपुर की ओर जाने वाले एक ट्रैक्टर ट्राली की जांच डबरी तिराहे पर की गयी।

जांच में यह पाया गया कि चालक के पास 6 घनमीटर बालू का रवन्ना था। जबकि मापने पर ट्राली में 20 घनमीटर बालू लदी पायी गयी इस प्रकार ट्राली में लदी 14 घनमीटर बालू अवैध थी। ट्रैक्टर ट्राली को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उस पर रू0 1.22 लाख का जुमार्ना लगाया गया। खनन विभाग द्वारा अलग से कार्यवाही की गयी है।

राजेपुर क्षेत्र में मार्ग चेकिंग के दौरान कानपुर में पंजीकृत एक ट्रक को चेक करने पर पाया गया कि उस पर परिवहन विभाग का एक साल का टैक्स बकाया है। ट्रक में लदे माल के प्रपत्र की जांच करने पर पाया गया कि ट्रक में पान मसाला लदा हुआ है जो असम के कामरूप जिले से दिल्ली ले जाया जा रहा था परन्तु ट्रक फरूर्खाबाद से अल्लागंज की ओर जा रहा था। चालक द्वारा ई-वेबिल प्रस्तुत नहीं किया गया। चालक ने बताया कि वह माल कानपुर से ला रहा है तथा दिल्ली ले जा रहा है।

ऐसे में वाहन में लदे बहुमूल्य पान मसाला का परिवहन जीएसटी की चोरी करते हुये ले जाने का सन्देह हुआ। ट्रक में बिल के अनुसार रू0 11,76,840/- का माल लदा था। पकड़े गये ट्रक की सूचना स्थानीय राज्य कर विभाग को मोबाइल पर दी गयी एवं तत्काल जांच करने का अनुरोध किया गया। राज्य कर अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस ट्रक द्वारा राज्य कर का भुगतान नहीं किया गया है। ट्रक को पकड़ कर थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा परिवहन विभाग के अनुसार रू0 17500/- का जुमार्ना तथा रू0 20000/- का कर आरोपित किया गया। राज्य कर विभाग द्वारा अपने कर का आरोपण अलग से किया जायेगा।

डग्गामार बस पकड़ी, रोडवेज बस अड्डे पर किया सीज

फर्रुखाबाद l परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल तथा एआरएम रोडवेज की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये जयपुर से आने वाली एक डग्गामार बस का चालान कर रोडवेज बस अड्डे पर सीज किया गया है।

मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के अनुसार एआरएम रोडवेज राजेश कुमार ने गोपनीय तरीके से एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत से प्रातः काल सम्पर्क किया और बताया कि एक डग्गामार बस जयपुर से सवारियां लेकर फर्रूखाबाद व कमालगंज जा रही है। इस सूचना पर गोपनीय रूप से कार्य करते हुये तत्काल टीम का गठन किया गया तथा कायमगंज की ओर से आते हुये अरूणाचल प्रदेश में पंजीकृत एक डग्गेमार बस को चेक किया गया।

चेक करने पर पाया गया कि सवारियों पर अलग-अलग स्थान के टिकट थे। जब बस के प्रपत्रों की जांच की गयी तो बस पर परमिट नहीं पाया गया तथा चालक के पास ड्राइविंग लाइसेन्स नहीं था। बस को सीज करते हुये उस पर रू0 56750/- जुर्माना लगाया गया। बस का तकनीकी निरीक्षण भी कराया जायेगा। जनपद में बिना फिटनेस संचालित 13 ऑटो रिक्शा को भी चालान कर सीज किया तथा इन पर रू0 91000/- का जुर्माना लगाया तथा इनसे रू0 15000/- टैक्स वसूला गया।

गंगा बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, जिले में हो सकती है बाढ़ की स्थित

फरुर्खाबाद । गंगा नदी एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने के सम्बन्ध में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने दिशा निर्देश दिए हैं । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारीउपजिलाधिकारी-सदर / कायमगंज/अमृतपुर । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,

जिला विकास अधिकारी,

जिला पंचायतराज अधिकारी,

सिंचाई खण्ड की सूचना के अनुसार हरिद्वार वैराज से 21-08-2024 को प्रात: 6:00 बजे 123105 क्यूसेक पानी गंगा नदी में पास हुआ है ह्ण रात्रि 3:00 बजे 133411 क्यूसेक पानी गंगा नदी में पास हुआ है, जो जनपद में 24-08-2024 दिन शनिवार की रात्रि से 25-08-2024 दिन रविवार को प्रात:काल के मध्य किसी भी समय प्रवेश करेगा। इसके अतिरिक्त रामनगर बैराज से 21-08-2024 की रात्रि 3:00 बजे 81000 क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में पास हुआ है जो जनपद में 24-08-2024 दिन शनिवार की रात्रि से 25-08-2024 दिन रविवार को प्रात:काल के मध्य किसी भी समय प्रवेश करेगा। सिंचाई खण्ड, फरुर्खाबाद की सूचना के अनुसार गंगा नदी एवं रामगंगा नदी में मात्रा में पानी छोड़े जाने से जनपद में गंगा नदी एवं रामगंगा नदी के तटवर्ती ग्रामों में जल प्लावन/बाढ़ की स्थिति पुन: उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने इसको दृष्टिगत रखकर कार्यवाहियां किये जाने के लिए निर्देशित किया है ह्ण उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों पर तैनात अपने विभाग के कार्मिकों को एलर्ट करते हुये बाढ़ चौकियों पर उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों में स्थित आवासीय कच्चा/अर्द्धपक्का/पक्के मकानों एवं झोपड़ियों में निवासरत परिवारों को नदी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ की संभावना से अवगत कराते हुये बाढ़ की स्थिति में मकान खाली करने हेतु अवगत भी कराया जाये। बाढ़ की स्थिति में सम्बन्धित परिवारों को विस्थापित किया जाये।

बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आमजन के आवागमन हेतु पर्याप्त नावें लगाये जाने की व्यवस्था की जाये।

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पीड़ित परिवारों में खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री का विवरण किये जाने हेतु इसकी आवश्यकता का आंकलन करते हुये तद्नुसार मॉग की जाये।

बाढ़ के पानी से आवासीय कच्चा / अर्द्धपक्का / पक्के मकानों एवं झोपड़ियों में आंशिक / पूर्णतया

क्षति होने पर अनुमन्य राहत सहायता ससमय प्रदान की जाये।

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त मेडिकल टीमें भेजकर आमजन को उपचारित किया जाये एवं आवश्यक दवाओं का वितरण कराया जाये। • बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त मेडिकल टीमें भेजकर पशुओं के

दवाओं का वितरण कराया जाये। टीकाकरण एवं आवश्यक

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था करायी जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों में से जिन ग्रामों में कटान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उन ग्रामों में कटान रोकने हेतु परकोपाइन लगाये जाने एवं अन्य कटान सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने की आवश्यकता हो, तो अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को अवगत कराया जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों से सम्बन्धित मुख्य मार्ग / सम्पर्क मार्ग/पुलियां बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त होने पर इसकी मरम्मत / रेस्टोरेशन का कार्य कराये जाने हेतु सम्बन्धित निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को अगवत कराया जाये।

गंगा बैराज से छोड़ा गया लाखों क्यूसेक पानी, जिले में हो सकती है बाढ़ की स्थित

फरुर्खाबाद । गंगा नदी एवं रामगंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत बचाव एवं राहत कार्य किये जाने के सम्बन्ध में एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति ने दिशा निर्देश दिए हैं । उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारीउपजिलाधिकारी-सदर / कायमगंज/अमृतपुर । मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,

जिला विकास अधिकारी,

जिला पंचायतराज अधिकारी,

सिंचाई खण्ड की सूचना के अनुसार हरिद्वार वैराज से 21-08-2024 को प्रात: 6:00 बजे 123105 क्यूसेक पानी गंगा नदी में पास हुआ है ह्ण रात्रि 3:00 बजे 133411 क्यूसेक पानी गंगा नदी में पास हुआ है, जो जनपद में 24-08-2024 दिन शनिवार की रात्रि से 25-08-2024 दिन रविवार को प्रात:काल के मध्य किसी भी समय प्रवेश करेगा। इसके अतिरिक्त रामनगर बैराज से 21-08-2024 की रात्रि 3:00 बजे 81000 क्यूसेक पानी रामगंगा नदी में पास हुआ है जो जनपद में 24-08-2024 दिन शनिवार की रात्रि से 25-08-2024 दिन रविवार को प्रात:काल के मध्य किसी भी समय प्रवेश करेगा। सिंचाई खण्ड, फरुर्खाबाद की सूचना के अनुसार गंगा नदी एवं रामगंगा नदी में मात्रा में पानी छोड़े जाने से जनपद में गंगा नदी एवं रामगंगा नदी के तटवर्ती ग्रामों में जल प्लावन/बाढ़ की स्थिति पुन: उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने इसको दृष्टिगत रखकर कार्यवाहियां किये जाने के लिए निर्देशित किया है ह्ण उन्होंने कहा कि बाढ़ चौकियों पर तैनात अपने विभाग के कार्मिकों को एलर्ट करते हुये बाढ़ चौकियों पर उनकी शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों में स्थित आवासीय कच्चा/अर्द्धपक्का/पक्के मकानों एवं झोपड़ियों में निवासरत परिवारों को नदी के जल स्तर में वृद्धि से बाढ़ की संभावना से अवगत कराते हुये बाढ़ की स्थिति में मकान खाली करने हेतु अवगत भी कराया जाये। बाढ़ की स्थिति में सम्बन्धित परिवारों को विस्थापित किया जाये।

बाढ़ प्रभावित ग्रामों में आमजन के आवागमन हेतु पर्याप्त नावें लगाये जाने की व्यवस्था की जाये।

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पीड़ित परिवारों में खाद्यान्न एवं अन्य राहत सामग्री का विवरण किये जाने हेतु इसकी आवश्यकता का आंकलन करते हुये तद्नुसार मॉग की जाये।

बाढ़ के पानी से आवासीय कच्चा / अर्द्धपक्का / पक्के मकानों एवं झोपड़ियों में आंशिक / पूर्णतया

क्षति होने पर अनुमन्य राहत सहायता ससमय प्रदान की जाये।

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त मेडिकल टीमें भेजकर आमजन को उपचारित किया जाये एवं आवश्यक दवाओं का वितरण कराया जाये। • बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त मेडिकल टीमें भेजकर पशुओं के

दवाओं का वितरण कराया जाये। टीकाकरण एवं आवश्यक

बाढ़ से प्रभावित ग्रामों में पर्याप्त साफ-सफाई एवं जल निकासी की व्यवस्था करायी जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों में से जिन ग्रामों में कटान की स्थिति उत्पन्न हो सकती है उन ग्रामों में कटान रोकने हेतु परकोपाइन लगाये जाने एवं अन्य कटान सुरक्षात्मक कार्य कराये जाने की आवश्यकता हो, तो अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड को अवगत कराया जाये।

नदी के तटवर्ती ग्रामों से सम्बन्धित मुख्य मार्ग / सम्पर्क मार्ग/पुलियां बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त होने पर इसकी मरम्मत / रेस्टोरेशन का कार्य कराये जाने हेतु सम्बन्धित निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को अगवत कराया जाये।

एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण, आज साइबर कैफे हुआ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट दुकान बंद रहेंगे


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरुवार को जनपद के 18 परीक्षा केदो पर 23 अगस्त से शुरू होने वाली उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा -2023 के दृष्टिगत बनाये गये जनपदीय कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।

पुलिस अधीक्षक ने पुलिस भर्ती बोर्ड को लेकर कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए हैं इस कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना बरती जाए l

परीक्षा कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पूरी प्रक्रिया का रिहर्सल किया जा चुका है l

सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित होकर परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, कागज के टुकड़े, प्लास्टिक पाउच, पर्स, स्मार्टबैंड, स्मार्टबाच, सनग्लासेस, हैंडबैग नही जायेगे, सेंटर के अंदर कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश नही करेगा, सभी लोगो के पास आई0 डी0 कार्ड हो l

परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर तक फोटोकॉपी की दुकान, साइवर कैफे व इलेक्ट्रॉनिक गैजेट की दुकानें बंद रहेगी l सभी केंद्रों पर सी0 सी0 टी0 वी0 कंट्रोल रूम व स्ट्राँग रूम बनाए गए हैं l सभी केंद्रों पर क्लॉक रूम परीक्षा केंद्र के बाहर बनाए गए हैं l सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केंद्रों के कक्षो व शौचालय का निरीक्षण कर ले, सभी केंद्र व्यवस्थापक व सहायक केंद्र व्यवस्थापक से नो रिलेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया जाये, सभी केंद्रों पर डयूटी में लगे अध्यापकों के मोबाइल नम्बर की सूची केंद्र व्यवस्थापक को उपलब्ध करा दी जाये, सभी परीक्षा केंद्रों पर क्लॉक रूम, पीने के पानी व शौचालय के साइन एज लगाये जाए ,सभी परीक्षा कक्षो में दीवार घड़ी लगाई जाएगी l

भोजपुर प्रधान और सचिव ने कारवाई रजिस्टर पर सदस्यों के फर्जी निशानी अंगूठा लगा लिए, सदस्यों की शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत भोजपुर में प्रधान व सचिव द्वारा पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के फर्जी निशानी अंगूठा बनाकर कारवाई रजिस्टर पर समितियां का गठन किया गया है l

सरकार द्वारा भेजे गए सरकारी धन का निजी रूप में खर्च किया गया है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ पत्र के साथ 10 फरवरी 2023 को निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव को बचाया जा रहा है जहानगंज में प्राइमरी पाठशाला के पास जल भराव के कारण किसानों के बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिकायत की गई थी जिसका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है ।

सूरज अल्ट्रासाउंड द्वारा लिंग परीक्षण किया जाना इसको लेकर गुटके महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक अल्ट्रासाउंड के खिलाफ किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की है उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई न की गई तो यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होंगे l

हिंदू और मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर बांग्लादेश में हो रहे आक्रमण से हिंदू रक्षा समिति में आक्रोश, सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद । हिंदू रक्षा समिति कानपुर प्रांत के तत्वाधान में गुरुवार को बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर हो रहे शारीरिक आर्थिक व धार्मिक शोषण और अत्याचारों के विरोध में समिति के दर्जनों सैकड़ो सनातनियों ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है । जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों व उनके पवित्र पूजा स्थलों पर लगातार हमले हो रहे हैं ।

उत्पीड़न शोषण और मानवीय समस्त बांग्लादेशी हिंदू व अल्पसंख्यक पीड़ित है lबांग्लादेश में अराजकता और कानून व्यवस्था के कारण जिहादी तत्वों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंदुओं का आर्थिक व्यवस्था शारीरिक शोषण किया जा रहा है । हिंदुओं को लक्ष्य मानकर उसके धार्मिक व्यावसायिक स्थलों पर लूट और की जा रही है ऐसी घटनाएं बांग्लादेश में बराबर होती रहती हैं परंतु सरकारी व्यवस्था के चलते ऐसी घटनाओं ने भी बड़ा रूप ले लिया है । कट्टरपंथयों द्वारा बहन बेटियों और छोटे बच्चों का पर किए जा रहे कृत के चित्र देखकर संपूर्ण देश का हिंदू आक्रोश में है समिति के पदाधिकारी व सनातन धर्मियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को दिया है जिसमें हिंदू रक्षक समिति हिंदू संगठन बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं और अल्पसंख्यक के परिवारों और उसकी वेबसाइट धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और संरक्षण की मांग की है ।

भाकियू की महिला मोर्चा अध्यक्ष ने कार्यालय पर संगठन के निम्न पदों पर नियुक्ति

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज की महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने संगठन को मजबूती प्रदान करने और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को निम्न पदों पर नियुक्ति की ।

जिसमें अनीता कनौजिया जिला कोषाधक्ष , हेमलता उपाध्यक्ष, स्नेह लता अग्निहोत्री उपाध्यक्ष, यशोदा सिंह जिला महामंत्री, रेखा मिश्रा महामंत्री, शिल्पी दीक्षित जिला महासचिव, अनीता शर्मा संगठन मंत्री, निशा गुप्ता निशा गुप्ता सचिव, निधि राजपूत सचिव, प्रतिभा राजपूत अन्य सभी भारतीय किसान यूनियन बलराज गुटके पदाधिकारी मौजूद रहे l

बांग्लादेश में मूर्तियां तोड़ने पर संत समाज में आक्रोश प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया

फर्रुखाबाद l अखिल भारतीय संत समिति के दर्जनो पदाधिकारी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा है जिसमें कहा है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को तत्काल रोका जाए l संत समिति ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और भारत के संत जनों में आक्रोश को लेकर उनके मंदिर मूर्तियां तोड़ी जा रही है संपत्ति को लूटा जा रहा है और महिलाओं के साथ घोर अमानवीय अश्लीलता हो रही है इस को लेकर संत समाज ने एकत्रित होकर अपनी समस्या से अवगत कराया और कार्रवाई की मांग की l

इस मौके पर वैष्णव समिति के अध्यक्ष स्वामी जी महाराज प्रदेश महामंत्री महेंद्र सुरेश दास रामचंद्र भारती राकेश सिंह उर्फ मुन्ना अमरपाल सिंह सहित दर्जनों की संख्या में संत समाज के लोगो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ज्ञापन दिया है l

गंगा पार में नहीं दिखा भारत बन्द का असर खुली रही दुकाने व मार्केट

अमृतपुर फरुर्खाबाद ।अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संगठनों ने 21 अगस्त को भारत बंद का ऐलान किया।दलित संगठन भारत बंद कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करेंगे और अपनी मांगे रखेंगे। बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने इसे अपना समर्थन दे दिया । बसपा के सभी कार्यकर्ता और नेता देशभर में भारत बंद आंदोलन में शामिल हुये। बसपा करीब 35 साल बाद सड़क पर उतरी।

'भारत बंद में बसपा के झंडे नजर आये। सर्वोच्च अदालत ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को सब-कैटेगरी बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया है साथ ही एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने का भी जोर दिया है। दलित संगठन सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का विरोध कर रही है। इसके लिए भारत बंद का ऐलान किया गया। बसपा के नेशनल कोआॅर्डिनेटर और मायावती के सियासी उत्तराधिकारी आकाश आनंद ने ऐलान किया कि 21 अगस्त के भारत बंद में बसपा के झंडे नजर आएगे।उन्होंने कहा कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी/एसटी समाज में काफी गुस्सा है।

'पार्टी कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे। आकाश आनंद ने कहा कि अदालत के फैसले के विरोध में हमारे समाज ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। हमारा समाज शांतिप्रिय समाज है। हम सबका सहयोग करते हैं।सबके सुख-दुख में हमारा समाज शामिल होता है, लेकिन आज हमारी आजादी पर हमला किया जा रहा है। 21 अगस्त को इसका शांतिपूर्ण तरीके से करारा जवाब देना है। उन्होंने कहा कि बसपा के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के फैसले का विरोध करेंगे। हमारी मांग है कि एससी-एसटी आरक्षण को संविधान की 9 वीं सूची में डाला जाए।

देशव्यापी बंद को देखते हुए जिले में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी थानों को सतर्क रहने के निर्देश जिला मुख्यालय द्वारा दिए जा चुके हैं। इसी क्रम में थाना अमृतपुर पुलिस ने भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष वीरेश गौतम उर्फ़ चीनू को उन्हीं के मकान पर नजर बंद कर दिया। और पहरे पर पुलिस तैनात कर दी गई है।तिराहों चौराहा आने जाने वाले मुख्य मार्गो कस्बो और गांवो में पुलिस गस्त बढा दी गई। सतर्क पुलिस अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए चल रही है। क्योंकि देशव्यापी बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो सके। अनुसूचित जाति के अलावा अन्य किसी भी जाति में इस बंद को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है और ना ही किसी प्रकार की चर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है।

फिर भी शासन और प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट मोड में है। 21 अगस्त को जब सुबह हुई और सूर्य निकला तो लोग रोज की तरह अपनी दिनचर्या में जुट गए। गंगा पार क्षेत्र के लोगों में बंद को लेकर किसी प्रकार की कोई चर्चा नहीं थी। दुकान और रोजमर्रा के मार्केट वैसे ही खुले थे जैसे वह प्रतिदिन खुलते हैं। ग्राहक खरीदारी कर रहे थे और दुकानदार उनके साथ मिलनसार स्वभाव को लेकर अपना व्यापार कर रहे थे। ग्राम गुजरपुर राजपुर अमृतपुर राजेपुर चाचूपुर आदि जगहों पर खुलने वाले मार्केट और दुकाने रोजमर्रा की तरह चल रही थी। कहीं कोई ना विवाद था ना कहीं झंडा लहराए जा रहे थे और न हीं किसी प्रकार का कोई अवरोध दिखाई दे रहा था। इस क्षेत्र में बसपा का यह बंद पूरी तरीके से फ्लॉप माना गया।