भोजपुर प्रधान और सचिव ने कारवाई रजिस्टर पर सदस्यों के फर्जी निशानी अंगूठा लगा लिए, सदस्यों की शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि विकासखंड कमालगंज की ग्राम पंचायत भोजपुर में प्रधान व सचिव द्वारा पंचायत के निर्वाचित सदस्यों के फर्जी निशानी अंगूठा बनाकर कारवाई रजिस्टर पर समितियां का गठन किया गया है l
सरकार द्वारा भेजे गए सरकारी धन का निजी रूप में खर्च किया गया है जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा शपथ पत्र के साथ 10 फरवरी 2023 को निर्वाचित सदस्यों द्वारा शपथ पत्र के साथ शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है ग्राम पंचायत प्रधान व सचिव को बचाया जा रहा है जहानगंज में प्राइमरी पाठशाला के पास जल भराव के कारण किसानों के बच्चों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है शिकायत की गई थी जिसका निस्तारण अभी तक नहीं किया गया है ।
सूरज अल्ट्रासाउंड द्वारा लिंग परीक्षण किया जाना इसको लेकर गुटके महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सोनी शुक्ला ने ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक अल्ट्रासाउंड के खिलाफ किसी भी तरीके की कार्रवाई नहीं की है उन्होंने कहा कि जल्द कार्रवाई न की गई तो यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होंगे l
Aug 22 2024, 16:53