जातिगत आरक्षण को लेकर आजाद पार्टी काशीराम ने किया प्रदर्शन
फर्रुखाबाद l बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के आवाहन पर दलित समाज ने जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग को लेकर सैकड़ो की संख्या में आधार समाज पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां और जोरदार नारे लगाते हुए मुख्य मार्गो पर प्रदर्शन किया l
जिला प्रशासन ने प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को जेएनवी तिराहा पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पास रोककर उन्हें ज्ञापन देने के लिए कहा लेकिन आंदोलनकारी उत्तेजित हो गए और जोर- शोर से नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे l बाद में एडीएम व एएसपी ने आंदोलन कर रहे आंदोलनकारियो से राष्ट्रपति को संबोधित चार सूत्रीय मांगपत्र लैकर सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया है l
भारत बंद को लेकर धरना प्रदर्शन स्थल की कमान पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने खुद संभाल रखी थी l पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ धरना स्थल पर डटे रहे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को अंबेडकर प्रतिमा से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने दिया l
बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के आवाहन सभी दलित समाज की पार्टियों ने एक जुट होकर अम्बेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया l
दलित समाज के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी कर हंगामा काटा और कहा जो दलित हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा l आंदोलन कर रहे दलित समाज के पदाधिकारियों की पुलिस कर्मियों से कई बार नोक झोंक हुई l आंदोलन कर रहे दलित समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे प्रशासन ने समझा बुझाकर शांत कराया l पदाधिकारी ने कहा कि जातिगत जनगणना होनी चाहिये अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछडा वर्ग का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाए
गैर सरकारी सस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाए, पदाधिकारी बोले 11 सितंबर को दिल्ली में आंदोलन करेंगें l पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को आग नहीं जाने दिया l जबकि आंदोलनकारी जिला मुख्यालय जाने के लिए अड़े रहे l
आंदोलनकारियों से अम्बेडकर प्रतिमा पर एडीएम और एएसपी ने ज्ञापन लेकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया l
Aug 21 2024, 19:08