असमोली को जाने वाले सड़क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर दिया धरना
संभल। समिति के पदाधिकारी एकत्रित होकर गांव पाली की मड़िया पहुंचे और सिंहपुर सानी से असमोली को जाने वाले सड़क मार्ग की जर्जर हालत को लेकर चौ रविराज चाहल एड के नेतृत्व में धरने पर बैठ गये और ग्रामीणों के सहयोग से सांकेतिक धरना दिया और सड़क मार्ग को गड्ढा मुक्त किया जाने व सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम थाना प्रभारी ऐंचौड़ा कंभू को सौपा।
सडक का शीघ्र निर्माण कराया जाने की मांग की।और इसके बाद सांकेतिक धरने को समाप्त किया गया इस दौरान बोलते हुए चौधरी रविराज चाहल एडवोकेट ने कहा कि यह मांग एक वर्ष पुरानी है सड़क में भारी गड्ढे व्याप्त हैं सड़क पर चलने वालों को ऐसा लगता है जैसे कि गड्डों में सड़क है इस सड़क का निर्माण कराया जाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन हमारी मांग की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया संबंधित अधिकारी समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं ।
इस सड़क का काफी महत्व है यह सड़क इस क्षेत्र के लोगों के लिए मुरादाबाद को जाने के लिए एक मुख्य मार्ग साबित हुआ है इस सड़क से बहुत सारे वाहन गुजरते हैं शीघ्र से शीघ्र सड़क का चौड़ीकरण कराकर पुन निर्माण कराया जाए सड़क को गड्ढा मुक्त कराया जाए अन्यथा क्रमिक अनशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा आगे बोलते हुए चौधरी हरपाल सिंह ने कहा कि यह सड़क भारी जर्जर हो चुकी है और इस क्षेत्र के लिए इस सड़क मार्ग का काफी महत्व है यह सड़क मार्ग तीन जिलों को जोड़ता है सड़क मार्ग का शीघ्र निर्माण कराया जाए आगे मास्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूर्ण नहीं होती संघर्ष को जारी रखा जाएगा यह हमारा सांकेतिक धरना है।
आगे अजय वीर सिंह ने कहा कि सड़क में गड्ढे होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है गन्ना मील में गाना डालने के लिए जाने के लिए भारी गड्ढे में से गुजरना पड़ता है और गड्डों के कारण हर समय कोई ना कोई अप्रिय घटना घटने का खतरा बना रहता है किसानों के समय और पैसा दोनों की बबार्दी होती है। इस दौरान चौ रविराज सिंह चाहल चौ हरपाल सिंह मा सुरेंद्र सिंह अजयवीर सिंह खिलेन्द्र चाहल प्रेम सिंह पप्पू देवेंद्र सिंह मुकेश अशोक कुमार लाल सिंह शांति पाल पिंटू त्यागी चेतनपाल सिंह खजान सिंह नीरजपाल राजपाल शुभाष रामकुमार प्रकाशपाल आदि रहे।
Aug 18 2024, 20:03