/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर नष्ट कराया गया Sambhal
नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर नष्ट कराया गया




संभल, यातायात पुलिस द्वारा संभल में नखाशा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ईको गाड़ी को रोका गया जो गाड़ी संख्या ।UP24 AS 0901 ईको में चेक करने पर कनेस्तर में रसगुल्ला भरकर बहजोई की ओर आ रहे थे। रसगुल्ला के नकली होने के शक पर फूड सेल विभाग को सूचना दी गई फूड सेल विभाग द्वारा लगभग 250 kg नकली सफेद रसगुल्ले पाए जाने पर रसगुल्ला को जंगल में नष्ट कराया गया तथा यातायात प्रभारी द्वारा गाड़ी को चौकी देहपा थाना नखासा में सीज किया गया आगे की कार्रवाई फूड सेल विभाग द्वारा की जाएगी।

हयातनगर थाना क्षेत्र में अधेड़ का मिला शव,एएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
सम्भल । हयातनगर थाना क्षेत्र के गावँ सैंजना के जंगल मे अधेड़ व्यक्ति का मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई।घटना की जानकारी मिलते ही थाना हयातनगर की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। थाना पुलिस से सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्रीशचंद भी मौके पर पहुंच गए।

शव की शिनाख्त गावँ के पूर्व डीलर रामशरण के रूप में हुई है, घटना के विषय में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राम सैंजना में खेत से एक शव बरामद हुआ है जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के बाद घटना का सही कारण पता करते हुए आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
*आईएमए की देशव्यापी हड़ताल, कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए कुकृत्य का जताया विरोध*

संभल- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा देश व्यापी हड़ताल का आयोजन किया गया। इसमें सभी मेडिकल सुविधाओं को बंद रखा गया आज सुबह सभी चिकित्सक एकत्र होकर विक्रम पैलेस में मीटिंग किए उसके बाद सभी लोगों ने एकत्र होकर डीएम साहब को तहसील पर ज्ञापन दिया। ज्ञापन प्रधानमंत्री को संबोधित था।

संभल आईएमए के अध्यक्ष डॉ संजय वार्षणेय ने कहा कि हम सभी चिकित्सक कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए इस कुकृत्य की कड़ी निंदा करते हैं। यदि पश्चिम बंगाल की सरकार इसके खिलाफ अगली बेहतर घंटे में कोई एक्शन नहीं लेती है तो हम लोग समस्त चिकित्सीय सुविधा बंद कर देंगे जिसमें इमरजेंसी भी शामिल होगी।

संभल आईएमए के सचिव डॉ मसूद ने बताया कि हड़ताल देशव्यापी हड़ताल है हम लोग आज केवल ओपीडी बंद किए हैं यदि कोई एक्शन नहीं होता है तो यह हड़ताल समस्त चिकित्सा को बंद करने के लिए हम मजबूर होंगे।

आज मीटिंग में IMA के सभी सदस्य मौजूद रहे आईएसएस में IMA के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनित के साथ-साथ डॉक्टर संजय, डॉ मसूद, डॉ काफील अहमद डॉ सुधांशु डॉ भारत, डॉ दिलीप, डॉ तौसीफ, डॉक्टर सरताज डॉ शहजाद डॉक्टर राजेश डॉक्टर रितेश डॉ अजय त्यागी डॉक्टर प्रशांत वार्ष्णेय डॉ उस्मान Dr najam Dr shanerub Dr bilal.dr vineet आदि उपलब्ध रहे।

*स्कूल में रक्षाबंधन पर पतंग और राखी बनाने की प्रतियोगिता*

संभल- उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरसी सेकंड में रक्षाबंधन के अवसर पर पतंग और राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को सम्मानित किया गया। शिक्षिका खुशबू अग्रवाल के निर्देशन में बच्चो ने रंग बिरंगी पतंग एवम् शिक्षिका मधुलिका सिंह के निर्देशन में राखी बनाई।

प्रधानाध्यापिका निगहत ज़ैदी ने बच्चो की प्रशंसा एवम् उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में नाजिया प्रथम आनंद सेकंड और नुजहत तीसरे स्थान पर आई

*कोलकाता में ट्रेनी डाॅक्टर से रेप-हत्या मामले में सबूत मिटाने के खिलाफ कल विरोध मार्च*

पश्चिम बंगाल में 9 अगस्त को महिला चिकित्सक के साथ हुए बीभत्स हत्याकांड एवं उसके उपरांत सबूतों को मिटाने के प्रयास के विरोध में कल दिनांक 18 अगस्त को शाम 7 बजे नगर पालिका फब्बारा चौक से भगत सिंह चौक तक विरोध मार्च निकाला जाना सुनिश्चित किया गया है।

इस सभा की मीटिंग आज अंकित जैन के कार्यालय पर सम्पन्न हुई।

इस दौरान चन्दौसी के सभी नागरिकों व नगर की सभी संस्थाओं से निवेदन किया गया कि वह अपनी-अपनी संस्थाओं के सभी सदस्यों के साथ इस मार्च के दौरान उपस्थित हो।

*जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर, जिन किताबों से लोगों को करना था जागरूक, सड़क किनारे मीली लाखों किताबें*

संभल- जिले में जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां सरकारी योजनाओं को लेकर बांटी जाने वाली लाखों किताबें सड़क पर पड़ी मिली। जल मिशन योजना के करीब 1000 बंडल सड़क किनारे पड़े मिले। इसका वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया। ये मामला संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके के हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है।

इस बात की जानकारी डीएम तक पहुंची। जिसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद किताबों के बंडलों को ट्रैक्टर में लादकर भिजवाया गया। किताबों क़े बंडल गले हुऐ सड़क पर पड़े रहे। काफी समय से सड़क पर बरसात में भीग रहे थे। ये किताबें यूपी सरकार की ओर से जल विभाग को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए भेजी गईं तीं। ये किताबें ग्रामीण को निशुल्क दी जाती हैं।

हालांकि, जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये किताबें ग्रामीणों तक नहीं पहुंचनी। किताबें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यीपी के सीएम योगी की तस्वीरें लगी हैं।

*भाकियू का धरना दूसरे दिन भी जारी, बिजली कटौती का कर रहे विरोध*

संभल- भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक का धनारी बिजली घर पर धरना आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने के दौरान एक्शन बबराला महेश चंद अपनी पूरी टीम के साथ आंदोलन स्थल धनारी पर आये किसानों और अधिकारियों के बीच लंबी वार्ता हुई। किसानों ने अधिकारियों के ऊपर समस्याओं की बौछार कर दी। जिम्मेदार अधिकारी समस्या के समाधान से बचते हुए दिखाई दिए। किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।

किसानों ने सीधा सवाल पूछा की सरकार से हमें कितने घंटे बिजली मिलती है और आप हमें कितने घंटे बिजी दे रहे हैं। इसका जवाब वार्ता की टीम के पास नहीं था। काफी देर बाद एक्शन ने स्वीकार किया कि शासन से 17 घंटे बिजली मिलती है। इस पर अधिकारियों ने मंगल तक का आश्वासन दिया कि सोमवार व मंगलवार तक समस्याएं हल करने का पूरा प्रयास करेंगे।

इस पर किसानों ने कहा कि हम भी सोमवार मंगल तक आराम से शांतिपूर्ण आंदोलन करते रहेंगे। हमारी मांगे पूर्ण हो जाएंगे तो हम अपना धरना समाप्त कर देंगे। समस्याओं की बहुत लंबी कतार थी, जिसमें ओवर बिलिंग खराब मीटर सप्लाई कटौती स्थानीय विभागीय लोगों द्वारा सुविधा स्वरूप आज इस मौके पर बहादुर सिंह यादव जी ऋषिपाल सिंह यादव मोरध्वज यादव जाकिर हुसैन रामजीत सिंह वीरेश पूरन सिंह पूरन सिंह मनमोहन अंगद राम राम अवतार श्रीपाल सुरजन पुष्पेंद्र नेकपाल वेदपाल भास्कर हुकुम सिंह गोपाल राजू चंद्रभान धीरेन्द्र सिंह मनवीरआदि लोग उपस्थित रहे।

संभल में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ

संभल- जिला मुख्यालय बहजोई में स्थित डीआर रिसॉर्ट्स में दो दिवसीय जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव का शुभारंभ  जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया की अध्यक्षता में किया गया। इस दो दिवसीय महोत्सव में कृषि विभाग से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर किसानों को कृषि से जानकारी उपलब्ध कराई गई, साथ ही वहाँ उपस्थित किसानों को मिलेट्स के प्रयोग करने से होने वाले लाभ की जानकारी भी दी गई।इस दौरान वहाँ उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने के लिए मैजिक शो का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका यादव,अरुण कुमार त्रिपाठी उप कृषि निदेशक,भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी तरन्नुम रज़ा भी उपस्थित रही।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो मिशन है मोटे अनाज को बढ़ावा देने का उसको लेकर आज  जनपद स्तरीय मिलेट्स महोत्सव का हुआ और उपस्थित लोगों को श्रीवअन्न के विषय जानकारी देते हुए बताया गया कि श्री अन्न का हमारे जीवन में कितना महत्व है।

ग्राम चौपाल में दिखे डीएम के सख्त तेवर, ग्रामीणों की शिकायत पर एएनएम के खिलाफ दिए जांच के आदेश

संभल- जिले की चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत सैंजनी में आयोजित ग्राम चौपाल के दौरान डीएम के सख्त तेवर दिखे। ग्रामीणों की शिकायत पर डिएम ने एएनएम के खिलाफ जांच के आदेश दिए। वहीं सार्वजनिक स्थान पर गुटके का सेवन करने वाले युवक को दी 200 रुपए के चालान की चेतावनी दी है।

संभल के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने चंदौसी के बनियाखेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत सैंजनी में आयोजित ग्राम चौपाल में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। साथ ही वहां पर मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने विभागों द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी।

इसी दौरान जब जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अपनी समस्याओं को रखने के लिए कहा, वहां मौजूद कुछ ग्रामीणों ने एएनएम पर डिलीवरी के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में कमेटी बनाकर जांच करने के आदेश दिए।

वही, चौपाल के दौरान एक युवक के द्वारा गुटका सेवन करने के मामले में डीएम ने युवक को आगे से ऐसा न करने की सख्त हिदायत थी और यदि भविष्य में किसी स्थान पर ऐसा करते हुए पाया गया तो 200 रुपए जुर्माना लगाने की बात भी कहीं। इस मामले में मीडिया से बात करते हुए डीएम ने बताया कि शासन की मंशा के ग्राम चौपाल का आयोजन करके ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई साथ ही एएनएम के मामले में उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और युवक के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर गुटखा सेवन करने के मामले पर उन्होंने युवक को चेतावनी देने की बात कही।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला

सम्भल । शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात हुए उपद्रव के बाद महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की दु:खद घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया ।

महिलाओं ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मंजू दिलेर जी ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग ) ने कहा कि बंगाल डाक्टर बेटी के साथ जो अत्याचार हुआ है उसे न्याय मिलना चाहिए दोषियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी दरिंदगी करने बालो को माफी नहीं मिलनी चाहिए विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं पर जिला महामंत्री मोक्षिका शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए, बंगाल की घटना बेहद ही शर्मनाक है ।

बांग्लादेश में हिंदू लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा के स्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है। जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने कहा कि मै इस जघन्य कृत्य की घोर निंदा करती हूं , सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख्ती से कदम उठाए जिससे भविष्य में हमें फिर ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान मंजू दिलेर, मोक्षिका शर्मा, आशा गोस्वामी,किरन शर्मा एडवोकेट रेनू कुमारी , सीमा अग्रवाल, आभा रानी, नीलम अरोड़ा, रूपल अग्रवाल, रेखा सैनी , गीता, रिनी अग्रवाल, आरती, कमलजीत,योगेश, शालू, कल्पना वार्ष्णेय,अंशु वार्ष्णेय भावना गुप्ता ,रेशमा ,अलका,

नमिता अग्रवाल , गुंजन ,मनोरमा शशि , निर्दोष ,संगीता शर्मा,लता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।