भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला
सम्भल । शुक्रवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बुधवार रात हुए उपद्रव के बाद महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या की दु:खद घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा कैंडल लेकर मौन रखा गया एवं कैंडल मार्च निकाला गया ।
महिलाओं ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। मंजू दिलेर जी ( प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व सदस्य सफाई कर्मचारी आयोग ) ने कहा कि बंगाल डाक्टर बेटी के साथ जो अत्याचार हुआ है उसे न्याय मिलना चाहिए दोषियों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए ऐसी दरिंदगी करने बालो को माफी नहीं मिलनी चाहिए विगत कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं पर जिला महामंत्री मोक्षिका शर्मा ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए, बंगाल की घटना बेहद ही शर्मनाक है ।
बांग्लादेश में हिंदू लोगों की लक्षित हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा के स्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है। जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने कहा कि मै इस जघन्य कृत्य की घोर निंदा करती हूं , सरकार से अपेक्षा है कि वह तुरंत सख्ती से कदम उठाए जिससे भविष्य में हमें फिर ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े। इस दौरान मंजू दिलेर, मोक्षिका शर्मा, आशा गोस्वामी,किरन शर्मा एडवोकेट रेनू कुमारी , सीमा अग्रवाल, आभा रानी, नीलम अरोड़ा, रूपल अग्रवाल, रेखा सैनी , गीता, रिनी अग्रवाल, आरती, कमलजीत,योगेश, शालू, कल्पना वार्ष्णेय,अंशु वार्ष्णेय भावना गुप्ता ,रेशमा ,अलका,
नमिता अग्रवाल , गुंजन ,मनोरमा शशि , निर्दोष ,संगीता शर्मा,लता शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Aug 18 2024, 16:22