*जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर, जिन किताबों से लोगों को करना था जागरूक, सड़क किनारे मीली लाखों किताबें*
संभल- जिले में जल निगम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। यहां सरकारी योजनाओं को लेकर बांटी जाने वाली लाखों किताबें सड़क पर पड़ी मिली। जल मिशन योजना के करीब 1000 बंडल सड़क किनारे पड़े मिले। इसका वीडियो वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया। ये मामला संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके के हल्लू सराय चामुंडा मंदिर रोड का है।
इस बात की जानकारी डीएम तक पहुंची। जिसके बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम मौके पर पहुंचे। जिसके बाद किताबों के बंडलों को ट्रैक्टर में लादकर भिजवाया गया। किताबों क़े बंडल गले हुऐ सड़क पर पड़े रहे। काफी समय से सड़क पर बरसात में भीग रहे थे। ये किताबें यूपी सरकार की ओर से जल विभाग को ग्रामीणों में जागरूकता लाने के लिए भेजी गईं तीं। ये किताबें ग्रामीण को निशुल्क दी जाती हैं।
हालांकि, जल विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण ये किताबें ग्रामीणों तक नहीं पहुंचनी। किताबें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और यीपी के सीएम योगी की तस्वीरें लगी हैं।
Aug 17 2024, 19:09