विद्युत वितरण उप खंड धनारी का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की मांग गईं
संभल पूर्व घोषित का कार्यक्रम के अनुसार विद्युत वितरण उप खंड धनारी का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की मांग गईं।
इसमें ऐक्शीयन बबराला द्वारा वार्ता हेतु एसडीओ गुन्नौर को भेजा गया वार्ता में किसान नेताओं ने उपखंड के अंतर्गत आने वाले गांव में पोलों से उतरे करंट से हुई जन-धन की हुई हानि की भरपाई की मांग की गई घनी आबादी में स्थित टीएफ व ग्यारह हजार की लाईनें हटाने का प्रस्ताव रखा ।
सर्वाधिक समस्याएं विजली कटौती ओवर बिलिंग ख़राब मीटर आदि समस्याओं को किसानों ने एसडीओ गुन्नौर के समक्ष रखी लेकिन कोई भी समस्याओं का समाधान वार्ता में शामिल टीम ना कर पाई जिस पर आक्रोशित किसानों ने अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए ।
इस मौके पर ऋषिपाल सिंह यादव मोरध्वज यादव जाकिर हुसैन भूर सिंह यादव एडवोकेट ज्ञानेंद्र यादव हुकुम सिंह कुशवाहा सुरजन वीरेश शास्त्री रामावतार यादव गोपाल सिंह मनवीर सिंह शूरवीर ओम प्रकाश अंगद राम धीरेंद्र मनमोहन सुखराम सूरजपाल चंद्रभान हरवीर छोटे कमलेश आर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Aug 16 2024, 20:36