धूमधाम के साथ स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ धूमधाम से बनाई गई डीएम ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों का किया सम्मान
फर्रुखाबाद l 78वे स्वतंत्रता दिवस के पावन पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया l इस दौरान उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट गेट के बाहर स्थापित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति पर माल्यार्पण किया l जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में आये विभिन्न स्कूलों के बच्चों और बच्चियों को मिठाई एवं उपहार वितरण किया गया जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बृक्षारोपण किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी की फ़ोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनों एवं वीर नारियो को शॉल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया l इसके बाद कलेक्ट्रेट कर्मियों एवं अधिकारीओ द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार रखे गये।जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए देश की आजादी हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी को यह पता चले कि हमे अपनी आजादी कितने बलिदान एवं संघर्ष के बाद मिली है।इस दौरान काकोरी ट्रेन एक्शन शताव्दी समारोह के तहत हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चो को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया, इनाम की धनराशि बच्चों के खातों में भेजी जाएगी,
इसके बाद जिलाधिकारी ने केंद्रीय व जिला कारागार मे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बंदियो को फल वितरण किया गया ।इसके बाद जिलाधिकारी ने वृद्धाआश्रम सिरौली पहुँचकर बुजुर्गो को फल एवं कपड़ो का वितरण किया । इस दौरान पर मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,अपर जिलाधिकारी न्यायिक, नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Aug 15 2024, 16:39