मदरसा फैज़ाने कंज़ुल ईमान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया
जनपद संभल की चंदौसी के मदरसा फैज़ाने कंज़ुल ईमान में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छोटे बच्चों ने ताराने गाए और 'सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तान हमारा' के नारों से माहौल को देशभक्ति से भर दिया। इसके बाद, शहर में एक विशाल रैली निकाली गई, जिसके जिम्मेदार मोनिस अत्तारी साहब ने बताया कि हमारे देश को आजाद हुए 77 साल पूरे हो चुके हैं और हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने भी लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों को तिरंगे से सजाएं और हर घर तिरंगा अभियान का हिस्सा बनें। उसी क्रम में हम हर साल की तरह इस साल भी रैली निकाल रहे हैं और लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि इस देश की आजादी में सभी समुदायों के लोगों का योगदान रहा है, इसलिए सभी लोग आगे बढ़कर इस पर्व को धूमधाम से मनाएं।
रैली में मदरसे का स्टाफ, जिसमें कारी फैज़ान, कारी आले नबी, सलमान अत्तारी बाबू कुरेशी, और अन्य अहबाब शामिल रहे। कार्यक्रम में बच्चों को देश के लिए वालिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताया गया और यह भी बताया गया कि यह आजादी हमें बहुत कुर्बानियों के बाद ही मिली है। बच्चों को यह संदेश दिया गया कि वे देश की आजादी को बनाए रखने के लिए हमेशा तत्पर रहें और देश के लिए कुछ करने की सोचें।रैली में पुलिस प्रशासन चंदौसी ने भी भिन्न-भिन्न तरीकों से भाग लिया, रैली में छोटे-छोटे बच्चों को भी पुलिस प्रशासन चंदौसी ने पानी और जूस की बोतलें बांटी और बच्चों के हौसले को बढ़ाया।
Aug 15 2024, 15:04