पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
सम्भल। सपा के कार्यालय पर पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद मोहम्मद आज़म खाँ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन मनाये जाने के बाद राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सम्भल को देना था लेकिन पुलिस ने ज्ञापन देने बहजोई नही जाने दिया और सपा के कार्यकर्ताओं को पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज़ खाँ के कार्यालय पर ही नज़रबंद कर दिया था उसके बाद कार्यकर्ताओ ने अपने कार्यालय पर ही उपजिलाधिकारी सम्भल को सौपा।
राष्ट्रपति भारत गणराज्य विषय: उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं पूर्व सांसद मौ0 आजम खाँ पर निराधार झूठे, मनगणन्त मुकदमे तथा फर्जी कानूनी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आपके संज्ञान में लाना है कि उ0प्र0 के पूर्व कैबिनेट मंत्राी एवं वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ पर जनपद रामपुर उ0प्र0 के प्रशासन द्वारा लगभग 180 फर्जी, झूठे एवं निराधार मुकदमे लगाये गये हैं तथा द्वेष की भावना से प्रशासन एवं पुलिस की सांठ-गांठ व मिलीभगत में सरासर फर्जी एवं मनगणन्त मुकदमों में सजा दिलाई जा रही है। खेद का विषय है कि शासन एवं प्रशासन की यह द्वेषपूर्ण एवं बदले की कार्यवाही मौ0 आजम खाँ के पूरे परिवार के खिलाफ की गई हैं। मौ0 आजम खाँ की पत्नी सेवा निवृत्त प्रो0 तज़ईन फात्मा के विरूध भी इसी प्रकार के झूठे एवं फर्जी मुकदमे लगाये गये हैं प्रो0 तज़ईन फात्मा राज्य सभा सांसद एवं उ0प्र0 विधान सभा की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसी प्रकार मौ0 आजम खाँ के पुत्रा श्री अब्दुल्ला आजम खाँ जो कि जनपद रामपुर के स्वार टांडा विधान सभा क्षेत्रा से दो बार विधायक चुने जा चुके हैं, उन पर भी फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम किये गये हैं।
मौ0 आजम खाँ एवं उनके परिवार के विरूध फर्जी एवं झूठे मुकदमे कायम करके पूरे परिवार को प्रताड़ित करने एवं निराधार व मनमानी कार्यवाही के जरिये सजा दिलाने क षड्यंत्रा में मण्डल एवं जनपद के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का षड्यंत्रा है जो कि मौ0 आजम खाँ की छवि एवं राजनीति को धूमिल करके नुकसान पहुँचाने के इरादे रखते हैं। मण्डल एवं जनपद के कुछ अधिकारियों के इसी द्वेषपूर्ण रवैये एवं साजिश के कारण मौ0 आजम खाँ दो सालों से अधिक समय की जेल की यातनाएं पूर्व में भुगत चुके हैंे तथा अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में हैं। प्रो0 तज़ईन फात्मा भी लगभग दो साल की यातना भुगत चुकी हैं एवं उनके पुत्रा अब्दुल्ला आजम खाँ दो साल की जेल की यातना पूर्व में भुगतने के बाद अभी भी लगभग ग्यारह महीने से जेल में है।
मौ0 आजम खाँ एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ हैं जो कि रामपुर सदर विधान सभा क्षेत्रा से दस बार विधायक चुने जा चुके हैं। 1996 से 2002 तक राज्य सभा सदस्य रहे तथा 2019 में लोक सभा के सदस्य निर्वाचित हुए। मौ0 आजम खाँ 1989 से 1993 व 2003 एवं 2012 में उ0प्र0 सरकार में कैबिनेट मंत्राी रहे हैं। मौ0 आजम खाँ ने अपनी राजनीतिक सेवाओं के साथ शिक्षा के क्षेत्रा में भी बहुमूल्य योगदान दिया है। कई माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के साथ रामपुर में मौ0 अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना की है। लगभग 76 वर्षीय मा0 मौ0 आजम खाँ का सम्पूर्ण जीवन जन सेवा से जुड़ा रहा है तथा एक कर्मठ व ईमानदार राजनेता के रूप में उनकी पहचान रही है।
महामहिम आप इस देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं, आपसे हम निवेदन करते हैं कि देश के एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ मौ0 आजम खाँ के साथ होने वाले इस घोर अन्याय एवं फर्जी निराधार और झूठी कार्यवाहियों को संज्ञान में लेकर राजनीतिक एवं व्यक्तिगत द्वेष की भावना से मौ0 आजम खाँ पर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने का कष्ट करें। भारत एक न्याय प्रिय देश है, आप भारत गणराज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन हैं जो कि हर प्रकार की राजनीति में बहुत ऊपर है। हम आपसे न्याय की रक्षा एवं सुरक्षा की अपेक्षा करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन देने वालो में अकील खाँ जीशान जबर सिंह यादव राजेश यादव फैज़ान शाही नासिर असरार तस्लीम कबीर अंसारी रहीस प्रधान विरेश गुलाम मुस्तुफा संजीव गुप्ता अमरपाल यादव आलम साबिर राकेश अबुज़र मोनिस आरिफ खाँ शान बिलाल मौजूद रहे।
Aug 15 2024, 13:08