संभल मरकज़ी मदरसा में शान के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
महबूब अली,सम्भल: मरकज़ी मदरसा अहले सुन्नत अजमल उल उलूम तेल मण्डी सम्भल में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर मदरसा कमेटी के सदर हाजी ज़फ़ीर अहमद लतीफ़ी व नाज़िमे आला क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली सय्यद अब्दुल क़दीर क़ानूनी सलाहकार फ़रीद अहमद एडवोकेट ने ध्वजारोहण किया मदरसे के बच्चों व स्टाफ़ द्वारा राष्ट्रीय गान व क़ौमी तराना पढ़ा गया। मदरसे के बच्चों ने हिंदी एंव इंग्लिश में स्पीच देते हुए आज़ादी के बारे में बताया।
इस अवसर पर मास्टर इस्माईल साहब ने मदरसे के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश हिन्दुस्तान को आज़ाद हुए 77 साल हो गए हैं और हम लोग यहां इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मना रहे हैं क़ारी तनज़ीम अशरफ़ अजमली ने कहा कि आज के दिन 15 अगस्त 1947 को हिन्दुस्तान ब्रिटिश शासन की ग़ुलामी की ज़ंजीरों से आज़ाद हुआ मुफ़्ती आलम रज़ा नूरी ने कहा कि मदरसों का मुल्क की आज़ादी में अहम रोल है, आज़ादी के लिए सभी मदरसों ने अपना योगदान दिया।
क़ारी वसी अशरफ़ ने कहा कि 1857 के विद्रोह से लेकर भारत छोड़ो आन्दोलन तक हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने हमारी आज़ादी के लिए कई चुनौतियों का सामना किया आज़ादी के लिए हमारे उलमा ने अहम रोल अदा किया तक़ी अशरफ़ एडवोकेट ने कहा कि आज़ादी को पाने के लिए भारत के लोगों ने लगभग दो सौ साल तक अंग्रेज़ों से लड़ाई लड़ी भारत की स्वतंत्रता की यात्रा अपार बलिदान साहस और एकता से भरी हुई है।
इस अवसर पर मदरसे के स्टाफ़ से मुफ़्ती अहमद रज़ा मुफ़्ती शकील मिस्बाही मुफ़्ती राशिद सक़ाफ़ी मुफ़्ती हसीब अख़्तर मौलाना शमशाद मिस्बाही क़ारी सरताज क़ारी शाहिद क़ारी सलमान आदि मौजूद रहे।
Aug 15 2024, 13:06