भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) ने तहसील सदर पर भरी हुंकार
 
 
संभल। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन ( बी आर एस एस ) की किसान पंचायत ए डी एम कार्यालय परिसर ( सम्भल ) में कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में अयोजित की गई । जिसमें  मुख्यमंत्री  को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।  पंचायत की अध्यक्षता मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक संभल एवं संचालन मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष ने किया। पंचायत में बोलते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने संबन्धित अधिकारियों को अवगत कराया ।
क्षेत्र में आवारा पशुओं के द्वारा किसानों की सभी फसलें बर्बाद कर दी गई हैं । करोड़ो रुपये से बनी गौशालाओं में गोवंश को पकड़वाकर भिजवाया जाए । गोवंश के नाम पर अवैध उगाई चल रही है, संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा । एक बार अन्नदाता को कर्ज मुक्त किया जाए जब सरकार ने उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है तो किसानों का भी होना चाहिए ।
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 10 लाख होनी चाहिए एवं क्रेडिट कार्ड का समय पर रिनुअल करने वाले किसानों के ब्याज की भरपाई सरकार द्वारा की जाए । अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करके उनकी जगह पात्रो के बनवाए जाएं । घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के करीब आधे से ज्यादा मीटर गलत गणना कर अधिक बल निकालकर उपभोक्ताओं की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने का काम कर रहे हैं।  इसके लिए अभियान चलाते हुए इनको तत्काल बदलवाया जाए ।
प्रदेश भर में किसानों की खतौनी में उनके हिस्से दर्ज कर नई खतौनी बनाई जा रही है । जिसमें राजस्व पोर्टल पर आधे से ज्यादा किसानों के नाम, पिता का नाम व हिस्सा गलत दर्ज हो गया है किसान उसको ठीक करने की बात लेखपाल से कहता है तो किसानों को उप जिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा डालने की बात कही जाती है । इस तरह की त्रुटियों को प्रदेश भर में गांव-गांव लेखपालों को भेज कर अभियान चलाते हुए तत्काल रूप से सही कराया जाए। 
कुलदीप शर्मा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष, कामेन्द्र चौधरी जिला अध्यक्ष संभल, मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष,मास्टर राजवीर सिंह जिला संरक्षक,
 नकुल चौधरी जिला संगठन मंत्री, डॉ आजम युवा ब्लॉक अध्यक्ष, सरजीत सिंह जिला प्रभारी, कुमरपाल यादव मीडिया प्रभारी, वरुण शर्मा ब्लॉक उपाध्यक्ष, एड. ललित गुर्जर जिला कानूनी सलाहकार, सुरेंदर सिंह, सुखपाल गुर्जर, रामबहादुर, सेवक सैनी, नानक कश्यप, डॉ जिशान
प्रवेन्द्र यादव, मुनेश देवी आदि उपस्थित रहे।


 
Aug 14 2024, 15:28
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
2.3k