कार्ड धारक में काम राशन देने की शिकायत की तो कोटेदार ने राशन कार्ड धारक को पीटा
अमृतपुर फर्रुखाबाद । सरकार द्वारा गरीबों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त राशन दिए जाने की योजना को पलीता लगाने में कोटेदार कोई भी कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।
ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवा कर कम राशन तौलकर या अन्य बहाने बाजी कर उपभोक्ताओं को बरगलाते रहते हैं। ग्राम सबलपुर के कोटेदार ने आज वह कारनामा कर दिखाया जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। और शिकायत थाने तक पहुंच गई।
बाढ़ पीड़ित क्षेत्र आशा की मडैया निवासी सिया देवी पत्नी गिरन्ध अपने देवर देवेंद्र के साथ सबलपुर में वरुण कोटेदार के यहां राशन लेने गई तो जो राशन उसको दिया गया उसमें 2 किलो कम तौला गया। जिसकी शिकायत मौके पर ही सिया देवी ने वरुण से की तो बहुत नाराज हो गया और गाली गलौज के साथ मारपीट करने लगा। जब पीडिता के देवर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी लात घुसो और डंडों से मारपीट कर दी।
जिससे वह लोग घायल हुए और सिया देवी ने थाना राजेपुर में पुलिस को तहरीर देकर इस वारदात की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेने के बाद जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
Aug 13 2024, 19:03