भाकियू बलराज के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को 6 सूत्री मांगों का दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिसमें उनका कहना है कि कंपनी द्वारा लगाए गए खम्भों की गुणवत्ता व ग्राउंडिंग नहीं की जाती है कंपनी द्वारा लाइन से निकलने वाली पुरानी पंच केबिल व अन्य सामान की जगह जमा किया जाता है, कितना बेंचा जाता है पांच केबल के अलावा अन्य की काफी सामान निकलता वो कहां जाता है।
खम्भों पर नई लाइन डालने पर किसानों से कनेक्शन के नाम पर रुपए लिए जाते हैं , खम्भों पर बॉक्स सही ढंग से नहीं लगाए जाते हैं, जिससे फेस में दिक्कत आ रही है ,कुछ जगहों पर जनता से रुपए लेकर कंपनी के ठेकेदार नई लाइन डाल देते हैं l भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के पूछने पर कह देते हैं की नई लाइन का काम नहीं हो रहा है।
जो लाइन बिछाई आ रही हैं उनमें पुरानी लाइन के अनुसार नई लाइन गुणवत्ता में बहुत कमी है जिसके लिए विद्युत विभाग भी सक्रिय नहीं हो रहा है ।भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने 7 दिनों के अंदर अल्युमिनियम कंपनी के कार्य की जांच कराकर दंडात्मक कार्रवाई करने की जिलाधिकारी से मांग की है।
इस मौके पर कुलदीप सिंह जिला अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बलराज, मुकेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ,तस्लीम ,अनुराग शाक्य, उज्जवल, जितेंद्र कुमार, दिलीप कुमार ,धीरेंद्र ,मोहम्मद शादाब, अन्य भारतीय किसान यूनियन बलराज के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Aug 12 2024, 18:04