15 अगस्त 2020 में प्रारंभ नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा
संभल। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा 15 अगस्त 2020 में प्रारंभ नशा मुक्त भारत अभियान अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है ।इसके अंतर्गत पूरे देश में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के ख़िलाफ़ राजकीय पॉलीटेक्निक चन्दौसी में एक सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । सुनील कुमार व्याख्याता केमिकल द्वारा सभी संस्थागत स्टाफ तथा छात्र छात्राओं को यह शपथ दिलायी गई । इस बार अभियान का विषय है “विकसित भारत का मंत्र , भारत हो नशे से स्वतंत्र” ।
इस अवसर पर मेघा शर्मा द्वारा मादक द्रव्यों के सेवन से होने वाले विकारों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया , जो व्यक्ति के साथ साथ उसके परिवार और समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालते हैं । कार्यक्रम में हुमा सिद्दीक़ी , क्षितिज कुमार गुप्ता , ममता रानी , रोहित कुमार , सचिन कुमार , दीपक कुमार , अर्पित मुद्गल, राम प्रसाद , विजय कुमार सैनी, अनीजा अब्दुल हक़ , शिवा सिंह , अरुण कुमार तथा निलय यादव उपस्थित रहे ।
Aug 12 2024, 16:28