संभल युवा देश के लिए रीढ़ की हड्डी के समान - मौलाना इमरान क़ासमी
मदरसा इशातुल कुरान में राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर वाद-विवाद प्रतियोगिताएं और सेमिनार जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।उपनगरी सराय तरीन मदरसे के कार्यक्रम में युवाओ की राष्टहित में अहमीयत पर प्रकाश डालते हुए मौलाना इमरान क़ासमी ने कहा कि किसी भी देश के युवा एक महान संपत्ति हैं। वे वास्तव में देश का भविष्य हैं और हर स्तर पर इसका प्रतिनिधित्व करते हैं। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका आपकी सोच से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। दूसरे शब्दों में, युवाओं की बुद्धिमत्ता और मेहनत देश को सफलता के मार्ग पर ले जाएगी। जैसे हर नागरिक समान रूप से ज़िम्मेदार है, वैसे ही युवा भी हैं। वे देश के निर्माण खंड हैं।
क़ारी नाज़िम ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य और उन्नति युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है | युवा पीढ़ी और देश का भविष्य एक दूसरे पर निर्भर करता है| किसी भी देश में अगर युवाओं की संख्या ज़्यादा है तो उस देश का विकास भी तेज़ी से होता है क्योंकि युवा पीढ़ी ही देश का विकास कर सकती हैं| युवा नई सोच और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है युवा देश और समाज के जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं. युवा गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं. उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुषी स्वप्न होते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है. इस अवसर पर क़ारी नाज़िम क़ारी अरमान हाफ़िज़ रुमान मुहम्मद बाबू डाक्टर इशरत नाज़िश मियां आदि मौजूद रहे।
Aug 12 2024, 16:00