भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले किसानों ने बड़ा बिजली घर पर किया प्रदर्शन
संभल, भारतीय किसान यूनियन असली के बैनर तले किसानों ने बड़ा बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। जिसमें किसानों ने बिजलिलेंस के द्वारा किसानों पर अवैध रूप से एफआईआर करवाना बिजली किसानों को उत्तर प्रदेश सरकार के शेड्यूल द्वारा बिजली कटौती करना, जर्ज लाइन का तार न बदलवाना आदि मुद्दों पर चर्चा हुई ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी संजीव गांधी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों को शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रही है और बिजली की चार्ज लाइन होने के करण लाइन ट्रिप में रहती है जिसे किसानों को बिजली पूरी नही मिलती है उन्होंने कहा कि किसान भाई के नलकूप का बिल अगर सरकार ने माफ कर दिया है तो किसानों के नलकूप पर मीटर क्यो लगाई जा रहे हैं किसान भाई अपने घर व नलकूप पर स्मार्ट मीटर ना लगवाया ।
किसानों में अपार अभियंता संभल के मध्य 16 अगस्त को तथा उप जिलाधिकारी संभल और बिजली विभाग वा किसानों के मध्य 21 अगस्त को 2024 को विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह यादव जयवीर सिंह यादव दिनेश सिरोही सुलेमान बारिश भाई दिलशाद अली हाजी महमूद निकसम चौधरी राहिद सत्यवीर सिंह सरदार मुकेश हाजी बाबू अमरपाल यादव अर्जुन कुमारपाल यादव यशपाल चौधरी रवि चौधरी लव कुश चौधरी जियाउल हक वसीम गुफराम आदि मौजूद रहे।
Aug 12 2024, 15:58