*डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया शुभारंभ*
फर्रुखाबाद - डीएम ने फाइलेरिया की दवा खाकर, फाइलेरिया पखवाड़ा का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह
ने फाइलेरिया जागरूकता रैली को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से फाइलेरिया बीमारी के संबंध में लोगो को किया जाएगा जागरूक किया जाएगा l 10 अगस्त से 2 सितंबर तक फाइलेरिया पखवाड़ा चलेगा। आशा बहुएं व स्वास्थ्य कर्मी गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगे।
दवा खिलाने के बाद, दवा खाने वाले व्यक्ति की उंगली पर पहचान के लिए स्याही का निशान लगाया जाएगा l एक साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। गर्भवती महिलाएं खाली पेट दवा न खाएं मच्छर की वजह से फाइलेरिया की बीमारी फैलती है। इसलिए आसपास गंदगी न फेलने दें।
सभी लोग एक साल में एक बार फाइलेरिया की दवा अवश्य खाए-
5 वर्ष तक फाइलेरिया दवा खाने से जीवन में कभी यह बीमारी नहीं होती है। सरकारी अस्पतालों समेत निजी अस्पतालो व सभी स्कूलों में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर से सीएमओ ऑफिस तक फाइलेरिया जागरूकता रैली निकाली गई।
Aug 11 2024, 18:23