/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz कवियित्री अनीता राज का कजरी गीत sksingh988962
कवियित्री अनीता राज का कजरी गीत
संजीवसिंह बलिया।(हास्यप्रद कजरी गीत) कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई , पिया बहुते संगीन हई ना ।। विधायक भईया मोर कहाला, बाटे दुरवा ले हाला , अइसे बोलवा अटर - पटर , मारब मुंहवा पे ताला । छोटका भईया मोर फ़ौजी क बहिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।। छोटका चाचा परधान , जियल कई दिह जियान , "अनीता" जेवना ना बनाइब , कइला अबसे धियान । हमहू बोलला में तनिकों ना महीन हई ।। फ़ौजी के बहिन हई ना ।। कइसे कहि दिहला हमके नागिन हई ।। पिया बहुते संगीन हई ना ।।

(अनीता राज)
शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे डेरा । शिक्षक दिवस पर होगा करो मरो का निर्णायक आंदोलन :वीरेन्द्र छौंकर
संजीव सिंह। शिक्षक  दिवस  पर शिक्षामित्र 5 सितंबर को लखनऊ में डालेंगे  डेरा ।दिनाँक 9/8/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक बीआरसी केंद्र शमसाबाद पर आयोजित की गयी । बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा कि प्रांतीय नेतृत्व द्वारा प्रस्ताबित आगामी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के दिन राजधानी लखनऊ में करो मरो का निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है । सभी शिक्षामित्र साथी अभी से तैयारी में जुट जाएं सरकार शिक्षामित्रों के साथ लगातार वादा खिलाफी कर रही है । लोकसभा चुनाब से पूर्व 18 अक्टूबर 2023को शासन और संगठन के बीच हुए समझौता के तहत सरकार उस पर अमल करते हुए शिक्षामित्र समस्याओं को लेकर प्रमुख सचिब बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में गठित पाँच स्दस्यीय कमैटी की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर स्थाई समधन करे और शिक्षामित्रों को समान कार्य के बदले में समान बेतन दे । सरकार की वादा खिलाफी से आहत होकर शिक्षामित्र लगातार आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं और आर्थिक तंगी,मानसिक अवसाद,ह्रदयघात तथा आत्महत्या कर असामयिक दम तोड़ते जा रहे हैं बैठक को शिक्षामित्र से शिक्षक बने पूर्व जिलाउपाध्यक्ष अशोक शर्मा,ब्लॉक महामंत्री सत्यपाल सिंह जादौन,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंह चौधरी,नरेश कुमार ,गीता बघेल ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक चंद शर्मा ने की तथा संचालन जिला संगठन मंत्री राकेश बघेल के द्वारा किया गया । बैठक में प्रमुखरूप से जिला कार्य कार्यकारिणी सदस्य भूरीसिंह सोलंकी,ब्लॉक उपाध्यक्ष बरौली अहीर दारासिंह,दयाल शर्मा,नाथूराम,लोटन सिंह,केशव सिंह,शेरसिंह,लेखराज,दयाशंकर, नरेन्द्र कुमार,योगेश,मुकेश,कुमार,ओमप्रकश, शकुंतला देवी,अंजना,ममता राठौड़, पिंकी यादव,नसीम बानो, रीमा गुप्ता, सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र उपस्थित रहे ।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट पकवाईनार पर शिक्षकों के चार दिवसीय जीवन कौशल का प्रथम बैच का प्रशिक्षण सम्पन्न, 5 ब्लाक के शिक्षक ट्रेंड
संजीव सिंह बलिया । पकवाईनार:चार दिवसीय जीवन कौशल के प्रथम बैच का प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षणोपरांत डायट के प्राचार्य शिवम पांडेय ,प्रवक्ता रवि रंजन खरे, मृत्युंजय सिंह, संदर्भदाता अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह व रंजना पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। संदर्भदाता ने कहा कि WHO द्वारा स्थापित 10 जीवन कौशलों के विषय में जो भी उन्हें चार दिनों में सिखाया गया है, उसको व्यवहार में लाये, ताकि प्राथमिक विद्यालय के नौनिहालों को एक बेहतर जीवन शैली प्राप्त हो सकें।प्राचार्य शिवम शुक्ला ने सभी उपस्थित डाइट परिवार के सदस्यों और शिक्षकों को हृदय के तल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने कर्तव्य के प्रति सजग प्रहरी बनने का संदेश दिया। यह प्रशिक्षण 5 से 8 अगस्त तक चला, जिसमें 5 ब्लॉक के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
योगी सरकार में नगर पंचायत नगरा के अधिशासी अधिकारी अपने दफ्तर पर लगातार अनुपस्थित, आमजन का कार्य बाधित, विकास कार्य ठप :लोगों मे रोष व्याप्त
संजीव सिंह बलिया। नगरा नगर पंचायत में आम जनता भी अपने छोटे छोटे समस्याओं के लिए नगर पंचायत कार्यालय का चक्कर लगाकर वापस लौट जाती है। विकास कार्य ठप होने से ईओ के प्रति नगर वासियो में रोष व्याप्त है। गुरूवार को भी अधिशासी अधिकारी की दफ्तर पर न होना चर्चा का विषय बना रहा। नगर पंचायत नगरा में निकाय चुनाव से पहले ईओ का प्रभार टीएन मिश्रा को दिया गया। नए अधिशासी अधिकारी के प्रभार लेने से लोगो को आस जगी कि नगर पंचायत में विकास कार्य गति पकड़ेगा किन्तु शीघ्र ही नगर वासियों के आस पर पानी फिर गया। चुनाव बीते भी एक वर्ष से ऊपर हो गया। चुनाव से पूर्व या चुनाव के बाद ईओ कभी भी लगातार तीन दिन तक अपने कार्यालय में नही बैठे। जबकि बताते हैं कि सोम, मंगल व बुध को नगरा में ईओ के बैठने का दिन तय है। कभी बहुत जरूरत होने पर ही ईओ तीन चार घण्टे तक कार्यालय में बैठते हैं। चर्चा है कि आते हैं और एक दो फाइल देखकर चले जाते है। ईओ के लगातार अनुपस्थिति के कारण जहां नगर का विकास कार्य ठप पड़ा है, वही आम जनता का भी छोटा मोटा काम नही हो पा रहा है। गुरुवार को नगरवासी नगर पंचायत दफ्तर पर कुछ कार्य से पहुंचे तो देखा कि 12 बजे भी अधिशासी अधिकारी के कक्ष पर ताला लटक रहा है।प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त निर्देश है कि अधिकारी नियमित रूप से अपने कार्यालय में उपस्थित रहें और जन समस्याओं का निराकरण करें किन्तु नगर पंचायत नगरा के ईओ पर शासन के निर्देशों का कोई असर नहीं है। ईओ के नही रहने से कर्मचारी भी अपने कार्यों के प्रति उदासीन एवं लापरवाह हो गए हैं।जब मन किया तब कार्यालय आए, जब मन किया चले गए। चर्चा थी कि गुरूवार को ईओ नगरा आएंगे किन्तु जनता को दफ्तर से वापस ही लौटना पड़ा।सूत्रों ने बताया कि ईओ किसी कार्य से बाहर गए हैं। इस बाबत अधिशासी अधिकारी टी एन मिश्रा ने बताया कि कुछ आवश्यक कार्य से सहतवार नगर पंचायत दफ्तर पर हु।बैठने का कोई दिन निश्चित नहीं है । जब भी आवश्यकता पड़ती है, दफ्तर पर उपस्थित रहता हूँ।
गंगा नदी ने पार किया लाल निशान बलिया के तटीय गांवों में बढ़ते हुए जलस्तर से ग्रामीणों में भय का आतंक
संजीव सिंह बलिया ।बेलहरी:मझौवा जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि जारी होने से केन्द्रीय जल आयोग गायघाट के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर गुरुवार (8 अगस्त) की सुबह गायघाट गेज पर सुबह 8 बजे 57.880 मीटर रिकार्ड किया गया। यहां खतरा विन्दु 57.615 मीटर है। गंगा नदी के जलस्तर में इलाहाबाद, वाराणसी व गाजीपुर में भी बढ़ाव जारी है। गंगा नदी के जलस्तर में निरन्तर हो रही वृद्धि के कारण सदर एवं बैरिया तहसील क्षेत्र के कई गांव प्रभावित हो सकते है। वहीं, गंगा पार नौरंगा, भुआलछपरा, चक्की नौरंगा, शिवपुर सोमाली परानपुर, ब्यासी, जवही इत्यादि गांव बाढ़ के पानी से घिरने लगे है। उधर, परवल व अन्य सब्जी की खेती डूबने लगी है।
समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी को नम आंखो से लोगों ने दी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि
समाजसेवी विश्वनाथ चौधरी को नम आंखो से लोगों ने दी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि
अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सरकार अधिकारियों का सहारा लेकर झूठ बोलवा रही हैं..रामगोविन्द चौधरी
  संजीव सिंह  बलिया।

बाढ़ एवं कटान पीड़ितों के मदद करने में सरकार फेल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सरकार और विभागीय अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया हैं और कहा है कि बासडीह विधानसभा अंतर्गत घाघरा नदी में आई बाढ़ और हो रहे कटान की समस्या से निदान हेतु मैने दिनाँक 1 जुलाई 24 को मुख्यमंत्री एवं विभागीय मंत्री सहित संबंधित विभाग से संबंधित सभी अधिकारी गण को पत्र लिखा था किसका जवाब विभाग के जनपदीय अधिकारी द्वारा मुझे भेजा गया हैं जो सत्य से कोसो दूर हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने बुधवार को प्रेस को जारी अपने बयान में कहा कि अधिशासी अभियन्ता बाढ़ खण्ड बलिया द्वारा निर्गत पत्र जिसकी कापी मुझे भी निर्गत हैं में मेरे द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के जिन गांवो का पत्र में उल्लेख किया गया हैं बाढ़ और कटान के खतरे का उसे अधिशासी अभियंता द्वारा इधर से उधर घुमा कर बाढ़ से खतरे को नकारा गया हैं मुझे प्राप्त उक्त पत्र को अनुसार से बाढ़ और कटान से किसी गांव को कोई नुकसान हुआ ही नहीं हैं जबकि मेरे पास जो स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया तथा मैं स्वंय कटान स्थल पर गया था और जो लोगो ने बताया उसके मुताबिक लगभग 300 परिवारों का आशियाना ग्रामसभा भोजपुरावा विकास खण्ड मनियर में बाढ़ और कटान के कारण उजड़ गया हैं या नदी में विलीन हो गया हैं। और सरकार के तरफ से एक धेला का भी सहयोग पीड़ितों को नही मिला।जलशक्ति मंत्री बलिया आए बाढ़ एवं कटान क्षेत्र के दौरे का एक फोटो जरूर सूट कराए लेकिन राहत के नाम पर कुछ नही दिए। अगरबत्ती से बाढ़ और कटान रोकने का नया आइडिया मंत्री जी जरूर बलिया वासियो दे गए। बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा कागजों में कुछ कार्य होना बताया गया हैं जिसकी जमीनी हकीकत जीरो हैं। और यह जांच योग्य विषय हैं। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि बाढ़ और कटान पीड़ितों के सवाल पर मैं और समाजवादी पार्टी चुप नहीं बैठ सकते हजारों लोगो के जिंदगी का सवाल हैं पुनः मैं इस मुद्दे पर जिलाधिकारी बलिया को पत्र लिखूंगा साथ ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री सहित हर वह दरवाजा खटखटाऊंगा जहां से पीड़ितों को राहत मिलने की उम्मीद होगी अगर फिर भी बात नही सुनी जाएगी तो सड़क पर उतर कर सरकार को मजबूर किया जाएगा पीड़ितों को राहत देने हेतु। रामगोविन्द चौधरी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी
नगरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव में पुरातन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न
संजीव सिंह  बलिया । पुरातन छात्र किसी भी विद्यालय व संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं:रामकृष्ण मौर्य ुरातन छात्र अभिनंदन  नगरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव, विकास खंड के प्रांगण में "पुरातन छात्र अभिनंदन" कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि इसकी एक विशेष बात यह है कि  छात्रों को शिक्षकों और माता-पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । तेजी से बिगड़ते शिक्षक-छात्र संबंधों को पुनः विकसित करने तथा बच्चों के मन में विनम्रता पैदा करने के लिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।  कार्यक्रम में सर्व प्रथम सुप्रिया एवं रुबी द्वारा सरस्वती वंदना तथा मेहेक एवं निशा द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रधानाध्यापिका कृष्णा देवी द्वारा पुरातन छात्रों की प्राथमिक शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका विषयक सारगर्भित वक्तव्य से हुआ, जिसमें शत् प्रतिशत नामांकन, उपस्थिति, ठहराव एवं नियमितता हेतु पुरातन छात्रों का आवाह्न किया गया। पुरातन छात्रा को कृष्णा देवी, राम प्रवेश, महेश्वरी यादव,राम कृष्ण मौर्य, मनोज कन्नौजिया तथा बच्चों द्वारा पुष्प गुच्छ, माल्यार्पण एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। पुरातन छात्रा कविता चौधरी ने शिक्षक सेवा में चयनित होने पर विद्यालय परिवार एवं माता पिता को श्रेय देते हुए कहा कि शिक्षक ही वास्तविक मार्ग दाता हैं। कविता चौधरी एवं कृष्णा देवी द्वारा द्वारा सभी बच्चों को क़लम और पेंसिल देकर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मेहेक कक्षा 7 ने किया। अंत में राष्ट्र गान , भारत माता की जय तथा बंदे मातरम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम में आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
हाथी ना घोड़ा ना कवनो सवारी पैदल ही अईबो तोर दुवारी भोलेनाथ शिव जागरण कार्यक्रम नगर पंचायत नगरा मे गायक राहुल ठाकुर 'विक्की' ने बिखेरा जलवा
संजीव सिंह बलिया।हर-हर महादेव, बम-बम भोले और कैलाशपति भूले मती सरीखे जयकारों की गूंज शिवालयों में रही। मंदिरों में सावन के तीसरे सोमवार पर अलसुबह से शुरू हुआ अभिषेक-पूजन का दौर देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भगवान शंकर का जल, गंगाजल, घी, दूध, दही, शर्करा, शहद, विजया, ईख रस से रूद्राभिषेक किया गया। आक, धतूरा, भस्म, विभिन्न प्रकार के पुष्पों से महादेव का श्रृंगार कर आरती की गई। रूद्राष्टध्यायी पाठ के मंत्रों की गूंज रही। झालर की झंकार, घंटियों की टंकार से शिवालय गुंजायमान रहे। मंदिरों में भजन, कीर्तन और मंत्र जाप चलता रहा। अनेक शिवालयों में रात्रि जागरण हुए। मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया इसी मौके पर  स्थानीय नगरा बाजार  स्थित नगर पंचायत के दुर्गा चौक पर सोमवार की रात शिव जागरण का आयोजन हुआ. जिसमें  नगरा व आस पास  से आये महिला व पुरुष कलाकारो ने एक से बढ़कर एक शिव भक्ति से सरावोर कार्यक्रमो की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में युवा कलाकार  व गायक राहुल ठाकुर विक्की व सोनाली राज ने युगलबन्दी गीत ‘ए गणेश के मम्मी

‘हमरा जोगिया के दुनिया मे जोड़ा नइखे.

‘डम डम डमरू बजावे ले हमार जोगिया.

‘हाथी ना घोड़ा ना कवनो सवारी पैदल ही अईबो तोर दुवारी  हे भोलेनाथ
शिव जी नमस्ते

आदि गीतो की प्रस्तुति कर शिव जागरण  की खूब वाहवाही लूटी. इस मौके पर पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, राजू सोनी, अमरेंद्र सोनी, जयप्रकाश जयसवाल, आलोक शुक्ला, कृष्णा कुशवाहा, मुना गणपति , उमाशंकर सैनी, राजू सिंह चंदेल, प्रिंस गुप्ता, डाक्टर संजय सिंह,धर्मराज सिंह विक्की आदि व नगरा के गणमान्य सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई स्कूल से गायब मिले 65 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक
संजीव सिंह बलिया ।स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ के द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगत्ति की अनुश्रवण किए जाने को लेकर निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टारक फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले 65 अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों को निर्देशित किया है कि अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयांतर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में विचार नहीं किया जायेगा। वहीं, सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने कहा है वह स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में आप द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी ? सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में "अवकाश रिफरेन्स नम्बर के साथ क्यों नहीं किया गया ? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यही नहीं, बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहरताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिस्चित करें।