/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz डीपीआरसी में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" का आयोजन किया गया Chandauli
डीपीआरसी में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" का आयोजन किया गया

शोक कुमार जायसवाल ,मुगलसराय ,नियामताबाद । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नियामताबाद स्थित डीपीआरसी में "काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव" का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण राज्य मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री संजीव गौड़ ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन व गुब्बारे उड़ाकर किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही कांकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के कार्यक्रम जो कांकोरी में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किये गए हैं उसका प्रसारण भी उपस्थित लोगों के बीच किया गया।

इस दौरान प्रभारी मंत्री ने साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुये प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए गौरव का दिन है कि हम लोगों को कांकोरी ट्रेन कांड का शताब्दी वर्ष मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है। हम सभी भाग्यशाली हैं जिन्हें इस गौरवशाली क्षण को देख रहे हैं। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस समारोह के माध्यम से आज के नौजवानों,युवाओं को देश की स्वतंत्रता के गौरवशाली इतिहास को जानने समझने का अवसर मिल रहा है।

यह हम सभी को जानने की आवश्यकता है कि इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराने में कितनी कुर्बानियां हुई हैं और किस तरह से हमारे देश के वीर जवानों ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ाये थे। इस कार्यक्रम में परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी नियमताबाद शरद चंद्र शुक्ला, एबीएस ए मनोज यादव सहित कर्मचारी गण उपस्थित रहे ।

सड़क चौड़ीकरण के विरोध में संघर्ष मोर्चा के साथ इंडिया गठबन्धन का धरना प्रदर्शन

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली मुगलसराय।सड़क चौड़ीकरण के विरोध में दुल्हीपुर महाबलपुर बचाओ संघर्ष मोर्चा व इंडिया गठबंधन के तत्वावधान में गुरुवार प्रातः से ही एक हॉस्पिटल के पास धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन में सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव के साथ ही साथ सपा व कांग्रेस सहित अन्य दलों के सभी पदाधिकारी उपस्थित हैं।

सपा की तरफ से जिलाध्यक्ष सतनारायण राजभर,चंद्रशेखर यादव बाबूलाल यादव, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रामजी गुप्ता,संतोष यादव मुसाफिर सिंह चौहान, नफीस अहमद गुड्डू,डॉ राजेश शर्मा,सुदामा यादव, अमित यादव,संतोष यादव पूर्व मंत्री ,धीरु प्रधान,गार्गी पटेल , शीधर्त जासवाल,पूर्व सदसय विकास प्राधिकरण,मो. आरिफ जिलाध्यक्ष ( मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड )महेंद्र यादव, हीरालाल रालाल शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से व एसडीएम आलोक कुमार मौके पर पहुंच कर सपाइयों को समझाने बुझाने का प्रयास किया कहा कि आपका जो भी मांगे हैं ।

शासन आदेश को पहुंचा दिया जाएगा और आपकी मांगे को रखी जाएगी। ,सीओ राजेश राय मुगलसराय कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह,दुल्हीपुर चौकी प्रभारी अरशद अहमद मय पुलिस बल व पीएसी के साथ मौजूद हैं। समाचार भेजे जाने तक धरना प्रदर्शन जारी है।

रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी

अशोक कुमार जायसवाल,अलीनगर। थाना क्षेत्र के ताराजीवनपुर के समीप रेलवे पटरी के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीच परिजनों को किसी लड़की द्वारा इस घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुँच गये। शव की शिनाख्त पिपरदहा थाना धीना निवासी 19 वर्षीय विशाल राम के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार पिपरदहा गांव निवासी विजय राम के चार पुत्र और दो पुत्रियां है।

मृतक विशाल विजय राम का दूसरा पुत्र था। विजय राम पूरे परिवार के साथ गुजरात में रहकर वहां काम करते हैं। विशाल अकेले घर पर रहता था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार अपराह्न 1 बजे रेलवे पटरी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई। लोगों की नजर पड़ने के बाद आसपास के लोग जमा हो गये। वहीं किसी लड़की द्वारा विशाल के ही मोबाइल फोन से घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों में मृतक के जीजा अमरजीत ने बताया कि इस घटना की सूचना हम लोगो को किसी लड़की ने विशाल के फोन से ही दिया था कि विशाल का एक्सीडेंट हो गया है।

इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचीप पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस दौरान आसपास व मौके पर जुटे परिजनों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

स्व हरिशंकर तिवारी के प्रतिमास्थल पर बुल्डोजर चलाये जाने की सपाजनों ने की निंदा

अशोक कुमार जायसवाल ,मुगलसराय।स्थानीय जीटीरोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में बुधवार अपराह्न 1 बजे ब्राह्मण समाज की एक आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सरकार द्वारा बदले की नियत से गोरखपुर के पूर्व विधायक स्व हरिशंकर तिवारी के प्रतिमा स्थल पर बुल्डोजर चलाये जाने की निंदा की गई। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री व समाज सेवी गोरखपुर जनपद के चिल्लुपार विधानसभा से सात बार के विधायक रहे स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की प्रतिमा जो की उनके पैतृक गांव में लगने वाली थी।

जिसका उद्घाटन उनके जन्मदिन 5 अगस्त को होना था। लेकिन बदले की भावना से उत्तर प्रदेश सरकार ने बुलडोजर लगाकर अर्धनिर्मित चबूतरे को ध्वस्त कर दिया है और उनके लड़कों को कह दिया गया कि यह जमीन विवादित है इस पर प्रतिमा नहीं लगाई जा सकती। अबतक भाजपा का बुलडोजर दुकान और मकान पर चलता था लेकिन अब समाज में दिवंगत आत्माओं के मान सम्मान पर भी चलने लगा है। ऐसे घिनौने कार्य के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की घोर निंदा की और कार्यक्रम के माध्यम से मांग किया गया कि स्वर्गीय पंडित हरिशंकर तिवारी की आदम कद प्रतिमा उत्तर प्रदेश सरकार अगर नहीं लगवाती है तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा ।

जिसकी सारी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद चंदौली के पूर्व सांसद रामकिसुन यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल यादव, प्रेम नाथ तिवारी, दरोगा पाठक, कैलाश नाथ तिवारी, संतोष मिश्रा, विकास चौबे, विजय आनंद तिवारी, सदानंद पांडे, संतोष उपाध्याय, सरोज पाठक, गौरी शंकर तिवारी, रामआश्रय पाठक, संजीव मिश्रा, राकेश तिवारी, मुलायम सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख,नरेंद्र तिवारी कमलेश यादव उपस्थिति रहे।

जीएसटी एसआईबी की टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। एशिया की सबसे बड़ी स्थानीय चंधासी कोलमंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी की टीम द्वारा मंगलवार अपराह्न की गई छापेमारी से हड़कम्प मच गया। इस दौरान टीम को कोयले की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। अधिकारियों ने मौके पर बरामद 300 टन कोयला सीज कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मार्च 2021 में भी इसी फर्म पर सीबीआई ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी पकड़ी थी। इससे व्यापारियों ने हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि चंधासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से कोयले की खरीद फरोख्त होती है। उक्त कोयला मंडी में सीबीआई से लेकर जीएसटी टीम की अक्सर छापेमारी होती रहती है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंधासी स्थित कोलमंडी में छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने फार्म संचालक से कोयले की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मांगे। संचालक की ओर से तीन सौ टन कोयले के बाबत कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर टीम ने 300 टन कोयले को सीज कर दिया। सूत्रों के अनुसार फर्म की ओर से कई ऐसे फर्मों से कोयले की खरीद फरोख्त हुई जो फिलहाल में बंद हो चुका है।

इस तरह न जाने कितने कोयला व्यवसायी हैं जो सरकार के टैक्स की चोरी कर आज अमीर बने हुए हैं। कई ऐसे व्यवसायी हैं जिनलोगों ने मजदूरों से उनके कागजात लेकर अकाउंट खोलवाकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से फर्म बनाकर करोड़ों का हेराफेरी कर चुके हैं। जिसमें पकड़े गये कुछ मजदूरों ने तो आत्महत्या तक कर चुके हैं। ऐसे में देखना है क्या कार्रवाई की जाती है।

निजी अस्पताल के चिकित्सक पर मरीज के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने वहां के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बिना सही इलाज के अस्पताल से बाहर भगा देने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के दौरान नस काट देने से पेशाब के रास्ते से लगातार ब्लड आ रहा था। जब इस समस्या को लेकर डॉक्टर से उपचार की गुहार लगाई जा रही थी तो डॉक्टर ने मध्य रात्रि में दुर्व्यवहार करते हुए मरीज को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल से बाहर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग किया है।

जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र पुरवा आकोढ़ा कला गांव की निवासिनी प्रमिला देवी ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गलत उपचार व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके पति दरोगा गोड़ के किडनी में पथरी होने का ऑपरेशन मुगलसराय के निजी अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा किया गया।बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दूसरे दिन ही पेशेंट के पेशाब के रास्ते ब्लड आने लगा. जिस पर परिजनों द्वारा डॉक्टर से गुहार लगाई गई तो डॉक्टर ने कहा कि ठीक हो जाएगा। पेशेंट को एक हफ्ते बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और घर जाने के दूसरे दिन ही फिर ब्लड आने लगा। जिस पर डॉक्टर द्वारा पुनः भर्ती कर ब्लड चढ़ाया गया और ठीक होने की बात कही गई।

बीते 4 अगस्त को पेशेंट की हालत बिगड़ने पर जब डॉक्टर से पूछा गया तो डॉक्टर मरीज एवं परिजनों से दुर्व्यवहार करते हुए आधी रात को पेशेंट को हॉस्पिटल से बाहर कर दिया और जांच रिपोर्ट आदि भी कुछ नहीं दिया। परिजनों ने पेशेंट की हालत गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार करा रहे हैं। मंगलवार को पीड़िता प्रमिला देवी अलीनगर थाने पर पहुंचकर उपचार के हर्जाने के साथ पेशेंट के साथ गलत उपचार एवं दुर्व्यवहार करने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई।इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई है जांच कराई जा रही है।

विश्वनाथ  सिंह पीजी कॉलेज  में  वितरित हुआ टेबलेट, चहके छात्र
अशोक कुमार जायसवाल ,अलीनगर ।परशुरामपुर  स्थित विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज में  यूपी सरकार की अहम परियोजनाओं में से एक डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत  टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी, चंदौली रहें वही विशिष्ट अतिथि  बीएड विभागाध्यक्ष डॉ शौकत सिद्दीकी रहें ।

डॉ शौकत सिद्दीकी ने कहा की निश्चित रूप से ये यू पी सरकार की  महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हैं छात्रों को टेक्नोलोजी के क्षेत्र में काफ़ी आगे  बढ़ाएगा डॉ शौकत ने बताया  कि डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंदर  डॉ० विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में अध्ययनरत  85 छात्र -  छात्राओं कों  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों टेबलेट वितरित किया गया  विदित हो कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के संचालन के लिए 2023 में मंजूरी दी गई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार , निरंजन कुमार, अनुराधा कुमारी, सीमा, अलोक,  रिंकी कुमारी, निधि, तरन्नुम एवं वंदना उपस्थित रही।
क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा: थाना प्रभारी







अशोक कुमार जायसवाल चंदौली। अलीनगर थाने पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने पदभार ग्रहण करके अपनी पहली प्राथमिकता लोगों को बताई। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। जबकि मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समेत उन लोगों ने थाना प्रभारी को परिचय के साथ उन्हें फूल माला से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। 




जनपद चंदौली में 2021 में आए थे, इनकी पहली पोस्टिंग जनपद में सकलडीहा थाने पर हुई थी, फिर उनको एसपी का पीआरओ बनाया गया। कुछ दिन बाद पुलिस अधीक्षक ने कंदवा थाना व बलुआ थाने का कमान सौंप, इसके बाद फिर इनको एसपी का पीआरओ बनाया गया। पीआरओ बनने के बाद फिर इनको अलीनगर थाने का कमान दिया गया।इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और सामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।




क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने कहां की क्षेत्र अंतर्गत जुआ सट्टा शराब जैसे अपराधों को पनपना नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। संभ्रांत लोगों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौदराय एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामान्य जरूरी है कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम इंसान है।

नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया

अशोक कुमार जायसवाल, अलीनगर थाना परिसर में रविवार को थानाअध्यक्ष शेषधर पांडे को विदाई दी गई, वही नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया, कार्यक्रम में सम्मानित नागरिक पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई की। इस दौरान शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका का ख्याल रखना को कहा।

शेषधर पांडे का अलीनगर में तैनाती 12 अप्रैल 2023 को हुई थी, चार्ज लेने के बाद सबसे पहले थाने में फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई थी। थाना परिसर में बरामदा में जी टेबल और कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुनते थे उस टेबल पर धूल की परत जमाती देख उन्होंने बरामदे को शीशे के गेट से बंद कर आॅफिस बना दिया। उसके बाद उन्होंने थाने में मंदिर के सामने पड़ी गाड़ियों को हटवाकर थाने की सफाई करवा कर मंदिर का भी रंग पेंट करवाया। फिर उन्हें के थाने क्षेत्र में जन सहयोग से तीन पुलिस चौकिया की नीव भी रखी ।

इतना ही नहीं कई परिवार को टूटने से बचने के साथ-साथ गरीबों बुजुर्गों की मदद भी की, आपको यह भी बता दें कि थाना प्रभारी द्वारा परिसर में खाली पड़े स्थान को साफ सुथरा करके सिपाही एवं दरोगाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की। इसके बाद परिसर की चमक और बढ़ सके और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण भी कराया जिसका नाम हनुमत वाटिका रखा। पचफेड़वा में एक व्यापारी के घर लूट के बावरिया गिरोह के चार सदस्यों का हाफ एनकाउंटर और 41 गैंगस्टर की कार्रवाई भी की, साथ ही करीब करोड़ की शराब बरामद की।

थाना परिसर में जल जमाव को समस्या को दूर करने के लिए समस्या का समाधान किया, इनके कार्यकाल में एक भी लूट की घटना नहीं हुई। थाना अच्छे से चले तो इसके लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदर का पाठ हर सप्ताह कराया करते थे,विदाई के दौरान जाते-जाते शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसका ख्याल रखना क्योंकि बहुत मेहनत से बनाए हैं। कहां की थाने में मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ कराते रहना। कहा की समाजसेवियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि है। जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा आज भले ही मेरा ट्रांसफर हो गया है लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।

वही पत्रकारों से कहा कि इतना दिन अलीनगर थाने में कार्य किया इसमें आप लोगों का काफी सहयोग रहा। इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि अलीनगर थाना प्रभारी इतने उलझे हुए तेजतर्रार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। अलीनगर थाने में अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है,हम सब उनकी निरंतर प्रगति उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। कहा कि अलीनगर थाने से शेषधर पांडे का ट्रांसफर नहीं एक तरह से इनका सीओ पद पर प्रमोशन हुआ है।इस मौके पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, राजेश सिंह,राजेश राय, समाजसेवी सद्दाम हुसैन,मोहम्मद आजम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गई

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली/वाराणसी: सिगरा क्षेत्र के मलदहिया स्थित होटल रंजीत में रविवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मुखबिर को सूचना पर एडीसीपी काशी नीतू काद्यान सिगरा और चेतगंज थाने की फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई का नेतृत्व कीं तों 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गई। बरामद युवतियों को उनके स्वजनों को बुलाकर सौंप दिया गया, लेकिन युवकों चालान करेगी। का पुलिस

एडीसीपी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई सभी पर हुई है, लेकिन कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक युवतियों को छोड़ा गया है। पुलिस ने होटल पर अपना ताला लगा दिया है, जबकि उसे पूर्ण रूप से सीज करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखी हूं। एडीसीपी नीतू काद्यान को दोपहर में

एडीसीपी काशी जोन ने खुद किया छापे की कार्रवाई का नेतृत्व आजमगढ़, जौनपुर की लडकियों को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा। किसी ने होटल रंजीत में युवक, युवतियों की मौजूदगी की सूचना दी। और देह व्यापार को आशंका जता जिसके बाद उन्होंने सिगरा चेतगंज पुलिस को साथ ले छापेमारी की तो सूचना सही निकर पुलिस ने कमरों को चेक करने से रजिस्टर चेक किया तो किसी ठहरने की एंट्री नहीं थी। इसके बारे चेकिंग की गई तो कमरा नंबर 105 में 10 युवक और 11 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए। इनमें होटल के रिसेप्शन पर बैठे चार लोग भी शामिल हैं।

पुलिस इन्हें दलाल बता रही है। पूछताछ में युवतियां आजमगढ़, मऊ, जौनपुर व अन्य जिलों की निकलीं। पुलिस सभी के स्वजन को बुलाया और वृतियों के बारे में पूछा तो उन्होंने युवतियों के बनारस में होने पर अनभिज्ञता जताई। बहरहाल, सच्चाई जताते हात पलिस युवतियों को

उनके स्वजना सिंह और रंजित सिंह होटल के मालिक बताए गाए हैं। जबकि राजेश गिरी और एक अन्य व्यक्ति उसे किराए पर लेकर चलाते हैं। पुलिस ने होटल के रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है। एडीसीपी ने बताया कि चलान वाले भी कानून के दायरे में आते हैं। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हुई है। सबके मोबाइलों की जांच की जा रही है।