हेल्प डेस्क बंद होने पर इंतजार में बैठी रही महिलाएं
नवाबगंज l फरुखाबाद l पुलिस व्यवस्था की जमीन पर बैठी महिलाए और बंद पड़ी महिला हेल्प डेस्क पोल खोल रही है l महिला हेल्प डेस्क में कोई कर्मचारी नहीं बैठता है l
थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज में स्थित थाना पर फरियादी महिलाए जमीन पर बैठी हैऔर कोई ध्यान नहीं दे रहा है l जबकि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित आला अधिकारी अपने पुलिस व्यवस्था को सुधारने के लिए पूरे तौर तरीके अपना रहे हैं लेकिन नवाबगंज थाने के पुलिस अपने ही अधिकारियों के फरमान को नहीं मानते हैं जबकि जिले के पुलिस अधीक्षक शासन के मनसा अनुरूप महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हर थाने में करवाई हैं जिससे कि आने वाली किसी भी पीड़ित महिला को कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े और वह अपने सीधी बात महिला कर्मचारी पुलिस से बता सकें इसके लिए महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है ।
लेकिन नवाबगंज थाने पर ऐसा नहीं है जो महिला कर्मचारी महिला हेल्प डेस्क पर बैठने के लिए नियुक्त है और वह इधर-उधर अपना टाइम पास करते हैं l महिला हेल्प डेस्क पर बहुत कम ध्यान दिया जाता है जिसका जीता जागता उदाहरण थाना परिसर में जमीन पर बैठी फरियादी महिलाए हेल्प डेस्क बंद पड़ी है l
Aug 07 2024, 19:34