/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz जीएसटी एसआईबी की टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप Chandauli
जीएसटी एसआईबी की टीम की छापेमारी से मचा हड़कंप

अशोक कुमार जायसवाल,मुगलसराय। एशिया की सबसे बड़ी स्थानीय चंधासी कोलमंडी स्थित एक बड़े व्यापारी के यहां जीएसटी एसआईबी की टीम द्वारा मंगलवार अपराह्न की गई छापेमारी से हड़कम्प मच गया। इस दौरान टीम को कोयले की खरीद फरोख्त में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी मिली। अधिकारियों ने मौके पर बरामद 300 टन कोयला सीज कर दिया।

सूत्रों के अनुसार मार्च 2021 में भी इसी फर्म पर सीबीआई ने छापेमारी कर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी पकड़ी थी। इससे व्यापारियों ने हड़कंप मचा रहा।विदित हो कि चंधासी कोलमंडी में बड़े पैमाने पर फर्जी तरीके से कोयले की खरीद फरोख्त होती है। उक्त कोयला मंडी में सीबीआई से लेकर जीएसटी टीम की अक्सर छापेमारी होती रहती है। इसी क्रम में मंगलवार को वाराणसी से आई जीएसटी एसआईबी की टीम ने चंधासी स्थित कोलमंडी में छापेमारी की।

इस दौरान टीम ने फार्म संचालक से कोयले की खरीद फरोख्त के दस्तावेज मांगे। संचालक की ओर से तीन सौ टन कोयले के बाबत कोई भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया। इस पर टीम ने 300 टन कोयले को सीज कर दिया। सूत्रों के अनुसार फर्म की ओर से कई ऐसे फर्मों से कोयले की खरीद फरोख्त हुई जो फिलहाल में बंद हो चुका है।

इस तरह न जाने कितने कोयला व्यवसायी हैं जो सरकार के टैक्स की चोरी कर आज अमीर बने हुए हैं। कई ऐसे व्यवसायी हैं जिनलोगों ने मजदूरों से उनके कागजात लेकर अकाउंट खोलवाकर उनके नाम पर फर्जी तरीके से फर्म बनाकर करोड़ों का हेराफेरी कर चुके हैं। जिसमें पकड़े गये कुछ मजदूरों ने तो आत्महत्या तक कर चुके हैं। ऐसे में देखना है क्या कार्रवाई की जाती है।

निजी अस्पताल के चिकित्सक पर मरीज के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

अशोक कुमार जायसवाल ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय अलीनगर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने वहां के डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और बिना सही इलाज के अस्पताल से बाहर भगा देने की बात कही है। परिजनों का आरोप है कि पथरी के ऑपरेशन के दौरान नस काट देने से पेशाब के रास्ते से लगातार ब्लड आ रहा था। जब इस समस्या को लेकर डॉक्टर से उपचार की गुहार लगाई जा रही थी तो डॉक्टर ने मध्य रात्रि में दुर्व्यवहार करते हुए मरीज को स्ट्रेचर पर हॉस्पिटल से बाहर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने थाना अध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही करने की मांग किया है।

जानकारी के अनुसार बबुरी थाना क्षेत्र पुरवा आकोढ़ा कला गांव की निवासिनी प्रमिला देवी ने निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गलत उपचार व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए अलीनगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है कि उनके पति दरोगा गोड़ के किडनी में पथरी होने का ऑपरेशन मुगलसराय के निजी अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा किया गया।बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के दूसरे दिन ही पेशेंट के पेशाब के रास्ते ब्लड आने लगा. जिस पर परिजनों द्वारा डॉक्टर से गुहार लगाई गई तो डॉक्टर ने कहा कि ठीक हो जाएगा। पेशेंट को एक हफ्ते बाद डिस्चार्ज कर दिया गया और घर जाने के दूसरे दिन ही फिर ब्लड आने लगा। जिस पर डॉक्टर द्वारा पुनः भर्ती कर ब्लड चढ़ाया गया और ठीक होने की बात कही गई।

बीते 4 अगस्त को पेशेंट की हालत बिगड़ने पर जब डॉक्टर से पूछा गया तो डॉक्टर मरीज एवं परिजनों से दुर्व्यवहार करते हुए आधी रात को पेशेंट को हॉस्पिटल से बाहर कर दिया और जांच रिपोर्ट आदि भी कुछ नहीं दिया। परिजनों ने पेशेंट की हालत गंभीर होने पर दूसरे अस्पताल में भर्ती कराकर उनका उपचार करा रहे हैं। मंगलवार को पीड़िता प्रमिला देवी अलीनगर थाने पर पहुंचकर उपचार के हर्जाने के साथ पेशेंट के साथ गलत उपचार एवं दुर्व्यवहार करने पर कानूनी कार्रवाई करने के लिए थाना अध्यक्ष से गुहार लगाई।इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर दी गई है जांच कराई जा रही है।

विश्वनाथ  सिंह पीजी कॉलेज  में  वितरित हुआ टेबलेट, चहके छात्र
अशोक कुमार जायसवाल ,अलीनगर ।परशुरामपुर  स्थित विश्वनाथ सिंह पीजी कॉलेज में  यूपी सरकार की अहम परियोजनाओं में से एक डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत  टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक अधिकारी, चंदौली रहें वही विशिष्ट अतिथि  बीएड विभागाध्यक्ष डॉ शौकत सिद्दीकी रहें ।

डॉ शौकत सिद्दीकी ने कहा की निश्चित रूप से ये यू पी सरकार की  महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक हैं छात्रों को टेक्नोलोजी के क्षेत्र में काफ़ी आगे  बढ़ाएगा डॉ शौकत ने बताया  कि डिजी शक्ति योजना के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंदर  डॉ० विश्वनाथ सिंह महाविद्यालय में स्नातकोत्तर में अध्ययनरत  85 छात्र -  छात्राओं कों  मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के हाथों टेबलेट वितरित किया गया  विदित हो कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के संचालन के लिए 2023 में मंजूरी दी गई थी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेन्द्र कुमार , निरंजन कुमार, अनुराधा कुमारी, सीमा, अलोक,  रिंकी कुमारी, निधि, तरन्नुम एवं वंदना उपस्थित रही।
क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा: थाना प्रभारी







अशोक कुमार जायसवाल चंदौली। अलीनगर थाने पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने पदभार ग्रहण करके अपनी पहली प्राथमिकता लोगों को बताई। कहा कि अपराधों पर नियंत्रण व्यवस्था मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी और क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। जबकि मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता समेत उन लोगों ने थाना प्रभारी को परिचय के साथ उन्हें फूल माला से स्वागत किया। बताया जा रहा है कि नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा बक्सर बिहार के रहने वाले हैं। 




जनपद चंदौली में 2021 में आए थे, इनकी पहली पोस्टिंग जनपद में सकलडीहा थाने पर हुई थी, फिर उनको एसपी का पीआरओ बनाया गया। कुछ दिन बाद पुलिस अधीक्षक ने कंदवा थाना व बलुआ थाने का कमान सौंप, इसके बाद फिर इनको एसपी का पीआरओ बनाया गया। पीआरओ बनने के बाद फिर इनको अलीनगर थाने का कमान दिया गया।इस दौरान नवागत थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक तौर पर थाना अंतर्गत क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान रहेगा। सूचना मिलने पर और सामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,साथ ही गलत गतिविधियों में शामिल लोगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी,अपराधों पर नियंत्रण पर मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।




क्षेत्र में अमन चैन शांति रहे इसके लिए पुलिस के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सहयोग करना होगा। थाना प्रभारी ने कहां की क्षेत्र अंतर्गत जुआ सट्टा शराब जैसे अपराधों को पनपना नहीं दिया जाएगा। इस पर अंकुश लगाने के साथ ही अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। संभ्रांत लोगों से कहा कि क्षेत्र में प्रेम सौदराय एवं शांति के लिए पुलिस प्रशासन एवं पब्लिक का सामान्य जरूरी है कहा कि आम लोगों के सहयोग के बिना पुलिस प्रशासन अधूरा है इसलिए लोग पुलिस प्रशासन का सहयोग करें पुलिस से डरे नहीं।पुलिस अपराध एवं अपराधियों के लिए है आम लोगों के लिए पुलिस प्रशासन भी आम इंसान है।

नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया

अशोक कुमार जायसवाल, अलीनगर थाना परिसर में रविवार को थानाअध्यक्ष शेषधर पांडे को विदाई दी गई, वही नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को समाजसेवी लोगों ने अभिनंदन किया, कार्यक्रम में सम्मानित नागरिक पुलिसकर्मियों ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर विदाई की। इस दौरान शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका का ख्याल रखना को कहा।

शेषधर पांडे का अलीनगर में तैनाती 12 अप्रैल 2023 को हुई थी, चार्ज लेने के बाद सबसे पहले थाने में फरियादियों के लिए पानी की व्यवस्था कराई थी। थाना परिसर में बरामदा में जी टेबल और कुर्सी पर बैठकर फरियादियों की समस्या सुनते थे उस टेबल पर धूल की परत जमाती देख उन्होंने बरामदे को शीशे के गेट से बंद कर आॅफिस बना दिया। उसके बाद उन्होंने थाने में मंदिर के सामने पड़ी गाड़ियों को हटवाकर थाने की सफाई करवा कर मंदिर का भी रंग पेंट करवाया। फिर उन्हें के थाने क्षेत्र में जन सहयोग से तीन पुलिस चौकिया की नीव भी रखी ।

इतना ही नहीं कई परिवार को टूटने से बचने के साथ-साथ गरीबों बुजुर्गों की मदद भी की, आपको यह भी बता दें कि थाना प्रभारी द्वारा परिसर में खाली पड़े स्थान को साफ सुथरा करके सिपाही एवं दरोगाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए बैडमिंटन कोर्ट की व्यवस्था की। इसके बाद परिसर की चमक और बढ़ सके और लोगों को शुद्ध हवा मिल सके इसके लिए उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पौधा रोपण भी कराया जिसका नाम हनुमत वाटिका रखा। पचफेड़वा में एक व्यापारी के घर लूट के बावरिया गिरोह के चार सदस्यों का हाफ एनकाउंटर और 41 गैंगस्टर की कार्रवाई भी की, साथ ही करीब करोड़ की शराब बरामद की।

थाना परिसर में जल जमाव को समस्या को दूर करने के लिए समस्या का समाधान किया, इनके कार्यकाल में एक भी लूट की घटना नहीं हुई। थाना अच्छे से चले तो इसके लिए मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदर का पाठ हर सप्ताह कराया करते थे,विदाई के दौरान जाते-जाते शेषधर पांडे ने नवागत थाना प्रभारी को हनुमत वाटिका की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसका ख्याल रखना क्योंकि बहुत मेहनत से बनाए हैं। कहां की थाने में मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ कराते रहना। कहा की समाजसेवियों से कहा कि आप लोगों के द्वारा दिया गया यह सम्मान मेरे लिए जीवन की अमूल्य निधि है। जिसे मैं हमेशा संभाल के रखना चाहूंगा आज भले ही मेरा ट्रांसफर हो गया है लेकिन बहुत कम समय में ही आप लोगों से जो प्यार और सम्मान मुझे मिला यह मेरे जीवन की विशेष उपलब्धि है।

वही पत्रकारों से कहा कि इतना दिन अलीनगर थाने में कार्य किया इसमें आप लोगों का काफी सहयोग रहा। इस दौरान समाजसेवी ने कहा कि अलीनगर थाना प्रभारी इतने उलझे हुए तेजतर्रार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। अलीनगर थाने में अमन चैन शांति व्यवस्था कायम रखी वह काबिले तारीफ है,हम सब उनकी निरंतर प्रगति उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं। कहा कि अलीनगर थाने से शेषधर पांडे का ट्रांसफर नहीं एक तरह से इनका सीओ पद पर प्रमोशन हुआ है।इस मौके पर नवागत थाना प्रभारी विनोद मिश्रा, क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव, उप निरीक्षक जितेंद्र उपाध्याय, राजेश सिंह,राजेश राय, समाजसेवी सद्दाम हुसैन,मोहम्मद आजम के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।

देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गई

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली/वाराणसी: सिगरा क्षेत्र के मलदहिया स्थित होटल रंजीत में रविवार को देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। मुखबिर को सूचना पर एडीसीपी काशी नीतू काद्यान सिगरा और चेतगंज थाने की फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई का नेतृत्व कीं तों 10 युवक और 11 युवतियां पकड़ी गई। बरामद युवतियों को उनके स्वजनों को बुलाकर सौंप दिया गया, लेकिन युवकों चालान करेगी। का पुलिस

एडीसीपी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई सभी पर हुई है, लेकिन कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक युवतियों को छोड़ा गया है। पुलिस ने होटल पर अपना ताला लगा दिया है, जबकि उसे पूर्ण रूप से सीज करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखी हूं। एडीसीपी नीतू काद्यान को दोपहर में

एडीसीपी काशी जोन ने खुद किया छापे की कार्रवाई का नेतृत्व आजमगढ़, जौनपुर की लडकियों को पुलिस ने स्वजनों को सौंपा। किसी ने होटल रंजीत में युवक, युवतियों की मौजूदगी की सूचना दी। और देह व्यापार को आशंका जता जिसके बाद उन्होंने सिगरा चेतगंज पुलिस को साथ ले छापेमारी की तो सूचना सही निकर पुलिस ने कमरों को चेक करने से रजिस्टर चेक किया तो किसी ठहरने की एंट्री नहीं थी। इसके बारे चेकिंग की गई तो कमरा नंबर 105 में 10 युवक और 11 युवतियां संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़े गए। इनमें होटल के रिसेप्शन पर बैठे चार लोग भी शामिल हैं।

पुलिस इन्हें दलाल बता रही है। पूछताछ में युवतियां आजमगढ़, मऊ, जौनपुर व अन्य जिलों की निकलीं। पुलिस सभी के स्वजन को बुलाया और वृतियों के बारे में पूछा तो उन्होंने युवतियों के बनारस में होने पर अनभिज्ञता जताई। बहरहाल, सच्चाई जताते हात पलिस युवतियों को

उनके स्वजना सिंह और रंजित सिंह होटल के मालिक बताए गाए हैं। जबकि राजेश गिरी और एक अन्य व्यक्ति उसे किराए पर लेकर चलाते हैं। पुलिस ने होटल के रजिस्टर को कब्जे में ले लिया है। एडीसीपी ने बताया कि चलान वाले भी कानून के दायरे में आते हैं। पूरी कार्रवाई सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में हुई है। सबके मोबाइलों की जांच की जा रही है।

मुगलसराय एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की

अशोक कुमार जायसवाल , मुगलसराय एआरटीओ ऑफिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने छापेमारी की. छपेमारी के दौरान कार्यालय के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच की गई. छापेमारी के दौरान परिवहन विभाग कर्मियों में हड़कंप की स्थिति रही।

लेकिन इस दौरान कार्यालय में एक भी बिचौलिए मौके पर नहीं मिले. इसके बाद छापेमारी करने वाली टीम बैरंग लौट गई।

आपको बता दे की सीएम योगी के निर्देश पर भ्रष्टाचार खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश है. इसी क्रम में जिलाधिकारी निखिल फुंडे के निर्देश पर संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पर एसडीएम अविनाश कुमार व एसडीएम न्यायिक विराग पांडे की टीम छपेमारी की. इस दौरान टीम ने सबसे पहले कार्यालय के घेराबंदी कर लोगों से पूछताछ और दस्तावेजों की जांच पड़ताल की।

इसके बाद संभागीय परिवहन में तैनात कर्मचारियों को हिदायत दी कि किसी भी कार्यालय से जुड़े सभी समयबद्ध तरीके से पूरा कर लें. आम जनमानस को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

इस संबंध में एसडीएम अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश में एआरटीओ ऑफिस पर छापेमारी की गई, इस दौरान एक दर्जन लोगों से पूछताछ की गई. जिसमें कोई भी संदिग्ध नहीं मिला. कार्यालय के कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि आम जनमानस को किसी तरह की परेशानी ना हो. इस दौरान बिचौलिए तो नहीं मिले लेकिन गाड़ी रुकते कुछ संदिग्ध भागते जरूर दिखे. एक व्यक्ति ने कार्मिकों की शिकायत को है कि उसे कई दिनों से दौड़ाया जा रहा है. कर्मचारियों को जांच कर काम करने का आदेश दिया गया है।

शूटिंग बाल संघ का हुआ गठन

अशोक कुमार जायसवाल ,चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रविवार को एक निजी होटल में शूटिंग बाल संघ का हुआ गठन हुआ, जिसमें चंदौली शूटिंग बॉल के अध्यक्ष के रूप में सतीश जिंदल को चुना गया, जबकि यूपी शूटिंग बॉल संगठन के रूप में उपस्थित सभी की अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत हुआ। इस दौरान सतीश जिंदल ने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने में खिलाड़ियों के हर संभव मदद की जाएगी।

जानकारी के अनुसार शूटिंग बॉल संघ की बैठक पीडीडीयू नगर स्थित स्प्रिंग स्काई होटल के सभागार में यूपी शूटिंग बॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आब्जर्वर के रूप में उपस्थित लक्ष्मण अवार्डी तारकेश्वर सिंह के अध्यक्षता एवं बलिया शूटिंग बाल के सचिव असलम वारसी की उपस्थिति में संपन्न हुई। सर्वप्रथम यूपी शूटिंग बॉल एसोसिएशन के आब्जर्वर के रूप में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्र के द्वारा स्वागत हुआ तत्पश्चात यूपी उपाध्यक्ष लक्ष्मण अवार्डी तारकेश्वर सिंह ने चंदौली जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन के गठन करते हुए विभिन्न पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की।

जिसमें समाजसेवी सतीश जिंदल को चंदौली जिला शूटिंग बॉल संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया तथा जनपद में विभिन्न खेलों को स्थापित करने वाले कुमार नन्दजी को जिला सचिव चुना गया व डॉ ओपी सिंह जिला उपाध्यक्ष बने। इसके अलावा शालिनी जायसवाल को कोषाध्यक्ष तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुमन मौर्य,सिद्धार्थ यादव, कृष्णानंद सिंह,मनीष सिंह,राजीव कुमार शर्मा,शिवम प्रजापति को सर्वसम्मति से चंदौली जनपद के जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्ति किया गया। इसके बाद बलिया जिला सचिव असलम वारसी ने इस खेल के बारे में बताया कि इस खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को नौकरी में भी छूट मिलती है जिसमें खिलाड़ी अपना करियर बना रहे हैं।

उपाध्यक्ष डॉ ओ पी सिंह ने कहा की जिस तरीके से बॉक्सिंग जनपद में एक चर्चित खेल बन चुका है उसी तरीके से शूटिंग बाल भी अब जिले में एक बड़ा खेल बनेगा वहीं इस खेल के जिला सचिव नियुक्त होने के बाद कुमार नन्दजी ने कहा कि सितंबर माह में सभी पदाधिकारी के सहयोग से जिला स्तरीय टूनार्मेंट कराया जाएगा ताकि यह खेल खिलाड़ियों के बीच में परिचित हो सके एवं आगे बड़ी टूनार्मेंट में जिले के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सके।

इस दौरान चंदौली जिला अध्यक्ष बनने के बाद सतीश जिंदल ने कहा कि इस खेल को आगे बढ़ाने में खिलाड़ियों के हर संभव मदद की जाएगी व समय-समय पर टूनार्मेंट भी आयोजित करवाए जाएंगे

पी.डब्लू.गुरुकुलम् स्कूल प्रांगण में मनाया गया "सावन महोत्सव"

अशोक कुमार,जायसवाल,चन्दौली/डीडीयू नगर,पी. डब्लू.गुरुकुलम् स्कूल के प्रांगण में पवित्र सावन मास के प्राकृतिक एवं आध्यात्सिक सौन्दर्य को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सावन महोत्सव का आयोजन किया गया ।

जिसमें नर्सरी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक नृत्य-संगीत से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। महोत्सव का शुभारम्भ विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी के कर कमलों द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने सबको पवित्र सावन मास एवं तीज की शुभकामनाएं देते हुए महोत्सव में भाग ले रहे सभी बाल कलाकारों एवं उनके प्रशिक्षक शिक्षकों की खूब प्रसंसा की और कहा बहुत थोड़े समय में इस प्रतिभागी कलाकारों ने जो बेहतरीन प्रदर्शन किया है, वह प्रशंसनीय है।

इस महोत्सव में प्रस्तुत पारंपरिक गीतों और नृत्य ने सबको लोक जीवन से जोड़ने का कार्य किया है इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं जैसे हेयर स्टाइलिंग,मेहेंदी एवं नेल आर्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें अभिभावको ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और पुरस्कार जीते। गुरुकुलम स्कूल परिवार सदैव अपनी लोक - कलाओं के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु प्रयासरत रहता है।

बच्चों ने अपने मधुर गायन, कजरी और बरसाती लोक गीतों द्वारा सभी को भाव विभोर कर झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही शिव स्तुति जैसे नृत्य प्रस्तुत किया गया जो कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम को खूल दिल से सराहा और नन्हे-मुन्ने कलाकारो के बेहतरीन प्रस्तुतियों की खूब प्रशंसा की।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही मार्केटिंग टीम के सभी सदस्यों का योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन, आरव और इलिमा तथा धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक सविता दस ने किया।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया

सम्भल में 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 04 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 160वें मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य मेलों में 38 चिकित्सकों एवं 106 पैरा-मेडिकल स्टाफ द्वारा कुल 2493 रोगियों (पुरुष रोगी- 943; महिला रोगी- 985 एवं 565 बच्चों) का निःशुल्क उपचार किया गया।

समस्त मेला सत्रों पर आयुष्मान भारत जन-आरोग्य योजना के अन्तर्गत 137 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाये गये।

जनपद के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन (फैमिली प्लॉनिंग) सम्बन्धी परामर्श व परिवार नियोजन सम्बन्धी सामग्री (चॉइस ऑफ बॉस्केट के लिये अलग से काउन्टर बनाये गये। जनपद में आयुष विभाग के चिकित्सकों के द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।

आज जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद की समस्त आशाओं के द्वारा सोर्स रिडक्सन एवं संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरुक किया गया।

जनपद में आयोजित समस्त मेला सत्रों का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा॰ तरन्नुम रज़ा एवं अन्य जनपद एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों द्वारा आरोग्य मेला सत्रों का निरीक्षण किया गया।