/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई स्कूल से गायब मिले 65 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक sksingh988962
बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई स्कूल से गायब मिले 65 शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक
संजीव सिंह बलिया ।स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ के द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगत्ति की अनुश्रवण किए जाने को लेकर निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टारक फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिले 65 अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों के खिलाफ बीएसए मनीष कुमार सिंह ने नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशकों को निर्देशित किया है कि अपना स्पष्टीकरण 07 कार्य दिवस के अन्दर सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। समयांतर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में विचार नहीं किया जायेगा। वहीं, सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक को बीएसए ने कहा है वह स्पष्ट करें कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में आप द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी ? सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में "अवकाश रिफरेन्स नम्बर के साथ क्यों नहीं किया गया ? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत आपका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। यही नहीं, बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहरताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिस्चित करें।
बलिया प्रधान संघ ने सतन यादव प्रधान पर जानलेवा हमले मामले को दिया अल्टीमेटम
संजीव सिंह बलिया।बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा के प्रधान सत्येंद्र यादव उर्फ सतन यादव पर जानलेवा हमला का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस पर मुख्य आरोपी पूर्व प्रधान राम जी यादव उर्फ उतिल यादव को हिरासत में लेने के बाद छोड़ने का आरोप लगाते हुए प्रधान संघ ने एसएचओ को अल्टीमेटम दिया है। कहा है कि तत्काल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए, अन्यथा बैरिया पुलिस के खिलाफ प्रधान संघ आंदोलन करेगा। उनका कहना है कि मिश्रा गिरी के मठिया, पांडेपुर सहित आसपास के गांवों में उत्तील यादव का आतंक है। सारे खुराफात का वही मुखिया है। पुलिस किन्हीं कारणवश उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई से बच रही है। अगर तत्काल गिरफ्तार नहीं किया गया तो प्रधान संघ एसएचओ के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेगा। प्रधान संग बैरिया के अध्यक्ष अरुण यादव, प्रधान रवि सिंह, अशोक पांडे व रोशन गुप्त सहित एक दर्जन प्रधानों ने तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस बाबत पूछने पर एसएचओ रामायण सिंह ने बताया कि उत्तील यादव को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
सपा के विधायक ने नवीन कुमार हत्याकांड कीसीबीसीआईडी जांच की मांग को लेकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन
संजीव सिंह  बलिया।सिकंदरपुर विधायक मो.जियाउद्दीन के नेतृत्व में सोमवार को उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर रवि कुमार से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा साथ ही नवीन के हत्यारों को फाँसी दो की मांग को लेकर जमकर नारे लगाए।ज्ञापन में थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी दलित युवक नवीन कुमार पुत्र रामतन राम के गायब होने के घटना की सी.बी.सी.आई.डी./उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की गई है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया हैं कि उक्त दलित युवक की निर्मम हत्या इस बात को दर्शाता है कि सिकन्दरपुर थाने की पुलिस सत्ता धारी पार्टी के दबाव में काम कर रही है।तथा गरीब व शोषित पीड़ितों के साथ न्याय नहीं कर रही है।पुलिस सत्ता धारी पार्टी के दबाव में गम्भीर अपराधों की भी अनदेखी कर रही और न्याय नहीं दे रही है।पीड़ित थाने पर जाते हैं उनकी की बात न तो सुनी जाती है न कोई ही कार्रवाई की जाती है।बल्कि उन्हें थाने से भगा दिया जाता है।पुलिस मात्र धन उगाही में लिप्त है और पीड़ितों के साथ उद्दण्डता भी करती है।जैसा कि भाटी के दलित नवीन कुमार प्रकरण में पुलिस ने किया इस प्रकरण में गायब नवीन के पिता रामरतन राम ने भी अपने बेटे के गुमशुदगी का नामजद रिपोर्ट अपने गांव के ही बृजेश राय पर अपहरण व हत्या करने का आरोप लगाया था किन्तु कोई कार्रवाई नहीं कि गई।यदि समय रहते पुलिस ने कार्रवाई की होती तो नवीन की जान बच सकता था।ज्ञापन देने वाले अन्य लोगों में रामजी यादव,अनन्त मिश्र,भीष्म यादव,चंद्रमा यादव,अतुलेश कुमार यादव,धनंजय सिंह,बब्लू सिंह,अनिल कुमार तिवारी,देवेंद्र यादव,जयप्रकाश पाठक,कृष्ण कुमार यादव बूढ़ा,वीरेंद्र नाथ पाठक,मुकेश कुमार,नन्दलाल चौहान,जितेश वर्मा, त्रिलोकी यादव,फिरोज खां,इनरमल यादव, अंकित पासवान,साधु यादव,प्रमोद कुमार आदि शामिल थे।
सपा के जिला कार्यालय बलिया में संविधान मान स्तंभ की स्थापना बड़े ही हर्ष उल्लास से सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर संविधान मान स्तंभ की स्थापना आज बहुत ही धूमधाम से किया गया। लगभग 5 फीट के इस स्तंभ को बनाने में लकड़ी और शीशे का बेहतरीन इस्तेमाल हुआ हैं जिसके ऊपर संविधान की पुस्तक रखी हुई है। कार्यकर्ताओं से भरे सभा हाल में संविधान मान स्तंभ की स्थापना के मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने ज्योहि स्तंभ से लगा उद्घाटन का पर्दा हटाया तो पूरा का पूरा हाल तालियों और बाबा साहब अमर रहे के नारों से गूंज उठा और उत्सुकता से सभी लोग स्तंभ को निहारते रहे। कार्यालय के सुंदरीकरण के बाद पार्टी कार्यालय पर यह पहला कार्यक्रम आयोजित था इस लिए वहा उपस्थित सभी लोगो ने पार्टी के जिला अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव को कार्यालय का कायाकल्प करने के लिए खूब बधाई दिया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि आज पूरा देश समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के तरफ बड़ी उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा हैं देश के राजनीति में आज समाजवादी पार्टी की मजबूत उपस्थिति हैं इसके पीछे हमारी पार्टी के बूथ का बहादुर कार्यकर्ता हैं जो हर परिस्थिति में लड़ कर पार्टी को इतनी ताकतवर बनाया हैं। साथियों यही हौसला बनाएं रखिए 2027 में उत्तर प्रदेश समाजवादियों का होगा। आज जो केंद्र में बैसाखी वाली सरकार हैं संविधान के पवित्रता से खिलवाड़ करने वालो को की हैं। उत्तर प्रदेश में दमनकारी प्रवृति का नेतृत्वकर्ता सत्ता के शीर्ष पर बैठे हैं जिनका लोकतन्त्र और संविधान में विश्वास ही नहीं हैं बुलडोजर और बुलेट में विश्वास हैं। जिसे उखाड़ फेंकने हेतु आज स्थापित स्तंभ के प्रति हमारा विश्वास और समर्पण ही काम आयेगा। अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं के स्नेह और विश्वास से ही कोई कार्य संभव हैं मा. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा हैं कि बलिया मेरे दिल मे हैं बलिया के लोगो ने लोकसभा चुनाव में अपार समर्थन दिया हैं जिसके लिए पूरी समाजवादी पार्टी आभारी हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव मनोनित होने के बाद पहली बार जिले में आगमन पर आवलेश सिंह का भी स्वागत जिला कार्यालय पर किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी, मो. जियाउद्दीन रिजवी सुशील पाण्डेय "कान्हजी" लक्ष्मण गुप्ता, शशिकांत चतुर्वेदी, राजन कनौजिया, सुएबुल इस्लाम,रोहित चौबे, जलालुदीन जे डी, नीरज गुड्डू, जयप्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव,राजेन्द्र यादव, रामरेश्वर पासवान, रविंद्र नाथ यादव, शामू ठाकुर, जुबेर सोनू, राजनारायण यादव,राकेश यादव, उदय बहादुर सिंह सतीश राजभर, रामनाथ पासवान,आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बीरबल राम ने किया।
बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के कार्रवाई से मचा हड़कम्प जिले के कई विभागो मे निरीक्षण मे मिले कर्मचारी अनुपस्थित

संजीव सिंह बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार का जिले के सभी कार्यालय का निरीक्षण अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। उन्होंने शुक्रवार को जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय व कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुल कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका स्पष्टीकरण लेने के साथ एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। एक बार फिर चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए सही ढंग से कार्य कराया जाए।DM ने डीपीओ कार्यालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो प्रधान सहायक अर्चना राय, कनिष्ठ सहायकक सुमित सिंह व चालक रामाशंकर यादव अनुपस्थित मिले। यह भी पाया गया कि कर्मचारियों का परिचय पत्र तो बना है, लेकिन कोई लेकर नहीं मिला। इसके लिए डीपीओ को निर्देशित किया गया। वहां से जिलाधिकारी कृषि भवन पहुंचे तो वहां वरिष्ठ सहायक रीता देवी अनुपस्थित मिले, जबकि कनिष्ठ सहायक शशिकांत चौहान व सुष्मिता सिंह तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रामदुलारे हस्ताक्षर बनाकर गायब थे।हेल्प डेस्क पर काम कर रहे अनिल प्रजापति का नाम उपस्थिति पंजिका में नहीं होने पर सवाल किया तो बताया गया कि ये फील्ड के कर्मचारी हैं। इस पर जिलाधिकारी कहा कि कार्यालय में सम्बद्ध भी कोई है तो उसका नाम पंजिका में दर्ज होना चाहिए। भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक सुनील गुप्ता, कनिष्ठ सहायक विश्व विश्वास प्रकाश गुप्ता, मानचित्रक ऋचा कुमारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मी दयाशंकर सिंह गैरहाजिर मिले। सभी का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी की जांच में 4 कर्मी गैरहाजिर मिले- DM प्रवीण अकुमार लक्षकार के निर्देश पर सीआरओ त्रिभुवन ने शुक्रवार को जिला प्रोबेशन कार्यालय व डीएफओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इसमें कनिष्ठ सहायक जयप्रकाश यादव व सहायक लेखाकार प्रदीप चौबे अनुपस्थित मिले। कनिष्ठ सहायक शशिकांत तिवारी भी विलम्ब से पहुंचे, जिस पर समय से कार्यालय आने की चेतावनी दी गयी। वहीं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग में निरीक्षण किया तो माली दत्तात्रेय सिंह व चौकीदार रघुपति राम गैरहाजिर मिले। लोनिवि कार्यालय में भी 32अनुपस्थित DMके निर्देश पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह ने लोक निर्माण कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षक अभियंता कार्यालय व लोनिवि प्रांतीय खण्ड में प्रधान सहायक कन्हैया लाल यादव, वरिष्ठ सहायक अमित प्रजापति, कविन्द्रनाथ तिवारी, सर्वेन्दु पाठक, धर्मेन्द्र यादव, कंचन यादव, सोनू यादव, कृष्णा कुमार, कनिष्ठ सहायक अनुज सिंह, कुमारी बब्ली, श्यामजीव भारती, अखिलेश वर्मा, अमीन संतोष कुमार, स्पीपर रामकेवल व चपरासी संदीप यादव अनुपस्थित मिले। लोनिवि निर्माण खण्ड पहुंचे तो वहां भी जेई शैलेश कुमार, कनिष्ठ सहायक रूपा पाण्डेय, सुलेमान, सोनू कुमार, रविशेखर द्विवेदी, शिल्पा देवी व दफ्तरी विनोद यादव गायब पाये गये।
सिपाही को छुट्टी मांगने पर दरोगा से मिला डांटकर भगाने का आरोप बीमार पत्नी का इलाज के अभाव मे तोड़ा दम, जानिए पूरा खबर
संजीव सिंह बलिया। सिकंदरपुर:सिपाही को कथित तौर छुट्टी ना मिलने के कारण इलाज के अभाव में उसकी बीमार पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद सिपाही द्वारा लिखित थाना प्रभारी सिकंदरपुर के विरुद्ध पत्र सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया ने शुक्रवार को मामले की जांच की आदेश दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सिकंदरपुर थाने पर तैनात सिपाही प्रदीप सोनकर की पत्नी की मौत 30 जुलाई को हो गई। सिपाही द्वारा लिखित एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने सिकंदरपुर थाना प्रभारी पर पत्नी के इलाज के लिए छुट्टी मांगने पर डांटकर भगाने के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल पत्र के अनुसार प्रतापगढ़ जनपद निवासी प्रदीप सोनकर आरक्षी के रूप में बलिया के सिकन्दरपुर थाने पर तैनात है तथा उसकी पत्नी की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसको लेकर जब सिपाही ने गत 27 जूलाई को पत्नी के इलाज के लिए जब सिपाही ने सिकंदरपुर थाना प्रभारी दिनेश पाठक से छुट्टी मांगी तो थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने उसे डांट कर भगा दिया और छुट्टी नहीं दी। जिसके बाद वह सिपाही जब एचएम से डाक लेकर 29 जुलाई की रात्रि अपने घर को जा रहा था तभी उसके घर पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो गई। सिपाही ने पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में यह दावा है किया है कि अगर उसे अवकाश मिल गया होता तो आज उसकी पत्नी जीवित होती। पत्र के अनुसार सिपाही की पांच माह की बेटी है जिसके सर से अब मां का साया उठ चुका है। सिपाही ने अपने पत्र में सिकन्दरपुर थाना प्रभारी दिनेश पाठक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।
बलिया अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले.30 कर्मचारी
संजीव सिंह बलिया ।अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह बलिया ने जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार के निर्देश पर बलिया जिला चिकित्सालय व डीआईओएस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 30 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला चिकित्सालय में उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 16 स्टाफ नर्सों में 11 अनुपस्थित मिलीं। इसके अलावा 3 ओटीएस स्टाफ व 4 एमटीएस स्टाफ भी गैरहाजिर मिले। पंजिका में 9 डॉक्टर का नाम अंकित था, जिसमें 2 गैर थे, जबकि 6 डॉक्टर दस्तखत नहीं बनाए थे। इसलिए इनको भी अनुपस्थित कर दिया गया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचे। वहां उपस्थिति पंजिका की जांच की तो 3 कर्मचारी व एक चौकीदार अनुपस्थित मिला।
मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने किया बलिया बीएसए ऑफिस का औचक निरीक्षण , पांच कर्मचारी मिले अनुपस्थित:एक गिरफ्तार
संजीव सिंह बलिया ।गुरुवार को 10:30 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज कार्यालय का औचक निरीक्षण बलिया CDO ओजस्वी राज ने किया। उपस्थिति पंजिका की जांच में पांच कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिनका तत्काल वेतन रोकने का आदेश बीएसए को दिया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एक अनाधिकृत व्यक्ति मिला, जिससे पूछताछ की गई तो संदिग्ध जवाब देने पर और वहां मौजूद लिपिक और वरिष्ट लिपिक से पूछताछ करने पर अनाधिकृत व्यक्ति से उनके संबंध पाए गए। इस प्रकार प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति के विरुद्ध थाना कोतवाली में मुकदमा लिखवाया गया है। वहीं, जिन कर्मचारियों के साथ उसके संपर्क निकले हैं, उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही की जा रही है। मुख्य विकास अधिकारी ने चेतावनी दी कि समय से सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होकर कार्य करें। कार्यालय में कोई भी प्राइवेट अनाधिकृत व्यक्ति या दलाल काम करता हुआ नहीं मिलना चाहिए, अन्यथा की स्थिति में उनके और संबंधित लिपिक के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई के साथ साथ मुकदमा दर्ज करवाया जायेगा।
बलिया जिलाधिकारी प्रवीण लक्षकार ने जिला जेल का किया औचक निरीक्षण, मिले ड्यूटी से नदारद कर्मचारी
संजीव सिंह बलिया ।बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने जेल के बैरक, अस्पताल, किचन आदि को देखा और जेलर को वहां की व्यवस्था सम्बन्धी जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल में हौमियोपैथ के डॉ विमलेश कुमार ड्यूटी से नदारद मिले, जिस पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जेल किचन में और बेहतर साफ-सफाई की आवश्यकता है। कैदियों को दिये जाने वाले भोजन मीनू के अनुसार हो और उसकी गुणवत्ता अच्छी हो। इसमें अगर शिकायत मिली तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कैदियों से भी बातचीत कर आश्वस्त हुए कि उनकी कोई समस्या तो नहीं। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्रकांत द्विवेदी साथ थे।
जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय को एक और मिली पंचवर्षीय विधि पाठ्यक्रम की मिली मान्यता
संजीव सिंह बलिया ।जेएनसीयू स्थापना काल से ही नित नूतन अकादमिक उपलब्धियाँ अर्जित कर रहा है।बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बी.सी.आई.), नई दिल्ली से जेएनसीयू को पाँच वर्षीय विधि पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हो गयी है। इंटरमीडिएट या समकक्ष उत्तीर्ण विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकता है। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बताया कि बी.ए.- एल.एल.बी. (आनर्स) के इस 5 वर्ष के पाठ्यक्रम के अध्ययन से विद्यार्थी को एक वर्ष के समय की बचत होगी तथा रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे। इंटरमीडिएट के बाद विद्यार्थी को विधि स्नातक करने में बी.ए.- 3 वर्ष और एल.एल.बी.- 3 वर्ष, कुल 6 वर्ष लगा करते थे। अब विद्यार्थी इंटरमीडिएट के तुरंत बाद ही विधि के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकता है। बलिया और निकटवर्ती जनपदों में यह पाठ्यक्रम कहीं उपलब्ध न होने के कारण विद्यार्थियों को इस पाठ्यक्रम में पढ़ने के लिए दूर जाना होता था, जिससे अभिभावकों के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता था। जनपद में यह पढ़ाई उपलब्ध हो जाने से अब विद्यार्थियों को घर रहकर अध्ययन करने की सुविधा मिल जाएगी और अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी नहीं पड़ेगा। बी.सी.आई. से मान्यता मिलने के बाद विवि में इसी सत्र से इस पाठ्यक्रम की कुल 120 सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया जाएगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जाकर यथाशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करा लें।