नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के खिलाफ पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर
फरुर्खाबाद । नौकरी के नाम पर ठगा करने वाले स्कूल संचालक के खिलाफ लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है पीड़ित ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को दिए प्रार्थना पत्र में कहां है कि नौकरी के नाम पर पैसा लिया व १वर्ष तक बिना वेतन के स्कूल में पढाया और कार्य किया है ह्ण राधा पत्नी नरवीर सिंह निवासी करसपुर पो० गुतासी जिला फरुर्खाबाद की मूल निवासी हूँ।
आदर्श जनता इ० का० ग्राम सरेंचा पो० सवाजपुर में जुलाई २००५ से विद्यालय गयी और इन्होने कहा की मानदेय पर नियुक्त कर लेंगे और इन्होंने 300000 रु० की माँग की मैने इन्हें कार्य के लिए 170000/ करके दे दिये मेघनाथ वर्मा (होपी वाले) अन्कुडारिया वालों के सामने रूभने व हमारे पति वर्ष 201ससे मुझे कभी कुछ और 7 महोने ५ वर्ष का जिससे मेरा जीवन यापन नरबीर सिंह ने नही दिए हैं और न ही मेरा पैसा वापस किया न कोई वेतन दिया मेरी हालत बहुत खराब है। जिससे बहुत कठिनाई हो रही है।
मैं जो पैसा कर्ज लेकर दिया था। वह मेरे हार पर तगादा करते हैं। जिससे मेरे जीवन में काफी कठिनाई हो रही है। मेरे पास मात्र १ बीघा जमीन है और न ही पास घर है। मेरी हालत बहुत ही खराब चल रही है। मेरे पास न कोई रोजगार है और न कोई पैसा मैं अपना परिबार कैसे चलाऊँगी । उन्होंने कहा कि आर्थिक स्थिति को देखते हुए वर्ष का वेतन व एक लाख रुपए दिलाने की मांग की है ।
Aug 05 2024, 18:56