*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, कुल 231 शिकायतों में से 30 का मौके पर निपटारा*
संभल- जिले की चंदौसी तहसील सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। माह के पहले और तीसरे शनिवार को हर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज इसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी तहसील के सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस के आयोजन के बाद मीडिया से बात करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि आज कुल 231 प्रकरण आए जिसमें से 30 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया सबसे अधिक मामले पैमाइश से संबंधित है जोकि चक रोड से जुड़े हुए हैं इसके लिए एक टीम बनाकर कार्यवाही की जाएगी।
Aug 03 2024, 18:26