*बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा*
संभल- उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती के विरोध में राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एक्शन (EXN)संभल को सौंपा। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में बिजली की अघोषित कटौती को लेकर एक ज्ञापन एक्शन(EXN) संभल को सौंपते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पा रहा है। बिजली कटौती से आम जन, किसान, कामगार, विद्यार्थी आदि सभी काफी परेशान है। बिजली की अघोषित कटौती से उद्योग धंधों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उत्पादन कम हो रहा है। जिससे वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने से महंगाई बढ़ रही है।
एक ओर उत्तर प्रदेश में कम बारिश होने के कारण नेहरों का पानी टेल तक नहीं पहुंच पा रहा है। वहीं बिजली कटौती के कारण किसान अपने धान एवं अन्य फसलों को ट्यूबवेल द्वारा समय से सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। जिससे किसानों की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में ज्ञापन के माध्यम से राज्यपाल से मांग की है कि बिजली की अघोषित कटौती को दूर किया जाए तथा समय शेड्यूल के अनुसार किसानों को भरपूर बिजली दी जाए। जिससे फसले समय से तैयार हो उद्योग धंधे सही चलें।
Aug 03 2024, 18:04