/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1507598607729159.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1507598607729159.png StreetBuzz राशिफल,3अगस्त 2024: राशिफल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल Sanatan Dharm
राशिफल,3अगस्त 2024: राशिफल के अनुसार आप का दिन कैसा रहेगा जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल

आज शनिवार 3 अगस्त को चंद्रमा दिन रात अपनी राशि कर्क में सूर्य के साथ गोचर करेगे। इस गोचर के दौरान चंद्रमा पुनर्वसु उपरांत पुष्य नक्षत्र से गोचर करेंगे। चंद्रमा के इस गोचर से आज शशि आदित्य योग बनेगा। साथ ही आज सूर्य चंद्रमा का शनि के साथ षडाष्टक योग बनेगा। साथ ही आज दोपहर 12 बजे से शनि पुष्य योग का भी संयोग बनेगा। ऐसे में आज का दिन मिथुन, कर्क, तुला और कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष रूप से लाभदायक रहेगा। जानें अन्य सभी राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा, देखें अपना आज का राशिफल विस्तार पूर्वक।

मेष राशि से आज चौथे घर में हो रहा है सूर्य चंद्रमा का संयोग

मेष राशि के लिए लाभकारी रहेगा। आपको आज कार्यक्षेत्र में किए गए प्रयास का पूरा लाभ मिलेगा। नौकरी बदलने के प्रयास मे भी पाएंगे सफलता है। लेकिन खर्च के मामले में आपको आज हाथ समेटकर चलना होगा, क्योंकि सुख साधनों पर आज आपका धन खर्च होने का योग बना है। कुछ अनचाहे खर्चे भी आज होंगे। माता से आपको आज सहयोग समर्थन मिलेगा। अगर आपने अपने प्रेमी को अभी परिवार से नहीं मिलाया है तो आज आप परिवार के सामने अपने प्यार के बारे में बात कर सकते है और प्रेमी से मिला भी सकते हैं। आज का शाम का समय आप मौज मस्ती और मनोरंजन में बिता सकते हैं। सेहत के मामले में जोखिम न लें।

आज भाग्य 80% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल को दूध मिश्रित जल देना शुभ फलदायी रहेगा।

​वृषभ राशि के लिए अनुकूल और सुखद रहेगा दिन

आज वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन खर्चीला लेकिन सुखद रहेगा। कारोबार को लेकर आपकी योजना आज सफल होगी। आपको आज कारोबार में सहयोगियों और साझेदारों से सहयोग मिलेगा। आपकी मुलाकात आज किसी पुराने मित्र और परिचित से हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। लव लाइफ के मामले में भी आज का दिन आपके लिए अनुकूल और सुखद रहने वाला है। बच्चों की किसी समस्या का भी आज आप समाधान करेंगे जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। परिवार के साथ आज यात्रा का प्लान बन सकता है। अपने लिए आज कुछ शॉपिंग भी करेंगे। लेकिन सलाह है कि सेहत के मामले में लापरवाही से बचें।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। किसी जरूरतमंद को अन्न का दान दें।

​मिथुन राशि के लिए दिन सुखद रहेगा

मिथुन राशि के सितारे कहते हैं कि आज का दिन आपका सुखद रहेगा। आपकी राशि से आज दूसरे घर में हो रहा सूर्य और चंद्रमा का संयोग आपको पिता पक्ष से लाभ दिला सकता है। लेकिन आपको आज आर्थिक मामलों में बहुत ही सोच समझकर निर्णय लेना होगा नहीं तो नुकसान हो सकता है। नौकरी में आज आपको सहयोगियों और कर्मचारियों से तालमेल बनाकर रखना होगा क्योंकि इनकी वजह से आपको आज तनाव मिलने वाला है। पारिवारिक जीवन में आपको आज परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं तो इसके लिए दिन अच्छा है।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान श्री कृष्ण की पूजा करें।

​कर्क राशि वाले वाणी व्यवहार से लाभ पाएंगे

आज कर्क राशि के सितारे कहते हैं कि आपकी राशि में सूर्य चंद्रमा की युति आपके लिए आज लाभदायक रहेगी। लेकिन आपको आज जल्दबाजी में और दूसरों की बातो में आकर निर्णय लेने से बचना होगा। माता और पितृ पक्ष से आप आज लाभ पा सकते हैं। व्यावसायिक क्षेत्र में वाणी व्यवहार से आप आज लाभ पा सकेंगे। आपको आज लंबे समय से अटके किसी काम को पूरा करना होगा। जीवनसाथी के लिए आज आप उपहार ले सकते हैं। ससुराल पक्ष के संबंधियों से भी आज आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। गणेशजी को लड्डू का भोग लगाए।

​सिंह राशि कि लिए दिन रोमांटिक रहेगा

सिंह राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि आपकी लव लाइफ आज रोमांटिक रहेगी। आप आज प्रेमी के लिए कुछ सरप्राइज प्लान कर सकते हैं। फैमिली लाइफ में भी आज आपसी प्रेम और तालमेल बना रहेगा। किसी पुराने मित्र से आज आपकी मुलाकात हो सकती है। भाई बहनों से संबंधों में मधुरता आएगी। कामकाज के सिलसिले में आज यात्रा का संयोग भ भी बन सकता है और आप मनपसंद भोजन का आनंद ले सकते हैं।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। शनि स्तोत्र का पाठ करना आज आपके लिए लाभकारी रहेगा।

​कन्या राशि वालों की लाभ में वृद्धि होगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आपका दिन आज सुखद और लाभदायक रहेगा। चंद्रमा आपकी राशि से आज ग्यारहवें भाव में है। ऐसे में आज आपको प्रतिष्ठा के साथ लाभ में भी वृद्धि होगी। आपको आज एक से अधिक स्रोत से धन की प्राप्ति हो सकती है लेकिन शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए। कार्यक्षेत्र में आपको आज अधिकारियों से पूरा सहयोग मिलेगा। राजनीतिक क्षेत्र में संपर्क का भी आज आपको फायदा हो सकता है। संतान की सफलता से मन आनंदित होगा।

आज भाग्य 91% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और नारायण मंत्र का जप करें।

​तुला राशि वालों के लिए दिन सुखद है

तुला राशि के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा। आपकी राशि के लिए आज सितारे कहते हैं कि, आज कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में आपको कामयाबी मिलेगी। आप आज कुछ नई योजना पर भी काम शुरू कर सकते हैं। संतान पक्ष से आज आपको कोई आनंददायक समाचार और सूचना मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा और आपको प्रोत्साहन मिलेगा। शाम को किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मन प्रसन्न हो जाएगा। आज आपके विरोधी प्रबल होंगे, लेकिन वे चाहकर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आपको कोई मनपसंद वस्तु मिल सकती है।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। पीपल को दूध मिश्रित जल से सींचे।

​वृश्चिक राशि वालों का प्रभाव बढ़ेगा,लाभ पाएंगे

वृश्चिक राशि पर आज गुरु और मंगल की कृपा हो रही है। ऐसे में आज इनका मनोबल ऊंचा दिखाई देगा। आपके परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। कमाई के मामले में भी दिन आज आपके पक्ष में रहेगा और आप आज शुभ कार्यों में धन खर्च करके नाम यश हासिल करेंगे। सामाजिक क्षेत्र में आज आपका प्रभाव बढेगा। आज आपको अपने ससुराल पक्ष के संबंधियों से सहयोग मिलेगा, आप ससुराल के संबंधियों से मिलने का भी प्लान कर सकते है। किसी धार्मिक स्थल की यात्रा का भी आज प्लान बन सकता है।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ सुबह शाम करें।

​धनु राशि वालों को अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा

आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए मानसिक उलझन वाला रहेगा। आपकी राशि से आज अष्टम भाव में हो रहा सूर्य चंद्र का संयोग आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। आपको आज अपनी सेहत का भी ध्यान रखना होगा। आपको आज किसी पारिवारिक विवाद को लेकर भी तनाव हो सकता है। वैसे कार्यक्षेत्र में आपको आज अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा। आप दोस्तों के साथ आज की शाम मनोरंजन बिताएगे। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ सहयोग से आपकी किसी समस्या का भी समाधान हो जाएगा। आज किसी रिश्तेदार से मिलने का प्लान भी बन सकता है।

आज भाग्य 78% आपके पक्ष में रहेगा। शनि स्तोत्र का पाठ आज आपके लिए लाभकारी रहेगा।

​मकर राशि वालों को बहुप्रतीक्षित सूचना मिलेगी

मकर राशि के लिए आज का दिन शनि कृपा से लाभकारी रहेगा। आपकी राशि से आज दूसरे भाव में चल रहे शनि आपको कला साहित्य के क्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। दोपहर के बाद आज आपको कोई महत्वपूर्ण और बहु प्रतीक्षित सूचना मिल सकती है। पारिवारिक जीवन में आपको आज पिता के साथ तालमेल बनाकर रखना चाहिए इससे आपको आज फायदा मिलने वाला है। आप आज किसी रिश्तेदार के घर भी मिलने जा सकते हैं। आर्थिक लेनदेन के मामले में आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। आपको आज साझेदारी के काम में फायदा होगा। आपका कहीं रुका हुआ धन भी आपको मिल सकता है। शाम के समय आज रुचिकर खान पान का आयोजन होगा।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। सफेद रेशमी वस्त्रों का दान करें।

​कुंभ राशि वालों की कारोबार में अच्छी कमाई होगी

कुंभ राशि के सितारे कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आप आज सुबह से ही अपने काम में व्यस्त रहेंगे। किसी मित्र या संबधी की भी आज आप मदद कर सकते है। आपके सितारे कहते हैं कि आज आपको अचानक ही धन का लाभ हो सकता है। जो लोग किराना कारोबार और होटल के कारोबार से जुड़े हुए हैं आज उनकी अच्छी कमाई होने वाली है। आप आज किसी मनोरंजक कार्यक्रम का आनंद लेंगे। लेकिन आज शाम के समय आप थकान महसूस कर सकते हैं। कंधे कमर में दर्द की शिकायत हो सकती है।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। शनिदेव के दर्शन करें और तेल चढ़ाएं।

​मीन राशि वालों को आये के नए स्रोत मिलेगे

मीन राशि के लिए आज सितारे कहते हैं आपकी राशि से आज पंचम भाव में हो रहा है चंद्र सूर्य युति आपकी लव लाइफ में रोमांस को बढाने वाला रहेगा। लेकिन आपको अपनी वाणी पर कंट्रोल करना होगा नहीं तो कहासुनी हो सकती है। आर्थिक मामलों में आज आपको भाग्य लाभ दिलाएगा। विदेश से संबंधित कार्य में आज प्रगति होगी। आपको आज आय के नए स्रोत भी मिलेगे। सामाजिक कार्यो में आपकी सहभागिता बढेगी। संतान की ओर से आपको खुशी मिलेगी। आंखों से संबंधित समस्या से परेशानी होने की आशंका है।

आज भाग्य 92% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करें।

आज का पंचांग, 3 अगस्त 2024 : जानिये आज का शुभ मुहूर्त, राहु काल, और तिथि

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष चतुर्दशी - 03:50 पी एम तक

नक्षत्र

पुनर्वसु - 11:59 ए एम तक

योग

वज्र - 11:01 ए एम तक

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:44 AM

सूर्यास्त - 7:11 PM

चन्द्रोदय - 05:16 ए एम, अगस्त 04

चन्द्रास्त - 06:46 पी एम

अशुभ काल

राहू - 10:46 ए एम से 12:27 पी एम

यम गण्ड - 03:49 पी एम से 05:30 पी एम

कुलिक - 07:24 ए एम से 09:05 ए एम

दुर्मुहूर्त - 08:25 ए एम से 09:19 ए एम, 12:54 पी एम से 01:48 पी एम

वर्ज्यम् - 11:29 पी एम से 01:09 ए एम, अगस्त 03   

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:00 पी एम से 12:54 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:25 AM- 05:13 AM

आज का राशिफल,2 अगस्त 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा..?

मेष राशि – आज आपको किसी खास व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा.हो सकता है यह व्यक्ति आने वाले समय में आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव भी लाये.स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है.व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आप अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.व्यापार या फिर कार्यक्षेत्र में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे.

वृष राशि – आज दिन के शुरुआत में करियर और व्यापार में अत्यधिक प्रयासों की जरूरत होगी.आप अपने काम को करने के लिए बहुत ज्यादा प्रयास करेंगे.बस यह ध्यान रहे कि आप किसी भी प्रकार का जोखिम न लें.पारिवारिक जीवन कुछ अस्त—व्यस्त रह सकता है.लेकिन चीजें स्वतः सुधरती जाएंगी और आप स्थिति को ध्यान में रखते हुए चीजों को सही ढंग से निपटने में सक्षम भी होंगे.

मिथुन राशि- आज व्यापार में आपका प्रदर्शन सुधरता जाएगा.आर्थिक रूप से आपको कई तरह के फायदे भी प्राप्त होने वाले हैं.अचानक कही से धन लाभ हो सकता है.कार्यक्षेत्र में योग्यताओं को दिखाने का अवसर मिलेगा.दोस्तों या रिश्तेदारों से उधार लेने या देने से बचें.हो सकता है पैसों की बात को लेकर आपके रिश्ते खराब हो जायें.निवेश की योजना सोच-समझकर बनानी होगी.

कर्क राशि- आज आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में सक्षम होंगे.आपको अपनी वित्तीय स्थिति पर खास ध्यान देना होगा.आकस्मिक हानि के लिए भी तैयार रहना होगा.हालांकि व्यापार में मेहनत अगर सही दिशा में करते हैं तो इस आकस्मिक हानि से बच सकते हैं.बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान बनायेंगे.

सिंह राशि- आज आपको आय और व्यय पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी. किसी भी कार्य को छोटा न समझें.पैसा कमाने के अवसर को अपने हाथ से मत जाने दें.भाई-बहन के साथ संबंध अच्छे रहने की संभावना है.वो आपकी किसी-न-किसी रूप में मदद करेंगे.घर का माहौल अधिक शांतिपूर्ण रहेगा.ज्यादा मेहनत आपको थका सकती है.स्वास्थ्य की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.

कन्या राशि- आज कैरियर में नया अवसर मिलता महसूस होगा.आप हर कार्य पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ पूरा करेंगे.परिवार के किसी सदस्य के साथ वाद-विवाद हो सकता है.चीजों को बहुत दिल से नहीं लगाएं,अन्यथा भावनात्मक उतार-चढ़ाव से आप बहुत ज्यादा थका महसूस करेंगे.माता का स्वास्थ्य आपकी चिंता में वृद्धि कर सकता है.

तुला राशि- आज व्यापार में अच्छा फायदा होता दिख रहा है.पेशेवर मोर्चे पर प्रगति होने पर आपकी सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा. हालांकि इस सप्ताह पैसा आपके लिए एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. धन जितना संभव हो उतना बचाना सीखें. इस समय किसी भी मशीनरी प्रोजेक्ट में निवेश करने के लिए सही समय नजर नहीं आ रहा. दापंत्य जीवन में मधुरता रहेगी.

वृश्चिक राशि- आज कार्यक्षेत्र एवं व्यापार दोनों ही क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.जल्दबाजी में कोर्इ भी निर्णय नहीं लें.प्रोफेशनल रिश्तों को बहुत अधिक सावधानी से संभालने की जरूरत होगी.अगर आप लोगों के साथ सावधानीपूर्वक व्यवहार नहीं करेंगे तो आपको विवादित स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है.आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सचेत रहना होगा.

धनु राशि- आज प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. यात्रा या फिर अपने से छोटों की देखभाल में पैसे खर्च कर सकते हैं. आप किसी को पैसे दान करने या किसी की आर्थिक मदद करने के बारे में सोच सकते हैं.शत्रु आपके संसाधनों का दुरुपयोग करेंगे. आपको किसी पर भी आंखें बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए.

मकर राशि- आज आप कार्यक्षेत्र में बुद्धिमत्ता पूर्ण निर्णय लेंगे.हालांकि करियर में थोड़ा कठिन अनुभव महसूस कर सकते हैं.आपको अपने सहकर्मियों, उच्चाधिकारियों और व्यवसायिक सहयोगियों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने के लिए बहुत अधिक प्रयास करना होगा. अपनी वित्तीय स्थिती को अच्छे से समझकर ही किसी भी भौतिक वस्तु में निवेश करें.

कुंभ राशि- आज व्यापार को एक बार फिर से नयी योजना के साथ शुरू करेंगे. यही नयी योजना आपके व्यापार को सफलता की दिशा में ले जाएगी. कार्यक्षेत्र में निष्ठापूर्वक किए गए प्रयास आपको अच्छे परिणाम देंगे. नर्इ संभावनाओं को तलाशने में आप सक्षम होंगे.कई दिनों से आप यात्रा की योजना बना रहे हैं.यह योजना पूरी होती नजर आ रही है. प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं,यह आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगा.

मीन राशि- आज आपकी ऊर्जा में गिरावट आ सकती है. अपने खान—पान पर विशेष ध्यान दें. मित्रों और रिश्तेदारों के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. जरूरत के समय उनका समर्थन प्राप्त होगा.दापंत्य जीवन में अनबन हो सकती है अत: आपको सावधानी से इसका ध्यान रखना होगा. बाहरी व्यक्ति से कोई भी वादा करने से पूर्व पुर्नविचार अवश्य करें.

आज का पंचांग- 2 अगस्त 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग ..?

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष त्रयोदशी- अगस्त 01 03:29 PM- अगस्त 02 03:27 PM

नक्षत्र

आद्र - अगस्त 01 10:24 AM- अगस्त 02 10:59 AM

योग

हर्षण - अगस्त 01 12:49 PM- अगस्त 02 11:45 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 5:43 AM

सूर्यास्त - 7:11 PM

चन्द्रोदय - 4:16 AM

चन्द्रास्त - 6:01 PM

अशुभ काल

राहू - 10:46 ए एम से 12:27 पी एम

यम गण्ड - 03:49 पी एम से 05:30 पी एम

कुलिक - 07:24 ए एम से 09:05 ए एम

दुर्मुहूर्त - 08:25 ए एम से 09:19 ए एम, 12:54 पी एम से 01:48 पी एम

वर्ज्यम् - 11:29 पी एम से 01:09 ए एम, अगस्त 03   

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:00 पी एम से 12:54 पी एम

ब्रह्म मुहूर्त - 04:25 AM- 05:13 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- 10:59 ए एम से 05:44 ए एम, अगस्त 03

आज का राशिफल, 1अगस्त 2024:जानिये राशि के अनुसार आज का दिन कैसा रहेगा आप का..?

ग्रहों की स्थिति- मंगल, गुरु वृषभ राशि में। चंद्रमा का प्रवेश मिथुन राशि में। कर्क राशि में सूर्य। सिंह राशि में बुध और शुक्र। केतु कन्या राशि में। वक्री शनि कुंभ राशि में। राहु मीन राशि के गोचर में चल रहे हैं।

मेष राशि- थोड़ी मानसिक उलझन बनी रहेगी। वैवाहिक स्थिति में आपकी थोड़ी बेहतर स्थिति दिख रही है। प्रेम-संतान अच्छा है। व्यापार भी अच्छा है। हरी वस्तु का दान करें।

वृषभ राशि- धन आगमन होगा। कुटुंबों में वृद्धि होगी। भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी। भौतिक सुख-संपदा में वृद्धि। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार बहुत अच्छा। काली जी को प्रणाम करते रहें।

मिथुन राशि- सितारों की तरह चमकेंगे। ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा। सकारात्मक ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा। प्रेम, संतान अच्छा है। व्यापार अच्छा है। जरूरत के हिसाब से वस्तुएं भी जीवन में उपलब्ध होंगी। हरी वस्तु पास रखें।

कर्क राशि- स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम रहेगा। बुझा-बुझा सा महसूस करेंगे। खर्च की अधिकता रहेगी। प्रेम-संतान की स्थिति अच्छी है, व्यापार भी अच्छा है। लाल वस्तु पास रखें।

सिंह राशि- आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यात्रा का योग बनेगा। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा है। पीली वस्तु पास रखें।

कन्या राशि- व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। सरकारी तंत्र साथ देगा। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम-संतान मध्यम व व्यापार बहुत अच्छा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

तुला राशि- जोखिम से उबर चुके हैं। भाग्यवश कुछ काम बनेंगे। धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे। यात्रा का योग बनेगा। स्वास्थ्य अच्छा है। प्रेम, संतान मध्यम। व्यापार बहुत अच्छा। शनिदेव को प्रणाम करते रहें।

वृश्चिक राशि- चोट-चपेट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। हरी वस्तु का दान करें।

धनु राशि- जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम-संतान अच्छा, व्यापार अच्छा। लाल वस्तु पास रखें।

मकर राशि- शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। गुण ज्ञान की प्राप्ति होगी बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्वास्थ्य नरम गरम, प्रेम-संतान अच्छा। व्यापार अच्छा। हरी वस्तु पास रखें।

कुंभ राशि- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। स्वास्थ्य पर ध्यान दें। प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम रहेगी। व्यापार ठीक ठाक रहेगा। हरी वस्तु पास रखें।

मीन राशि- भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है लेकिन गृहकलह भी संभव है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान ठीक ठाक, व्यापार भी ठीक रहेगा। हरी वस्तु का दान करें।

आज का पंचांग- 1 अगस्त 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत - 2081, पिंगल

शक सम्वत - 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत - श्रावण

अमांत - आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष द्वादशी- जुलाई 31 03:55 PM- अगस्त 01 03:29 PM

कृष्ण पक्ष त्रयोदशी- अगस्त 01 03:29 PM- अगस्त 02 03:27 PM

नक्षत्र

म्रृगशीर्षा - जुलाई 31 10:12 AM- अगस्त 01 10:24 AM

आद्रा - अगस्त 01 10:24 AM- अगस्त 02 10:59 AM

योग

व्याघात - जुलाई 31 02:13 PM- अगस्त 01 12:49 PM

हर्षण - अगस्त 01 12:49 PM- अगस्त 02 11:45 AM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय - 6:01 AM

सूर्यास्त - 7:04 PM

चन्द्रोदय - अगस्त 01 2:38 AM

चन्द्रास्त - अगस्त 01 4:58 PM

अशुभ काल

राहू - 2:11 PM- 3:48 PM

यम गण्ड - 6:01 AM- 7:39 AM

कुलिक - 9:17 AM- 10:55 AM

दुर्मुहूर्त - 10:22 AM- 11:14 AM, 03:35 PM- 04:28 PM

वर्ज्यम् - 07:00 PM- 08:38 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त - 12:07 PM- 12:59 PM

अमृत काल - 12:43 AM- 02:21 AM

ब्रह्म मुहूर्त - 04:25 AM- 05:13 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग - जुलाई 31 10:12 AM - अगस्त 01 06:01 AM (मृगशीर्ष और बुधवार)

आज का पंचांग- 31 जुलाई 2024: जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष एकादशी- जुलाई 30 04:45 PM- जुलाई 31 03:55 PM

कृष्ण पक्ष द्वादशी- जुलाई 31 03:55 PM- अगस्त 01 03:29 PM

नक्षत्र

रोहिणी- जुलाई 30 10:23 AM- जुलाई 31 10:12 AM

म्रृगशीर्षा- जुलाई 31 10:12 AM- अगस्त 01 10:24 AM

योग

ध्रुव- जुलाई 30 03:55 PM- जुलाई 31 02:13 PM

व्याघात- जुलाई 31 02:13 PM- अगस्त 01 12:49 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:01 AM

सूर्यास्त- 7:05 PM

चन्द्रोदय- जुलाई 31 1:44 AM

चन्द्रास्त- जुलाई 31 3:58 PM

अशुभ काल

राहू- 12:33 PM- 2:11 PM

यम गण्ड- 7:39 AM- 9:17 AM

कुलिक- 10:55 AM- 12:33 PM

दुर्मुहूर्त- 12:07 PM- 12:59 PM

वर्ज्यम्- 03:51 PM- 05:28 PM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- Nil

अमृत काल- 07:01 AM- 08:36 AM, 01:31 AM- 03:08 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:25 AM- 05:13 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- जुलाई 31 10:12 AM- अगस्त 01 06:01 AM (रोहिणी और बुधवार)

सर्वार्थसिद्धि योग- जुलाई 31 06:01 AM- जुलाई 31 10:12 AM (रोहिणी और बुधवार)

आज का राशिफल,31जुलाई 2024;जानिए रशिफल के अनुसार आज आप का दिन कैसा रहेगा ...?

मेष राशि

चंद्रमा दूसरे भाव में रहेगा जो आपको नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद देगा.

कारोबारी खर्च सामान्य रहेगा और कारोबारी आय में वृद्धि होगी. व्यवसायी विभिन्न क्षेत्रों से लाभ कमा सकेंगे और आय के नए स्रोत खोज सकेंगे.

कार्यस्थल पर आपका स्मार्ट काम आपको टीम का नेतृत्व करने का प्रस्ताव दिला सकता है.

नौकरीपेशा लोगों को कुछ योजनाएँ बनानी चाहिए और फिर योजना बनाकर कार्यों को अंजाम देना चाहिए.

सामाजिक स्तर पर आपके कार्य आसानी से पूरे होंगे.

प्रेम और जीवन साथी के साथ किसी बात को लेकर आप भावुक हो सकते हैं.

यदि आप अपने परिवार में किसी खास से नाराज हैं तो उसे अकेले में उसकी गलती के लिए डांटें.

सार्वजनिक आलोचना अपमान में बदल जाती है और अकेले में कही गई बात सलाह बन जाती है.

अविवाहित लड़की की शादी की बात जोर पकड़ सकती है. यह प्रेम विवाह भी हो सकता है.

स्वास्थ्य के मामले में दिन सामान्य रहेगा. फिर भी स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें.

छात्र पढ़ाई में एकाग्रता बनाए रखने में सफल रहेंगे.

वृषभ राशि 

चंद्रमा आपकी राशि में रहेगा जिससे मन शांत और प्रसन्न रहेगा.

व्यापार में नए ग्राहकों को जोड़ने के लिए आप डिजिटल विज्ञापन का सहारा लेंगे.

कार्यस्थल पर आपकी कार्यकुशलता आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.

बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन बेहतर है, अच्छा इंसेंटिव और प्रमोशन मिलने की प्रबल संभावना है.

परिवार में सभी के साथ आपका तालमेल बेहतर रहेगा.

ध्रुव, गजकेसरी लक्ष्मी सर्वार्थ सिद्धि योग बनने से आपके काम से सामाजिक स्तर पर आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.

प्रेम और जीवन साथी के साथ सामंजस्य बनाए रखने में आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

प्रतियोगी छात्रों को परीक्षा को लेकर सतर्क रहना चाहिए और इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए और शिक्षक की सलाह पर काम करना चाहिए.

परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने की योजना बना सकते हैं.

दिन का कुछ समय परिवार के सदस्यों के साथ भी बिताएं, इससे रिश्ते मधुर रहेंगे.

अविवाहित लोगों की शादी की चर्चा जोर पकड़ सकती है. रिश्ते के लिए हां कहने से पहले थोड़ी जांच-पड़ताल कर लें.

मिथुन राशि 

चंद्रमा 12वें भाव में रहेगा जिससे खर्चे बढ़ेंगे, सावधान रहें.

रेस्टोरेंट, होटल और मोटल के कारोबार में हुए घाटे की भरपाई में आप व्यस्त रहेंगे.

कारोबारी अगर कोई नया कारोबार शुरू करने की योजना बना रहे हैं तो उन्हें थोड़ा इंतजार करने की जरूरत है.

कार्यस्थल पर किसी की सलाह तब तक आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी जब तक आप उस पर काम करना शुरू नहीं कर देते.

नौकरीपेशा लोगों को मौजूदा हालात को देखते हुए पहले से प्लान किए गए काम में बदलाव करना पड़ सकता है.

सामाजिक स्तर पर आपके काम में रुकावटें आएंगी.

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज सेहत को लेकर सतर्क रहें.

ना चाहते हुए भी आपको आधिकारिक यात्रा करनी पड़ सकती है.

छात्र कैंपस प्लेसमेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे.

अगर आप परिवार के मुखिया हैं तो फैसले लेते समय सभी की इच्छाओं का ध्यान रखें.

ऐसा कोई फैसला न लें जिससे परिवार के अन्य सदस्यों को नुकसान पहुंचे. परिवार में हो रहे घरेलू विवादों से दूरी बनाए रखें.

कर्क राशि 

चंद्रमा 11वें भाव में रहेगा, इसलिए लाभ बढ़ाने का प्रयास करें.

कॉस्मेटिक व्यवसाय को बढ़ाने के लिए आपको अपनी मार्केटिंग टीम को सूचित करना होगा.

व्यापारियों और अच्छे व्यवसायियों को अच्छा लाभ मिलने की संभावना है.

कॉर्पोरेट क्षेत्र से जुड़े लोगों को बोनस मिलने की खुशखबरी मिल सकती है.

परिवार के किसी सदस्य को आपसे काफी उम्मीदें होंगी. जिन्हें आपको पूरा करना होगा.

राजनीतिज्ञ अपने आचरण से सभी को प्रभावित करने में सफल रहेंगे.

आचरण एक दर्पण की तरह है जिसमें हर व्यक्ति अपना प्रतिबिंब देखता है.

आप किसी खास व्यक्ति के साथ यात्रा कर सकते हैं.

छात्रों को सफलता पाने के लिए अभी से मेहनत शुरू कर देनी चाहिए.

आप अपने प्यार और जीवनसाथी के साथ होने वाली बहस को अपनी बातों से प्यार में बदलने में सफल रहेंगे.

सिंह राशि

चंद्रमा दसवें भाव में रहेगा, जिससे नौकरी में उन्नति के योग बनेंगे.

ध्रुव, गजकेसरी, लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है, जिससे व्यापार में आय के अतिरिक्त स्रोतों से धन लाभ की संभावना है.

व्यवसायी वर्ग को अपनी सामाजिक छवि मजबूत करनी चाहिए, इसके लिए आपको अधिक से अधिक सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना चाहिए.

कार्यस्थल पर टीम में एकता बनाए रखने के कारण आपको टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा जा सकता है.

नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर सौंपी जा रही जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता बनाए रखनी होगी.

स्वास्थ्य के लिहाज से दिन बेहतरीन रहेगा. परिवार के साथ किसी की बर्थडे पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

एमबीए और मैनेजमेंट के छात्र अपना भविष्य तभी बेहतर बना पाएंगे, जब वे समय रहते अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगे, पढ़ाई में आने वाली चुनौतियों से घबराएं नहीं, उनका सामना करें.

मन में उठ रहे सवालों और शंकाओं का जवाब मिलने की संभावना है.

प्रेम और दांपत्य जीवन के लिहाज से देखा जाए तो दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.

प्रोफेशनल ट्रैवलिंग के लिए आपको तैयार रहना होगा.

कन्या राशि 

चंद्रमा नवम भाव में रहेगा, जिससे किसी की मदद करने से आपका भाग्य चमकेगा.

व्यापार में अच्छे परिणाम मिलेंगे लेकिन साथ ही कुछ जगहों पर प्रतिस्पर्धा का सामना भी करना पड़ेगा.

बेहतर लाभ पाने के लिए व्यवसायी को ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाए रखने होंगे, अच्छे संपर्क बड़ा लाभ दिलाने में सहायक होंगे.

कार्यस्थल पर अपने काम की गति बढ़ाएं. गति के लिए कदम जरूरी हैं और प्रगति के लिए आचरण जरूरी है.

सामाजिक स्तर पर किसी बड़ी कंपनी से सहयोग मिल सकता है.

मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से परेशान रहेंगे.

युवाओं को उन बातों पर चुप रहने की कोशिश करनी चाहिए जो उनके पिता को पसंद नहीं हैं, क्योंकि आज उनके साथ आपके कुछ वैचारिक मतभेद होने की संभावना है.

परिवार की मदद से आप अपनी पुरानी संपत्ति वापस खरीद पाएंगे.

प्रेम और दांपत्य जीवन में कुछ बदलाव करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा, दिल की बात शेयर करने के लिए दिन उपयुक्त है.

मेडिकल और तकनीकी छात्र प्रेम संबंधों में उलझकर अपना करियर बर्बाद कर सकते हैं.

तुला राशि 

चंद्रमा अष्टम भाव में रहेगा, जिससे ससुराल में परेशानी हो सकती है.

व्यापार में प्रतिस्पर्धा के कारण आपको अपनी कीमत पर मोल-तोल करना पड़ेगा.

प्रतिकूल समय के कारण व्यापारिक सौदे रुक सकते हैं.

कार्यस्थल पर बेकार की बहस और बातचीत से खुद को दूर रखें, सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें. अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ेगा.

नौकरीपेशा व्यक्ति को घर में आधिकारिक रूप से किसी बात का जिक्र करने से बचना चाहिए, इससे आपके साथ-साथ घर का माहौल भी तनावपूर्ण हो सकता है.

परिवार में आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा घरेलू कलह हो सकती है.

प्रेम और दांपत्य जीवन में कोई बात भूल जाने के कारण आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है.

अचानक परीक्षा तिथि घोषित होने से आपकी टेंशन बढ़ जाएगी. "तनाव में रहने से व्यक्ति अक्सर खुद को और कमजोर बनाता रहता है.

स्वास्थ्य की बात करें तो आपको पेट से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. खान-पान का ध्यान रखें.

वृश्चिक राशि

चंद्रमा सप्तम भाव में रहेगा जिससे जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी.

ध्रुव, गजकेसरी, लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा और बेहतर संबंधों और अपनी कार्यशैली के कारण आपको कॉर्पोरेट मीटिंग में कोई बड़ा पद मिल सकता है.

जो आपके व्यवसाय के लिए लाभकारी सिद्ध होगा.

निःसंदेह एक व्यवसायी के अंदर बहुत प्रतिभा होती है.

बस उसे बाहर प्रदर्शित करने की आवश्यकता है.

कार्यस्थल पर किसी प्रोजेक्ट में जूनियर की मदद से आपका काम पूरा होगा.

परिवार में किसी काम के लिए माता-पिता का सहयोग मिलेगा.

प्रेम और जीवनसाथी के साथ छोटी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं.

सामाजिक स्तर पर आपके काम की चर्चा होगी.

मान-सम्मान के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर आपका दबदबा भी बढ़ेगा.

खिलाड़ी अपना स्थान बनाए रखने में सफल होंगे.

किसी कारण से पढ़ाई छोड़ चुके युवाओं के लिए पढ़ाई फिर से शुरू करने का समय आ गया है.

अचानक किसी काम से यात्रा हो सकती है.

धनु राशि 

चंद्रमा छठे भाव में रहेगा जो आपको पुरानी बीमारियों से मुक्ति दिलाएगा.

व्यापार में अच्छी कमाई और मेहनत के कारण धन संबंधी समस्याएं हल होंगी.

पैतृक व्यापार में निवेश करने से बचें और बचत पर ध्यान दें. बेहतर समय आने पर ऐसा करने से आपको दोगुना लाभ होगा.

ध्रुव, गजकेसरी, लक्ष्मी, सर्वार्थ सिद्धि योग बनने से कार्यस्थल पर आप फिर से एम्प्लॉयी ऑफ द मंथ का खिताब जीतेंगे.

नौकरीपेशा लोगों को प्रेजेंटेशन देना है. उन्हें अपनी तैयारी पूरी रखनी चाहिए.

सामाजिक स्तर पर आपको दोस्तों, परिवार और राजनीति से सहयोग मिलेगा.

घर के नवीनीकरण में परिवार से आर्थिक मदद मिलेगी.

शाम को प्यार और जीवनसाथी के साथ समय बिताना मजेदार रहेगा.

छात्र अभी से कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी शुरू कर देंगे.

खुद को मानसिक रूप से हल्का रखें, इसके लिए दोस्तों के साथ गपशप करें और पसंदीदा कामों को प्राथमिकता दें.

घर के छोटे बच्चों या संतानों पर बेवजह गुस्सा न निकालें, बल्कि सभी के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना बेहतर होगा.

वजन कम करने के लिए जंक फूड छोड़ें और स्वस्थ भोजन पर ध्यान दें.

मकर राशि 

चंद्रमा पंचम भाव में रहेगा जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई अच्छी रहेगी.

ध्रुव, गजकेसरी, लक्ष्मी, सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा तथा इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक व्यवसाय में कोई पुराना लंबित बिल चुकता हो सकता है.

व्यापारियों के लिए दिन शुभ रहेगा, कोई बड़ा ऑर्डर मिलने से आपको अधिक माल की आपूर्ति करनी पड़ेगी.

कार्यस्थल पर आपकी कार्यकुशलता को परखने के लिए आपको नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं.

नौकरीपेशा लोगों के लिए दिन काफी व्यस्त रहने वाला है. सामाजिक स्तर पर आप पुराने कार्यों के साथ-साथ नए कार्यों में भी व्यस्त रहेंगे.

आलस्य से आप घिरे रहेंगे. महत्वपूर्ण कार्यों को छोड़कर आपका मन अन्य सभी कार्यों में लगा रहेगा.

आप अपने प्रेमी और जीवनसाथी के साथ लंबी ड्राइव पर जाने की योजना बना सकते हैं.

विद्यार्थियों को केवल अपने लक्ष्य पर ही ध्यान केंद्रित करना होगा.

परिवार में किसी आध्यात्मिक कार्यक्रम में आपकी अधिक जिम्मेदारियां रहेंगी.

महिलाएं पूरा दिन घर और रसोई के कामों में बिता सकती हैं.

स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही न बरतें.

कुंभ राशि 

चंद्रमा चतुर्थ भाव में रहेगा जिसके कारण पारिवारिक सुख-सुविधाओं में कमी आएगी.

मार्केटिंग और मैनेजमेंट टीम अच्छे पैकेज मिलने के बाद आपकी कंपनी से इस्तीफा दे देगी जो आपके लिए किसी पहाड़ टूटने से कम नहीं होगा.

कार्यस्थल पर किसी को पदोन्नति मिलने से आप दुखी होंगे. "मनुष्य अपने अभाव से उतना दुखी नहीं होता, जितना दूसरों के प्रभाव से दुखी होता है.

प्रेम और दांपत्य जीवन में कोई बात बढ़ने पर आपकी टेंशन बढ़ सकती है.

परिवार में रिश्ते सुधारने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

बच्चों का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, इसलिए माता-पिता को इस पर भी नजर रखनी चाहिए.

सामाजिक स्तर पर किसी भी मंच से किसी भी तरह की आलोचना आपके गले की फांस बन सकती है.

छोटे बच्चों या घर के बच्चों पर बेवजह अपना गुस्सा न निकालें, बल्कि सभी के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना बेहतर होगा.

जो लोग काम के चलते अपने परिवार से दूर रहते हैं, वे अपने परिवार के सदस्यों से मिलेंगे, उनके साथ बिताया गया समय आपका सारा अकेलापन दूर कर देगा.

छात्र अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएंगे.

मीन राशि

चंद्रमा तीसरे भाव में रहेगा, जिससे आपको मित्रों से सहायता मिलेगी.

व्यापार में अच्छी आमदनी होने से धन संबंधी समस्याएं दूर होंगी.

साथ ही, यदि आप किसी नई जगह आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए सुबह 7:00 से 9:00 और शाम 5:15 से 6:15 के बीच करना बेहतर रहेगा.

कारोबारियों को किसी पार्टी से कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है, जिसे स्वीकार करने से पहले उन्हें ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा.

नौकरीपेशा और बेरोजगार व्यक्ति, हाथ में आए अवसर को न जाने दें.स्वास्थ्य में सुधार होने से आप राहत महसूस करेंगे.छात्रों को रात के बजाय ब्रह्म मुहूर्त में पढ़ाई या याद करने की कोशिश करनी चाहिए. सुबह की गई पढ़ाई लंबे समय तक दिमाग में रहती है.आप अपने प्रेमी और जीवनसाथी पर किसी बात को लेकर दबाव बना सकते हैं.खिलाड़ियों को गुरु से कुछ नया सीखने को मिलेगा, जो उनके भविष्य में नया मोड़ लाएगा.

परिवार के सदस्यों की बातों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है.

महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करने के बाद ही निर्णय लेना समझदारी होगी. परिवार के बुजुर्गों की सलाह आपके लिए उपयोगी रहेगी.जब किसी मित्र के साथ ड्राइव पर जा रहे हों, तो खुद ड्राइव करें.

आज का राशिफल, 30 जुलाई 2024:जानिये राशिफल के अनुसार आज कैसा रहेगा आप का दिन...?

आज का राशिफल 30 जुलाई 2024 : शुभ योग से आज वृषभ कन्या और कुंभ राशि को मिलेगा शुभ लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल

​मेष राशि वालों को भाई और पिता से लाभ मिलेगा

​मेष राशि वालों को भाई और पिता से लाभ मिलेगा

आज का दिन मेष राशि के लिए लाभदायक रह सकता है लेकिन जरूरी यह है कि आपको आज ऊर्जा और योजना को सही दिशा में लगाना होगा। उलझन में रहकर कोई भी निर्णय न लें। अपने विचारों को स्पष्ट रखें। वैसे आज आपको संतान की ओर से खुशी मिलेगी और संतान के भविष्य से संबंधित किसी समस्या का समाधान हो जाएा। आपको आज बड़े भाई और पिता से लाभ और सहयोग मिलेगा। आज आज अपने बजट को संतुलित रखने के लिए खर्च पर नियंत्रण रखने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष संतुलित रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी होने की आशंका है इसलिए वाणी पर कंट्रोल करें।

आज भाग्य 73% आपके पक्ष में रहेगा। शिव परिवार की पूजा करें और लाल चंदन से तिलक करें।

​वृषभ राशि के जातक त्रिग्रह योग से लाभ पाएंगे

वृषभ राशि में आज तीन ग्रहों का अनुपम संयोग बना है जो इनके लिए लाभप्रद रहेगा। आप आज समय पर सटीक निर्णय लेकर लाभ को अपने पक्ष में कर सकते हैं। जो जातक प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं उनके लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको आज व्यापार में लाभ मिलेगा, पूर्व अनुभव और परिश्रम का आपको फायदा मिल सकता है। आपको आज मामा और ननिहाल से भी फायदा हो सकता है। कोर्ट कचहरी में यदि कोई मामला चल रहा है तो उसमें आज राहत मिल सकती है। आज शाम के समय आपका सुखद बीतेगा, भाइयों से सहयोग और मार्गदर्शन प्राप्त होगा। रोजगार से जुड़ी कोई शुभ सूचना मिल सकती है।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। चंद्रदेव के मंत्र ओम सोम सोमाय नमः का जप लाभकारी रहेगा।

​मिथुन राशि के जातक आज उलझन में रहेंगे

आज मिथुन राशि से द्वादश भाव में हो रहा चंद्रमा का संचार इनको मानसिक बेचैनी देने वाला रहेगा। आज आपका मन किसी भी काम में नहीं लगेगा। आप होंगे कहीं और आपका मन होगा कहीं ऐसे में आज आपको आर्थिक मामलों में बहुत ही संयमित होकर चलना होगा। भाइयों से आपको आज सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार में अपेक्षित लाभ और सफलता नहीं मिलने से मन निराश हो सकता है। वैसे आज ससुराल पक्ष के संबंधियों से आपको सहयोग मिलेगा। वैवाहिक जीवन में जीवन साथी की सेहत को लेकर चिंता हो सकती है। शाम का समय बच्चों के साथ बिताने से सकारात्मक महसूस करेंगे।

आज भाग्य 71% आपके पक्ष में रहेगा। सुबह शाम हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभदायक रहेगा।

​कर्क राशि वालों को लाभ और सम्मान मिलेगा

आज आपकी राशि के स्वामी चंद्रमा आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में शुभ स्थिति का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में आपको आज भाग्य का लाभ मिलेगा और आप सफलता पाएंगे। जो लोग बीमार चल रहे हैं आज उनकी सेहत में भी सुधार होगा। आज आपकी संतान कुछ अच्छे कार्य करेगी जिससे आप प्रसन्न होंगे और गौरवान्वित महसूस करेंगे। आज आपका राजनीतिक क्षेत्र में प्रभाव बढेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको लाभ और सम्मान मिलेगा। नौकरी के लिए कर रहे प्रयास में आज आपको सफलता मिलेगी। आपको आज मनपसंद भोजन मिलने से भी खुशी होगी। साथ ही आज आपका वैवाहिक जीवन भी सुखद और आनंददायक रहेगा।

आज भाग्य 84% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान विष्णु की पूजा करें और ओम नमो नारायण मंत्र का जप करें।

​सिंह राशि वालों की बढ़ेगी कमाई

आज सिंह राशि में बुध 

विराजमान है और सिंह राशि के जातकों को व्यापार में लाभ मिलने वाला है। आपको आज नौकरी में भी अधिकारी वर्ग से सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा। पारिवारिक जीवन में आपसी सहयोग और तालमेल बना रहेगा। आप अपने पारिवारिक संबंधों को अच्छे तरीके से बनाए रखेंगे। धर्म कर्म के काम में आज आप रुचि लेंगे। यात्रा संबंधी योजना भी आज बन सकती है। जो लोग चिकित्सा और दवाइयों के कारोबार से जुड़े है आज उनकी अच्छी कमाई होगी। आपको आज विदेश से भी अच्छी खबर मिल सकती है।

आज भाग्य 82% आपके पक्ष में रहेगा। बजरंगबली की पूजा करें और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

​कन्या राशि वालों की धन दौलत में वृद्धि होगी

कन्या राशि के लिए आज सितारे बताते हैं कि आज का दिन आपके कामकाज और कारोबार के लिहाज से अच्छा रहेगा। आपकी राशि से आज भाग्य भाव में हो रहा चंद्रमा और मंगल का संयोग आपके धन दौलत में वृद्धि करने वाला रहेगा। आप आज कुछ नई योजना पर भी काम शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ दिलाएगा। जो लोग किसी कला और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आज उनके प्रभाव में वृद्धि होगी। आज इस राशि के छात्र भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लव लाइफ और फैमिली लाइफ में प्रेम बना रहेगा। वैसे आपके लिए सलाह है कि आज भावुकता पर कंट्रोल करें।

आज भाग्य 81% आपके पक्ष में रहेगा। शिव परिवार की पूजा करें।

​तुला राशि के लिए उन्नतिदायक रहेगा दिन

तुला राशि के लिए आज का दिन प्रगतिदायक रहेगा। आज आपको अचानक ही लाभ मिलेगा जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपको आज अच्छी खबर भी मिलेगी जिसका आप काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कार्यक्षेत्र में आज आपको नई जिम्मेदारी मिल सकती है और आपका प्रभाव बढ़ेगा जिसे देखकर विरोधी और शत्रु परेशान होंगे। आपको आज कुछ नई चीजों को जानने और समझने का भी मौका मिलेगा इसलिए संभावनाओं और अवसर पर ध्यान बनाए रखें। आपको आज सेहत के मामले में अपना ध्यान रखना चाहिए।

आज भाग्य 86% आपके पक्ष में रहेगा। लाल चंदन का तिलक लगाएं और हनुमानजी को बूंदी का प्रसाद अर्पित करें।

​वृश्चिक राशि वालों को कई स्रोत से लाभ मिलेगा

आज मंगलवार को वृश्चिक राशि के स्वामी गुरु और चंद्रमा के साथ मिलाकर लाभ का संयोग बना रहे हैं। आज वृश्चिक राशि के जातकों को अवसर पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको आज कई स्रोतों से लाभ मिल सकता है। आज आपको अपने निजी और कारोबारी मामलों में अधिक ऊर्जावान होकर कार्यों करने की जरूरत है क्योंकि सफलता आपकी राह देख रही है। लव लाइफ खुशनुमा रहेगी। पारिवारिक जीवन में जीवनसाथी का साथ सहयोग बना रहेगा। वैसे आपके लिए सलाह है कि कामयाबी से अहंकार को हावी न होने दैं। बाहरी खान पान से परहेज रखें।

आज भाग्य 88% आपके पक्ष में रहेगा। घी का दीप जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।

​धनु राशि के जातकों को वाद विवाद से बचना होगा

आज धनु राशि के लिए सितारे कहते हैं कि आपको आज नकारात्मक विचार और नकारात्मक सोच वाले लोगों से बचना चाहिए। आज आपका कोई मित्र आपके कारोबार में आपकी सहायता कर सकता है। नई डील फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बेहद फायदेमंद रहेगी। शाम के समय माता की सेहत में गिरावट आ सकती है, इसलिए उनका ध्यान रखना होगा। आज वाद-विवाद वाली स्थिति से आपको बचने की जरूरत है। ससुराल पक्ष के संबंधियों से कहासुनी हो सकती है। वैसे आज आपको लोन से संबंधित काम में सफलता मिलेगी। चाचा से मेलजोल बनाकर रखें फायदा होगा।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। भगवान शिव का शहद मिश्रित दूध से अभिषेक करें।

​मकर राशि के लिए सुखद रहेगा दिन

मकर राशि के सितारे कहते हैं कि आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको आज लव लाइफ में प्रेमी के साथ आनंददायक समय बिताने का मौका मिलेगा। संतान के संबंध में अच्छी खबर मिलेगी। जो लोग संतान के इच्छुक हैं उनको भी आज इस संबंध में खुशखबरी मिल सकती है। आपके सितारे कहते है कि आपका प्रदर्शन आज शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में कुछ नवीन तकनीक को आजमाकर आज लाभ पा सकते हैं। नौकरी में आज किसी अधिकारी के सहयोग से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। वैसे आपको आज वाणी में कोमलता बनाए रखने की जरूरत है। उतावलेपन से बचें।

आज भाग्य 83% आपके पक्ष में रहेगा। संकटनाशन गणेश स्तोत्र' का पाठ करें।

​कुंभ राशि वालों के पद प्रभाव में वृद्धि होगी

आज मंगलवार का दिन कुंभ राशि के लिए लाभकारी रहेग। नौकरी में आज आपका प्रभाव बढ़ेगा और आपको कुछ नया काम और जिम्मेदारी दी जा सकती है। आपके सितारे कहते हैं कि आज आपके शत्रु आपके बढते प्रभाव से शांत रहेंगे और कार्यक्षेत्र में आज आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा और जीवनसाथी को आप आज कोई उपहार दे सकते हैं। आपके लिए सलाह है कि आज आप कल्पना लोक से निकलकर वर्तमान में रहें तो यह आपके लिए अधिक फायदेमंद रहेगा।

आज भाग्य 85% आपके पक्ष में रहेगा। शिव परिवार की पूजा करें और शिव मंत्र का जप करें।

​मीन राशि के जातक सरकारी काम में सफलता पाएंगे

मीन राशि के सितारे बताते हैं कि आज आप अपनी बुद्धि कुशलता से कार्यक्षेत्र की हर समस्या का समाधान निकालने में सफल रहेंगे। आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है तो उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा संबंधों में खटास आ सकती है। आज आपको राजनीतिक और सरकारी क्षेत्र के काम में सफलता मिलेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति से आपको सहयोग भी मिलेगा। संतान से संबंधित किसी समस्या का समाधान भी आज हो जाएगा। कारोबार व्यापार में आज आपको लाभ मिलेगा और काम के सिलसिले में आप यात्रा पर भी जा सकते हैं।

आज भाग्य 79% आपके पक्ष में रहेगा। हनुमानजी को बूंदी का प्रसाद अर्पित करें इससे साढ़ेसाती के प्रभाव में भी कमी आएगी।

आज का पंचांग- 30 जुलाई 2024:जानिये पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रह योग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष दशमी- जुलाई 29 05:56 PM- जुलाई 30 04:45 PM

नक्षत्र

कृत्तिका- जुलाई 29 10:55 AM- जुलाई 30 10:23 AM

योग

वृद्धि- जुलाई 29 05:55 PM- जुलाई 30 03:55 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:00 AM

सूर्यास्त- 7:06 PM

चन्द्रोदय- 01:23 ए एम, जुलाई 31

चन्द्रास्त- 03:05 पी एम

अशुभ काल

राहू- 03:50 पी एम से 05:32 पी एम

यम गण्ड- 09:04 ए एम से 10:46 ए एम

कुलिक- 12:27 पी एम से 02:09 पी एम

दुर्मुहूर्त- 08:24 ए एम से 09:18 ए एम, 11:25 पी एम से 12:07 ए एम, जुलाई 31

वर्ज्यम्- 02:16 ए एम, जुलाई 31 से 03:51 ए एम, जुलाई 31

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:00 पी एम से 12:54 पी एम

अमृत काल- 08:02 ए एम से 09:36 ए एम

ब्रह्म मुहूर्त- 04:18 ए एम से 05:00 ए एम

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- 05:42 ए एम से 10:23 ए एम