उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने डीएम को रखा प्रस्ताव नगर क्षेत्र को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाए जाने की कार्य योजना बनाई जाए
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया,पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि लालसराय में बनने बाली पार्किंग के निर्माण का टैंडर हो गया है।
इसी हफ्ते कार्य प्रारंभ हो गया है, व्यापारियों द्वारा बताया गया कि शहर में घुमना व पल्ला में वेडिंग जोन चिन्हित है जिलाधिकारी द्वारा वहाँ पर सुबिधाओं को विकसित कर जगह आवंटित करने के लिये ई0ओ0 को निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा रेलवे रोड पर दोनों तरफ नाली के स्टीमेट को रिवाइज कर पालिका बोर्ड से पास करा जिलास्तरीय कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिये व ई0ओ0,अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0 डी0,नगर मजिस्ट्रेट रेलवे रोड पर मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया,नगर पालिका को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर कुत्तो को पालने बालो को लाइसेंस प्रदान करे व जागरूक करे, आवारा कुत्तों का नियमानुसार कार्यवाही कर बधियाकरण करे, व्यापारियों द्वारा मंडी में लाइसेंस के नवीकरण में आ रही समस्याओ को उठाया गया।
मंडी समिति के सभापति नगर मजिस्ट्रेट को नियमानुसार नवीनीकरण करने के लिये निर्देशित किया गया, व्यापारियों द्वारा चौक फीडर, लकूला फीडर, आई0टी0आई0 फीडर पर बिजली कटौती व बार- बार ट्रिपिंग की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट व एस0डी0एम0 सदर को विजलीघर पर जाकर लॉग बुक के निरीक्षण करने व समस्याओं के समाधान कराने के लिये निर्देशित किया गया,नगर पालिका को बंदरो के आतंक से मुक्ति के लिये कार्ययोजना बनाने व अभियान चलाकर बंदरो को पकड़ने के के लिये निर्देशित किया गया, विगत 03 बर्षो में नगर क्षेत्र में लगे वाटर कूलरों को जाँच कर सही कराने के लिये निर्देश दिये गये, व्यापारियों को जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराने के लिये सी0एम0एस0 को निर्देशित किया गया।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Aug 01 2024, 19:18