संभल महिलाओं ने पीएम आवास योजना में अपात्रों का चयन को लेकर सौंपा ज्ञापन
संभल। नगर पंचायत सिरसी की महिलाओं ने एसडीएम कार्यालय संभल पहुंचकर अपात्रों का चयन को लेकर ज्ञापन सोपा जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाते हुए बताया है कि नगर पंचायत सिरसी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लगभग 1400 नाम की सूची का सर्वे किया जा रहा है नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 की सभासद तबस्सुम के पति मोहम्मद अजीम तथा लेखपाल के बीच सांठगांठ से सर्वे का काम किया जा रहा है।
सभासद पति मोहम्मद अजीम वर्ष 2017 से ही डूडा के अधिकारियों से सांठगांठ कर के पात्रों को लाभ पहुंचाने का काम करता रहा है मोहम्मद अजीम अपने आवासीय परिसर में इंग्लिश मीडियम स्कूल के कार्यालय से फॉर्म भरने का काम इसमें पत्रों को अपात्र तथा अपात्रों को पात्र फर्जी तरीके से बनाने का खेल चला रहा है अजीब ने वार्ड नंबर 12 में अपने पुश्तैनी पक्के मकान पर भी अपनी पत्नी तबस्सुम का नाम नई सूची में दर्ज कर दिया है।
मोहम्मद अजीम ने वार्ड नंबर 4 में पीएम आवास नगर पंचायत की वाल्मीकि महिला कर्मचारी के नाम से भी आवास बनवा रखा है इस समय उसके कार्यालय पर लैपटॉप पर कंप्यूटर आदि की सुविधा है जहां आवास योजना के लाभार्थियों का जमावड़ा लगा रहता है अगर किसी सक्षम अधिकारी से अचानक छापा मार कार्रवाई की जाए तो एक बड़े घोटाले से पर्दा उठ सकता है इस अवसर पर चंचल सैनी कयामुद्दीन फरत अब्बास आदिलका आदि उपस्थित रहे।
Aug 01 2024, 18:24