आशाओं के मानदेय कटौती पर जताई नाराजगी ,डीएम ने ली स्वास्थ्य समिति की बैठक
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में समिति के समक्ष अनुमोदन के लिए 11 प्रस्ताव पेश किये गये।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया कि जैम पोर्टल से क्रय की जा रही सामिग्री गुडवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप हो,व कोई भी खरीद मार्किट रेट से अधिक न हो,जननी सुरक्षा योजना में लाभार्थियों के जून माह में 670 के सापेक्ष 559 का भुगतान किया गया, जिलाधिकारी द्वारा एक सप्ताह में सभी औपचारिकता पूर्ण कर भुगतान के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा जनपद में आशाओ के मानदेय के भुगतान में हो रही कटौती पर घोर आपत्ति व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिस सी एच सी पी एच सी से मरीजों को ज्यादा रैफर किया जा रहा है वहाँ के एम ओ आई सी की जिम्मेदारी तय की जाये, गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन में नवाबगंज ब्लॉक की स्थिति खराब पाई गई, संस्थागत प्रसव में शमसाबाद सी एच सी की स्थिति खराब पाई गई ,उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, व संवंधित अधिकारी व डॉक्टर मौजूद रहे।
Jul 31 2024, 19:17