/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png
डीएम ने तहसीलदार को दिए निर्देश
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में अपने चैंबर के बाहर जनसुनवाई की गई व शिकायत लेकर आये हुये बलियम पुत्र रघुवर दयाल नि0 ग्राम शेखपुर रुस्तमपुर,परगना भोजपुर तहसील सदर की समस्या के तुरंत समाधान के लिये तहसीलदार सदर को निर्देशित किया l
उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने डीएम को रखा प्रस्ताव नगर क्षेत्र को बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाए जाने की कार्य योजना बनाई जाए
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन किया गया,पिछली बैठक में लिये गये निर्णयों के अनुपालन की समीक्षा की गई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने बताया कि लालसराय में बनने बाली पार्किंग के निर्माण का टैंडर हो गया है।
इसी हफ्ते कार्य प्रारंभ हो गया है, व्यापारियों द्वारा बताया गया कि शहर में घुमना व पल्ला में वेडिंग जोन चिन्हित है जिलाधिकारी द्वारा वहाँ पर सुबिधाओं को विकसित कर जगह आवंटित करने के लिये ई0ओ0 को निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा रेलवे रोड पर दोनों तरफ नाली के स्टीमेट को रिवाइज कर पालिका बोर्ड से पास करा जिलास्तरीय कमेटी के सामने प्रस्तुत करने के निर्देश दिये व ई0ओ0,अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0 डी0,नगर मजिस्ट्रेट रेलवे रोड पर मौके पर जाकर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया,नगर पालिका को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर कुत्तो को पालने बालो को लाइसेंस प्रदान करे व जागरूक करे, आवारा कुत्तों का नियमानुसार कार्यवाही कर बधियाकरण करे, व्यापारियों द्वारा मंडी में लाइसेंस के नवीकरण में आ रही समस्याओ को उठाया गया।
मंडी समिति के सभापति नगर मजिस्ट्रेट को नियमानुसार नवीनीकरण करने के लिये निर्देशित किया गया, व्यापारियों द्वारा चौक फीडर, लकूला फीडर, आई0टी0आई0 फीडर पर बिजली कटौती व बार- बार ट्रिपिंग की समस्याओं से अवगत कराया गया, जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट व एस0डी0एम0 सदर को विजलीघर पर जाकर लॉग बुक के निरीक्षण करने व समस्याओं के समाधान कराने के लिये निर्देशित किया गया,नगर पालिका को बंदरो के आतंक से मुक्ति के लिये कार्ययोजना बनाने व अभियान चलाकर बंदरो को पकड़ने के के लिये निर्देशित किया गया, विगत 03 बर्षो में नगर क्षेत्र में लगे वाटर कूलरों को जाँच कर सही कराने के लिये निर्देश दिये गये, व्यापारियों को जिला अस्पताल में प्राथमिकता के आधार पर इलाज उपलब्ध कराने के लिये सी0एम0एस0 को निर्देशित किया गया।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर को उजाड़ दिया अब नहीं ले रहा कोई सुध
फरुर्खाबाद । व्यापारियों की हितों की रक्षा के लिए आगे आए लोक अधिकार मंच अध्यक्ष डॉ अरविंद गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों और जिला प्रशासन की मीटिंग में मजबूती से व्यापारियों के हितों को रखने की बात कही है ।
फेडरेशन आॅफ आल इंडिया व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री हैं डॉ अरविंद गुप्ता ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व अंधाधुंध तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शहर के बड़े हिस्से को उजाड़ दिया गया । रेलवे रोड और कादरी गेट पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर गरजा, मॉडल रोड बनना तो दूर नाला तक नहीं बनवाया गया ।
पिछले 2 साल में शहर के व्यापारियों का रोजगार पूरी तरीके से ठप हो गया है, सड़के टूटी पड़ी है । उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर अतिक्रमण अभियान चलाने की तैयारी है, शहर का व्यापारी अब इसे नहीं झेल पाएगा । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कोई भी अभियान चलाने से पहले सभी दुकानों का एक साथ कमर्शियल नक्शा पास कराया जाए ।
अगर इंटीग्रेटेड टाउनशिप के हिसाब से शहर का विकास करना है तो पुराने बसे शहर की गालियां में बुलडोजर चलाना जायज नहीं है । यह शहर सैकड़ो वर्ष पुराना है जब यहां की गालियां और मोहल्ले आजादी से पहले के बने है, तब यहां पर कोई डेवलेपमेंट अथॉरिटी नहीं थी । इसलिए फरुर्खाबाद का अगर सच में विकास करना है तो नए टाउनशिप को विकसित किया जाए और पुराने शहर का संरक्षण किया जाए ।
उन्होंने कहा कि फरुर्खाबाद के संरक्षण के मुद्दे पर सभी व्यापारिक संगठन भी उनके साथ हैं । कादरी गेट और रेलवे रोड पर व्यापारियों से हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया जिसमें सैकड़ो व्यापारियों ने हस्ताक्षर किए हैं । व्यापारियों के हितों और उनके व्यापार की रक्षा के लिए वह सदैव तत्पर रहे ।
डीएम एसपी ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण,बंदियों की सुनीं समस्याएं
फरुर्खाबाद । सेंट्रल जेल की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के बारे में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से पूछताछ की,उन्होंने बंदियों से समस्याओं के सम्बन्ध में भोजन, पानी, गर्मी के मौसम में पंखों की जानकारी ली ।
वाटर कूलर से ठण्डे पानी एवं किसी के द्वारा उत्पीड़न किये जाने मुलाकात और उपचार से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की । सेंट्रल जेल में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू मिली। बंदियों से पूछताछ के दौरान सेंट्रल जेल के किसी भी बन्दी ने कोई शिकायत नहीं की है ।
निरीक्षण के दौरान सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बीमार बंदियों का समय पर उपचार कराने में कोई लापरवाही न बरती जाए। सेंट्रल जेल में निरूद्ध वृद्ध बंदियों पर विशेष निगरानी रखने और उनका नियमित परीक्षण कराने के निर्देश दिए ।
दो बाइकों की आमने सामने भिडंत होने से युवक घायल
अमृतपुर फरुर्खाबाद। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बदनपुर के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गए ,जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भावपुर चौरासी निवासी कन्हैया पुत्र जयप्रकाश मिश्रा उम्र 20 वर्ष जो अपने पिता के साथ भावपुर से बदनपुर जा रहे थे वही सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
जिसमें बाइक सवार कन्हैया घायल हो गया और दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर फरार हो गया। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई।राहगीरों द्वारा एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची और को राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां घायल का उपचार जारी है।
कोविड के 113 कर्मचारियों की सेवाएं समाप्त, सी एम ओ दफ्तर पर काटा हंगामा, डीएम से की मुलाकात
फरुर्खाबाद । कोविड के 113 कर्मचारियों की सेवाए समाप्त होने पर कर्मचारियों ने सोमवार को सीएमओ कार्यालय पहुचकर हंगामा किया । बाद में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला अधिकारी डॉक्टर वीके सिंह को ज्ञापन दिया है । कोविड कर्मचारियों ने सीएमओ के ज्ञापन न लेने पर नारेबाजी कर हंगामा काटा ।
113 कर्मचारियों की सेवाए समाप्त हो गई हैं । कर्मचारियों ने लगाया आरोप सीएमओ ने मिलने से इनकार किया है । सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया इन कर्मचारियों को कोरोना के समय 6 माह के लिए रखा गया था । भारत सरकार ने कोविड महामारी को समाप्त कर दिया है इस बजह से इन कर्मचारियों की सेवा भी समाप्त हो गई हैं ।
जनपद भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कॉविड-19 के दौरान आउटसोर्सिंग कर्मचारियो को लगाया गया था । अब इन कर्मचारियों को निकालने की मुहिम शुरू की गई है इससे उत्तेजित आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी डॉक्टर वीके सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया और उन्हें मुख्य चिकित्सकारी से मिलकर बात करने की बात कही ये कर्मचारी ने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने कार्यालय के बाहर नोटिस बोर्ड चस्पा कर दिया है । नोटिस बोर्ड में उल्लेख किया गया है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवाएं 31 जुलाई के बाद समाप्त हो जाएंगी ।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन सौंपा है । कोरोना काल में प्रदेश में कोविड महामारी के दौरान कोविड काल महानिदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभी जिलों में कोविड कर्मियों की तैनाती विभिन्न पदों पर की गई थी जो प्रक्रिया से चयनित है जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर बिना अपने जीवन की परवाह किए बिना भूखे प्यासे रहकर पूर्ण मन से मरीजों की सैंपलिंग जांच उपचार तथा परिवार के सभी अन्य सदस्यों में भी संक्रमण का प्रकोप रहा है वैश्विक महामारी के दौरान कार्यरत आउट सोर्सिंग कोविड कर्मचारियों को उस समय मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री द्वारा प्रोत्साहित किया गया था ।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश द्वारा जारी वर्तमान में माह जुलाई 2024 में सेवा विस्तार अंतिम बार 31 जुलाई 2024 को सेवा विस्तार की सूचना से सभी कर्मचारी का मनोबल टूट रहा है हम अल्प वेतन भोगी आवश्यक सोर्सिंग कर्मचारियों के परिवार किस तरह अपने परिवार का गुजारा कर रहे थे जो इस सूचना कि हम लोगों को निकाला जा रहा है के साथ अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं, आने वाले संगठनों को दृष्टि समायोजीत कर लिया जाए जिससे हमारा परिवार अपनी जीवन को चला सकें आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से मांग की है । इस मौके पर अशोक जयदेव सीता राजीव कुमार कुमारी पिंकी सुरेश कुमार राम नरेश निधि आरती अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।
चचेरे भाई की मौत की खबर सुनते ही बहन ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमृतपुर फर्रुखाबाद। दिल्ली से दो माह पूर्व घर आये युवक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी 22 वर्षीय जयवीर पुत्र रामकृष्ण दिल्ली में नौकरी करता था l वह बीते दो माह पूर्व ही अपने गांव आया था l बीती रात वह कमरे में सोने चला गयाl काफी रात तक वह मोबाइल चलाता रहा।
सुबह जब परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला lआशंका के चलते दरवाजा तोड़कर देखा तो जयवीर का शव पंखे के कुंडे में फांसी पर झूल रहा थाl परिजनों ने शव नीचे उतारा l मृतक की माँ कुसमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया l मृतक के पिता रामकृष्ण नें बताया कि उनके चार पुत्र थे, जिसमें मृतक तीसरे नंबर का था l युवक के फांसी लगाने की अफवाह मोहल्ले से लेकर पूरे गांव में फैल गई। इसी चर्चा को लेकर उसकी सगे चाचा बृजेश की 18 वर्षीय बेटी देवकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जयवीर को मृत देखा तो वह वापस अपने घर के कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई।
देवकी की मौत और साथ में उसके ताऊ के लड़के की मौत लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई। दोनों का एक साथ फांसी पर लटकना और मौत को गले लगा लेना संदेह पैदा करने लगता हैं लेकिन गांव मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच भाई _बहन का इतना गहरा रिश्ता था। कि मृतिका देवकी के कोई भाई बहन नहीं था।ब्रजेश की पत्नी मृतिका देवकी को जन्म देने के तीसरे दी खत्म हो गई थी। जो भी था वह अपने ताऊ के लड़को और लड़कियों को भाई बहन माना करती थी।जिसके चलते देवकी ने फांसी लगा ली।
थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया कि पुलिस को मामले की कोई सूचना नहीं दी गयी l पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची और जांच कार्य में जुट गई। थाना पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने जांच पड़ताल के साथ नमूने भी इकट्ठे किए। थाना पुलिस ने भाई बहन के शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।
पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरे को लूटी गई चैन सहित किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद l शातिर लुटेरों ने पुलिस चौकी कादरी गेट के निकट लूट की घटना को अंजाम दिया था l कादरीगेट निवासी श्रीकृष्ण अपनी पत्नी के साथ 5 जुलाई को गंगा स्नान कर घर जा रहे थे ।
तभी कादरी गेट चौकी के निकट लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था lघटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे फरार हो गए थे l सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी टीम ने पीयूष निवासी इंदरगढ़ कन्नौज को गिरफ्तार किया हैं l
आरोपी के कब्जे से लूटी गई चैन बरामद हुई है, लुटेरे पीयूष पर लूट, गैंगस्टर समेंत 19 मुकदमे दर्ज हैं l लुटेरे का साथी पिंटू निवासी महरुपुर राबी जो फ़रार हैं पुलिस उसकी तलाश कर रही थी l
भाकियू बलराज के प्रदेश अध्यक्ष ने फीता काटकर कार्यालय का किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन बलराज के जिला स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन होना सुनिश्चित हुआ था l इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने सोमवार को फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया l
उद्घाटन के बाद प्रेस वार्ता की जिसमें जनपद में हो रही घूसखोरी को लेकर चेतावनी दी और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र को लेकर कई बार ज्ञापन देने के बाद भी प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो भी बाढ़ इलाके हैं सरकार को प्रशासन को पहले से ही उनको व्यवस्था करनी चाहिए थी गंगा नदी के समीप जो भी गांव में उनके लिए रहने खाने की अलग व्यवस्था सरकार द्वारा मुहैया करनी चाहिए लेकिन सरकार की तरफ से कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है l
बिजली विभाग द्वारा निरंतर कटौती की जा रही है इसको लेकर कई बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है l प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह ने चेतावनी दी है यदि जल्द से जल्द भ्रष्टाचारियों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो भारतीय किसान यूनियन बलराज एक बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी कार्यालय के समझ देने की चेतावनी की है ,जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अवधेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ एडवोकेट अरुण यादव ,प्रदेश अध्यक्ष सौरव यादव,जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह चौधरी,मंडल प्रभारी कुलदीप सिंह, जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह , जिला महासचिव श्यामवीर,जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह, पवन, महिला मोर्चा सोनी शुक्ला , अनिता कनौजिया,शिल्पी दीक्षित,स्नेहलताअग्निहोत्री जिला उपाध्यक्ष हिमांशु यादव, भूरे, सर्वेश यादव, जिला महामंत्री डा प्रदीप सिंह,धीरेश ,पंकज,नूर अहमद,उज्ज्वल,अमित,मुकेश आदि लोग मौजूद रहे l
Jul 31 2024, 15:31