स्कूली वाहनों की चेकिंग का चला अभियान
संभल पुलिस अधीक्षक जनपद संभल महोदय के दिशा निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा ए.एम. वर्ड स्कूल चन्दौसी सिल्वर स्टोन स्कूल चन्दौसी और ओ.पी.जी. एम. स्कूल चन्दौसी के स्कूली वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया ।
जिसमे 35 स्कूली वाहनों को चेक किया गया स्कूली वाहनों में अग्नि सम्यक यंत्र , प्राथमिक उपचार किट और स्कूली वाहनों की फिटनेस वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस चैक किये गए। तथा सभी स्कूली वाहन चालकों को बताया गया कि एक वाहन में अधिक बच्चे ना बैठाये और बच्चों को उनके घर के नजदीक उतारे बच्चों को अकेले सड़क पार ना करने दें। इसी क्रम में बहजोई में नाबालिक द्वारा वाहन चलाने पर भी कार्यवाही की गई।यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 64 वहनों के चालान एम. वी. एक्ट के अंतर्गत किये गए।
किसी वाहन चालकों से अपील की गई कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने को ना दें ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के बाद ही व्यक्ति वाहन चलाएं तथा दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट धारण करें ,वाहन चालक वाहन चलाते समय मोबाइल फोन एवं ईयर फोन का प्रयोग ना करें स्पीड एंड स्टंट ड्राइविंग ना करें निर्धारित गति में अपने वाहन चलाएं अपने वाहनों को रोड पर ना खड़ा करें। सभी वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें।
Jul 30 2024, 20:37