डीएम एसपी ने सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण,बंदियों की सुनीं समस्याएं
फरुर्खाबाद । सेंट्रल जेल की बैरकों में निरूद्व बंदियो (पुरूष व महिला) से उनकी समस्याओं के बारे में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने संयुक्त रूप से पूछताछ की,उन्होंने बंदियों से समस्याओं के सम्बन्ध में भोजन, पानी, गर्मी के मौसम में पंखों की जानकारी ली ।
वाटर कूलर से ठण्डे पानी एवं किसी के द्वारा उत्पीड़न किये जाने मुलाकात और उपचार से सम्बन्धित समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की । सेंट्रल जेल में साफ सफाई व्यवस्था सुचारू मिली। बंदियों से पूछताछ के दौरान सेंट्रल जेल के किसी भी बन्दी ने कोई शिकायत नहीं की है ।
निरीक्षण के दौरान सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही साथ अस्पताल निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि बीमार बंदियों का समय पर उपचार कराने में कोई लापरवाही न बरती जाए। सेंट्रल जेल में निरूद्ध वृद्ध बंदियों पर विशेष निगरानी रखने और उनका नियमित परीक्षण कराने के निर्देश दिए ।
Jul 30 2024, 19:06