संभल में दबंग व भूमियों का कहर, पीड़ित को मरवाने की दे डाली 50000 की सुपारी
संभल में दबंग व भूमियों का कहर पीड़ित को मरवाने की दे डाली ₹50000 की सुपारी दबंग को नहीं है पुलिस का डर सुपारी किलर की ऑडियो हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल।
आपको बता दे की संम्भल के थाना धनारी क्षेत्र के ग्राम दिनोरा सीताराम कुशवाहा का गांव के ही कुछ लोगों द्वारा जमीनी विवाद चल रहा है जो की हेकड़ी के बल पर जमीन को जबरदस्ती जोतना चाह रहे है जबकि उक्त लोक प्रार्थी को जान से मारने की 50000 की सुपारी देने की बात ऑडियो में वायरल हो रही है।
जिसकी शिकायत पूर्व में पीड़ित थाना धनारी में कर चुका है अब फिर पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत की तो थाना धनारी पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी फिर भी नहीं हुई कोई भी कार्यवाही पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक बहजोई संभल को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित ने बताया गांव के ही पन्नालाल पुत्र सुम्मेरी दानवीर पुत्र अमर सिंह पुरानी रंजिश को मानते हुए पीड़ित को मरवाने मरवाने के लिए पन्ना लाल दानवीर ने ₹50000 की सुपारी दे रखी है जिसकी ऑडियो वायरल हो चुकी है जिसमें सूत्रो के मुताबिक कहा जा रहा है कि₹30000 पहुंच चुका है बाकी ₹20000 काम होने के बाद दिया जाएगा इसकी कॉल रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद है पीड़ित को संदेह है कि दबंग व
भूमाफिया पीड़ित के साथ कभी भी अनहोनी घटना घटित कर सकते लगातार झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी पीड़ित को मिल रही है ।
उक्त लोगों ने पूर्व में पीड़ित के साथ कई घटनाओं को अनजाम दे चुके हैं जैसे पक्की ईटों की बनी झोपड़ी में आग लगाना फसल को ट्रैक्टर द्वारा पलट देना या आम के तथा यूकेलिप्टस के पेड़ों को उखाड़ फेंक देना या फिर महिलाओं को साथ लेकर पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करना और फिर इतना ही नहीं कानून को उल्लंघन करते हुए आधे खेत को जोत कर बाजरे की फसल को बो गया यह तो दबंगों की आम बात है पीड़ित के द्वारा ऑडियो वायरल में बताया गया है कि सूत्रों के तथा पीड़ित द्वारा ऑडियो में सुपारी के बारे में क्या बात चल रही है।
Jul 30 2024, 18:30