राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात
जनपद संभल को मिली राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं ने की सरकार की घोषणा की प्रशंसा।
जनपद के युवाओं को जल्द ही राजकीय डिजिटल लाइब्रेरी का तोहफा मिलेगा। शासन ने 68 लाख रुपये की लागत से डिजिटल लाइब्रेरी बनाने की मंजूरी दी है।
शासन ने संभल में डिजिटल लाइब्रेरी बनाने के प्रस्ताव पर मुहर लगाने के बाद 68 लाख रुपये का बजट मंजूर कर दिया है। शासन से पत्र आने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भूमि तलाशने का काम शुरू कर दिया है। लाइब्रेरी बनने के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। एक हजार वर्ग मीटर में बनने वाली लाइब्रेरी के भवन में बड़ा हाॅल, बरामदा, दो कमरे होंगे।
वहीं भवन के बाहर साइकिल स्टैंड और लॉन होगा। इसमें एक बार में 100 छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर अध्ययन कर सकेंगे। लाइब्रेरी में मिलने वाली सुविधाएं
निशुल्क होंगी।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैसिया ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के माध्यम से पूरे प्रदेश की शिक्षा का कायाकल्प हो रहा है इस अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा जनपद संभल को डिजिटल लाइब्रेरी की सौगात दी गई है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन छात्र -छात्राओं को घर परिवार में अनुकूल माहौल नहीं मिल पा रहा है ।
वह यहां आकर पड़े और अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।
वही इस विषय में बात करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं छात्र अनुभव शर्मा ने बताया कि जनपद में कोई लाइब्रेरी नहीं थी इस लाइब्रेरी के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को यहां पर आकर बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करने की सुविधा मिलेगी।
वहीं पीसीएस की तैयारी करने वाली ममता रानी ने कहा कि सरकार का यह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है और इस डिजिटल लाइब्रेरी से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं युवाओं को काफी मदद मिलेगी।
Jul 30 2024, 16:47