संभल महबूब अली, कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा में 20 ताइक्वांडो के बच्चों ने किया प्रतिभाग
संभल। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी में रविवार को जिला स्तरीय कलर बैल्ट प्रमोशन परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के 20 बच्चों ने परीक्षा दी । ये परीक्षा येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट व रेड बेल्ट के लिए कराई गई ।
परीक्षा का आयोजन जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अंतर्गत किया गया। जिसमे मरयम आयशा असमा अतिया कशिश वानिया अफ़फान हसन अब्दुल हादी जियान मुव्विज दायान माज मूसब सुमामा साकिब उमैर हसन हुसैन आदि शामिल रहे। फ्लाइंग जोन इंटरनेशनल एकेडमी के हेड कोच मोहम्मद ताजवर ने बताया की कई महीने मेहनत करने के बाद खिलाड़ी का कलर बैल्ट टेस्ट होता है ।
आठ कलर बैल्ट पाने के बाद खिलाड़ी को ब्लैक बेल्ट एग्जाम देना होता है । इस परीक्षा में सभी खिलाड़ियों की पूमसे सेल्फ डिफेंस किक्स पंच व फिजिकल फिटनेस का टेस्ट लिया जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद फहीम तथा कोच मोहम्मद फरमान और कोच मोहम्मद फरदीन खान हेड कोच मोहम्मद ताजवर के साथ मोजूद रहे ।
Jul 30 2024, 09:07