चचेरे भाई की मौत की खबर सुनते ही बहन ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
अमृतपुर फर्रुखाबाद। दिल्ली से दो माह पूर्व घर आये युवक ने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली l परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को नहीं दी l थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी 22 वर्षीय जयवीर पुत्र रामकृष्ण दिल्ली में नौकरी करता था l वह बीते दो माह पूर्व ही अपने गांव आया था l बीती रात वह कमरे में सोने चला गयाl काफी रात तक वह मोबाइल चलाता रहा।
सुबह जब परिजनों ने उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला lआशंका के चलते दरवाजा तोड़कर देखा तो जयवीर का शव पंखे के कुंडे में फांसी पर झूल रहा थाl परिजनों ने शव नीचे उतारा l मृतक की माँ कुसमा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया l मृतक के पिता रामकृष्ण नें बताया कि उनके चार पुत्र थे, जिसमें मृतक तीसरे नंबर का था l युवक के फांसी लगाने की अफवाह मोहल्ले से लेकर पूरे गांव में फैल गई। इसी चर्चा को लेकर उसकी सगे चाचा बृजेश की 18 वर्षीय बेटी देवकी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जयवीर को मृत देखा तो वह वापस अपने घर के कमरे में गई और फांसी के फंदे पर झूल गई।
देवकी की मौत और साथ में उसके ताऊ के लड़के की मौत लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई। दोनों का एक साथ फांसी पर लटकना और मौत को गले लगा लेना संदेह पैदा करने लगता हैं लेकिन गांव मोहल्ले के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच भाई _बहन का इतना गहरा रिश्ता था। कि मृतिका देवकी के कोई भाई बहन नहीं था।ब्रजेश की पत्नी मृतिका देवकी को जन्म देने के तीसरे दी खत्म हो गई थी। जो भी था वह अपने ताऊ के लड़को और लड़कियों को भाई बहन माना करती थी।जिसके चलते देवकी ने फांसी लगा ली।
थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी ने बताया कि पुलिस को मामले की कोई सूचना नहीं दी गयी l पुलिस अपने सूत्रों के आधार पर घटनास्थल पर पहुंची और जांच कार्य में जुट गई। थाना पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने जांच पड़ताल के साथ नमूने भी इकट्ठे किए। थाना पुलिस ने भाई बहन के शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस जांच पड़ताल करने में जुट गई।
Jul 29 2024, 17:58