*53 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभाग की खेलकूद प्रतियोगिताए संपन्न*
फर्रुखाबाद- केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी.फतेहगढ़ में दो दिवसीय ‘53 वीं केन्द्रीय विद्यालय संगठन संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता (बालक वर्ग) की संपन्न हुई। इन दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुक्केबाज़ी (बॉक्सिंग) एवं निशानेबाज़ी (शूटिंग) से संबंधित प्रतियोगिताएँ हुईं, जिनमें अंडर-14, अंडर-17 तथा अंडर-19 आयुवर्ग के अंतर्गत बालकों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग के 10 केन्द्रीय विद्यालयों (के.वि.,आर.आर.सी.,फतेहगढ़, के.वि.,ए.एफ.एस.,मेमौरा,लखनऊ, के.वि.,ए.एम.सी.,लखनऊ(प्रथम पाली), के.वि.,ए.एम.सी.,लखनऊ (द्वितीय पाली), के.वि.,फैज़ाबाद कैंट, के.वि.,गोमतीनगर(प्रथम पाली), के.वि.क्रमांक-3,चकेरी,कानपुर, के.वि.,ओ.ई.एफ.,कानपुर, के.वि.,उन्नाव तथा के.वि.,जे.एल.ए.(बरेली) से अपने अनुरक्षकों के साथ आए हुए कुल 72 प्रतिभागियों ने संबंधित विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में प्रात: नौ बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि व स्थल प्राचार्य वी. अरोरा ने समस्त प्रतिभागियों, अनुरक्षकों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। प्राचार्य द्वारा आयोजन के शुभारंभ की औपचारिक घोषणा के बाद प्रतियोगिताएँ विधिवत् आरंभ हो गईं। शूटिंग से संबंधित प्रतियोगिता 10 मीटर एयर पिस्टल (अंडर-14 आयु वर्ग) में के.वि.,जे.एल.ए., बरेली के आदित्य सिंह, 10 मीटर पीप साईट एयर राइफल (अंडर-17 आयु वर्ग) में के.वि.,गोमतीनगर, लखनऊ (प्रथम पाली) के रानेंद्र आदित्य परिहार, 10 मीटर एयर पिस्टल (अंडर-17 आयु वर्ग) में के.वि.,फैज़ाबाद कैंट के अखिलेश अत्रिश तथा 10 मीटर ओपन साईट एयर राइफल (अंडर-19 आयु वर्ग) में के.वि.,आर.आर.सी., फतेहगढ़ के दीपक सिंह ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन बॉक्सिंग की शेष प्रतियोगिताएँ संपन्न हुईं। आयु वर्ग एवं भार वर्ग के अनुसार विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित किया गया| अंडर-14 आयु वर्ग के अंतर्गत 28-30 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय,आर.आर.सी., फतेहगढ़ के रूपम सिंह, 30-32 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, ए.एम.सी., लखनऊ (प्रथम पाली) के अंश, 32-34 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी., फतेहगढ़ के हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार अंडर-17 आयु वर्ग के अंतर्गत 42-46 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, क्रमांक-3, चकेरी के आदित्य दिवाकर, 42-48 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, क्रमांक-3, चकेरी के ही शौर्य यादव, 48-50 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी., फतेहगढ़ के शिवम राजपूत, 50-52 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी., फतेहगढ़ के विशेष दीक्षित तथा 54-57 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी., फतेहगढ़ के देव कटियार प्रथम स्थान पर रहे। अंडर-19 आयु वर्ग में 60-64 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, फैजाबाद कैंट के संस्कार कुमार तथा 69-75 भार वर्ग में केन्द्रीय विद्यालय, ए.एम.सी., लखनऊ (प्रथम पाली) रोमित कुमार ने प्रथम स्थान अर्जित किया।
समस्त प्रतियोगिताएँ खेल विशेषज्ञ तरुण तिवारी एवं एम.एन. मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में आयोजित की गईं। निर्णायक मंडल के सदस्य सूबेदार सुखदेव सिंह, वी एच एम श्याम सिंह, हवलदार जितेश, नायक प्रदीप एवं आरक्षी अजय ने समस्त प्रतिभागियों के प्रदर्शन का निष्पक्ष आकलन किया। द्वितीय सत्र में समापन समारोह आयोजित किया गया l प्राचार्य वी.अरोरा ने विजेताओं को पदक व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान प्राचार्य ने समस्त प्रतिभागियों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए विजेताओं को आगामी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
चयनित प्रतिभागी आगामी केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में लखनऊ संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। संगीता अग्रवाल (स्नातकोत्तर शिक्षिका, केन्द्रीय विद्यालय, आर.आर.सी., फतेहगढ़) ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राज कुमार सिंह, दुष्यंत सिंह आदि उपस्थित रहे| उप प्राचार्य बीरम पाल सिंह की देख रेख में दो दिवसीय आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
Jul 29 2024, 17:05