संभल कल के जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए जरूरी है देशभक्ति की भावना का विकास हो : डॉ दुर्गा टंडन
कारगिल विजय दिवस की 25 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में खतियान मोहल्ला स्थित लाला लाजपत राय प्राथमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद के तत्वाधान में पोस्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसकी थीम मेरी माटी मेरा देश 'रखी गई। बच्चों ने बहुत ही उत्साह से देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत चित्र बनाएं । प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया सभी बच्चों को कॉपियां और पेंसिल बांटी गई ।
शाखा सचिव डॉ दुर्गा टंडन ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में हर साल कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. इस साल देश इस विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस तरह क्या आयोजन करने का उद्देश्य देश भक्ति की भावना को जागृत करना है देशभक्ति का मतलब है अपनी मातृभूमि के प्रति प्यार और सम्मान। बच्चों में यह भावना पैदा करने से वे कल के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। वित्त सचिव डीसी गुप्ता ने बच्चों को सुंदर चित्र बनाने पर आशीर्वाद प्रदान किया और स्वर्णिम भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में डीसी गुप्ता अभिषेक कुमार गुप्ता डॉ दुर्गा टंडन रेखा रस्तोगी सोनी रस्तोगी सरोज शर्मा आयुषी आराधना मानवी आदि भारत विकास परिषद के सदस्य एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Jul 26 2024, 16:44